Vacancy for the post of content writer in PhysicsWallah, opportunity for freshers, job location Noida | प्राइवेट नौकरी: PhysicsWallah में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर वैकेंसी, फ्रेशर्स के लिए मौका, जॉब लोकेशन नोएडा


  • Hindi News
  • Career
  • Vacancy For The Post Of Content Writer In PhysicsWallah, Opportunity For Freshers, Job Location Noida
5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

एडटेक प्लेटफॉर्म, PhysicsWallah (PW) ने कंटेंट राइटर की पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। यह वैकेंसी मार्केटिंग डिपार्टमेंट में है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स को मार्केटिंग टीम के साथ सहयोग करके क्रिएटिव कॉन्सेप्ट और मैसेजिंग स्ट्रैटजी डेवलप करनी होगी।

रोल और रिस्पॉन्सिबिलिटी :

  • वेबसाइट, ब्लॉग, ईमेल न्यूजलेटर, सोशल मीडिया पोस्ट, एडवर्टाइजिंग कंटेंट, ब्रांड क्रिएटिव, व्हाट्सएप मैसेजेस और पुश नोटिफिकेशन जैसे विभिन्न मार्केटिंग कंटेंट के लिए क्लियर, छोटी और इंपैक्टफुल कॉपी लिखना।
  • क्रिएटिव कॉन्सेप्ट और मैसेजिंग स्ट्रैटजी डेवलप करने के लिए मार्केटिंग टीम के साथ सहयोग करना, ताकि कंपनी की ब्रांड स्टोरी और प्रमुख सेलिंग पॉइंट को कम्युनिकेट किया जा सके।
  • इंडस्ट्री के ट्रेंड्स, कॉम्पिटिटर ऑफरिंग और टार्गेट ऑडियंस की जरूरतों पर डीप रिसर्च करना।
  • ब्रांडिंग कंटेंट को बनाना होगा।

एक्सपीरियंस :

  • इस पोस्ट के लिए फ्रेशर्स और एक्सपीरियंस्ड दोनों प्रकार के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं।

इन्हें दी जाएगी प्राथमिकता :

  • प्रिंट मीडिया में कंटेंट राइटिंग में एक्सपीरियंस्ड या एडटेक नॉलेज के साथ एडवर्टाइजिंग एजेंसी में काम करने का अनुभव रखने वाले कैंडिडेट्स को प्राथमिकता दी जाएगी।

वैकेंसी की संख्या :

  • इस पोस्ट के लिए वैकेंसी की कुल संख्या 2 है।

सैलरी स्ट्रक्चर :

  • अलग-अलग सेक्‍टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट एम्बीशन बॉक्स (AmbitionBox) के मुताबिक, PW में कंटेंट राइटर की सैलरी 1.2 लाख रुपए से 5.20 लाख रुपए है।

जॉब लोकेशन :

  • इस पोस्ट की जॉब लोकेशन नोएडा, उत्तर प्रदेश है।

अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक :

  • आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अप्लाई कर सकते हैं।

Apply Now

कंपनी के बारे में :

  • PhysicsWallah Private Limited (आमतौर पर Physics Wallah या PW के नाम से जाना जाता है) एक इंडियन मल्टीनेशनल एजुकेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी है। यह भारत का टॉप ऑनलाइन एड-टेक प्लेटफॉर्म है। इसका हेडक्वार्टर नोएडा, उत्तर प्रदेश में है। इसकी शुरुआत अलख पांडे और प्रतीक माहेश्वरी ने साल 2020 में की थी। ये $1.1 बिलियन के वैल्यूएशन पर $100 मिलियन जुटाने के बाद जून 2022 में एक यूनिकॉर्न कंपनी बन गई है।

खबरें और भी हैं…



Source link

(Visited 6 times, 1 visits today)

About The Author

You Might Be Interested In

Leave a Reply