Vacancy for Territory Sales Manager in IDFC First Bank, Opportunity for Graduates, Job Location Delhi | प्राइवेट नौकरी: IDFC First Bank में टेरिटरी सेल्स मैनेजर की वैकेंसी, ग्रेजुएट्स के लिए मौका, जॉब लोकेशन दिल्ली
- Hindi News
- Career
- Vacancy For Territory Sales Manager In IDFC First Bank, Opportunity For Graduates, Job Location Delhi
3 दिन पहले
- कॉपी लिंक
IDFC First Bank ने टेरिटरी सेल्स मैनेजर के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट को तय किए गए एरिया में बिजनेस पोर्टफोलियो तैयार करने की जिम्मेदारी होगी। यह पोस्ट होम लोन डिपार्टमेंट में है। कंपनी को यंग बैंकिंग प्रफेशनल्स की तलाश है।
रोल और रिस्पॉन्सिबिलिटी :
- मार्केट से चैनलों की सोर्सिंग और मैनेजिंग करना, ताकि उनसे बिजनेस बनाया जा सके।
- डिलिंगक्वन्सी और रिजेक्शन को कम करके मार्केट से क्वालिटी पोर्टफोलियो सुनिश्चित करना।
- रिटेल एसेट्स, प्रोडक्ट्स, ऑपरेशन्स और करेंट मार्केट ट्रेंड्स का एक्टेंसिव नॉलेज और अंडरस्टैंडिंग होनी चाहिए।
- बदलते मार्केट ट्रेंड्स को आइडेंटिफाई करना और बिजनेस बनाने के लिए चैनल डेवलपमेंट और हाई क्वालिटी वाली कस्टमर सर्विस प्रोवाइड करना।
- ऑपरेशनल एफिशिएंसी और हाई क्वालिटी कस्टमर सर्विस को बढ़ावा देने के लिए रिटेल बैंकिंग बिजनेस में प्रॉसेस और पॉलिसी में सुधार की सिफारिश करना।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- इस पोस्ट पर अप्लाय करने के लिए कैंडिडेट को किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना चाहिए।
एक्सपीरियंस :
- कैंडिडेट के पास 2 से 5 सालों का एक्सपीरियंस होना चाहिए।
सैलरी स्ट्रक्चर :
- अलग-अलग सेक्टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट एम्बीशन बॉक्स (AmbitionBox) के मुताबिक, IDFC First Bank में टेरिटरी सेल्स मैनेजर की सालाना एवरेज सैलरी 7.8 लाख रुपए तक हो सकती है।
जॉब लोकेशन :
- इस पोस्ट की जॉब लोकेशन कैंटोमेंट एरिया, दिल्ली है।
अप्लाय करने का डायरेक्ट लिंक :
- आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस पोस्ट के लिए अप्लाय कर सकते हैं।
कंपनी के बारे में :
- IDFC फर्स्ट बैंक (पूर्व में IDFC बैंक) एक प्राइवेट सेक्टर का बैंक है। यह 18 दिसंबर, 2018 को इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फाइनेंस कंपनी और कैपिटल फर्स्ट, एक इंडियन नॉन-बैंक फाइनेंसिअल इंस्टीट्यूशन के विलय से बना। इसका हेडक्वार्टर मुंबई में है। यह सेविंग अकाउंट पर मंथली इंटरेस्ट क्रेडिट और इसके अलावा डायनमिक और कम एनुअल परसेंटेज रेट के साथ लाइफ टाइम फ्री क्रेडिट कार्ड को ऑफर करने वाला पहला यूनिवर्सल बैंक है।
खबरें और भी हैं…
(Visited 2 times, 1 visits today)