Vacancy for Package Consultant in IBM, Graduates can apply, Job Location Gurugram | प्राइवेट नौकरी: IBM में पैकेज कंसल्टेंट की​​​​​​​ वैकेंसी, B.Tech और B.E. से ग्रेजुएट करें अप्लाय, जॉब लोकेशन गुरुग्राम


  • Hindi News
  • Career
  • Vacancy For Package Consultant In IBM, Graduates Can Apply, Job Location Gurugram
19 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

IBM इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने पैकेज कंसल्टेंट की पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट के ऊपर स्टेक होल्डर्स और एचआर के बीच कंसल्टेंसी की जिम्मेदारी होगी। इसकी जॉब लोकेशन गुरुग्राम है।

रोल और रिस्पॉन्सिबिलिटी :

  • स्ट्रैटेजिक, बिजनेस प्रोसेस और बिजनेस की जरूरतों को समझने के लिए एचआर में स्टेक होल्डर्स के साथ रिलेशनशिप डेवलप करना।
  • AGILE / Scrum / Devops से अच्छी तरह वाकिफ होना चाहिए।
  • बिजनेस की जरूरतों को पूरा करने के लिए टेक्निकल सॉल्यूशन बनाना।
  • फायनेंस बिजनेस यूजर्स को बेस्ट प्रैक्टिस अपनाने में हेल्प करना।
  • बेस्ट कम्यूनिकेशन स्किल्स।
  • Oracle ई-बिजनेस सुइट में यूजर्स की इन्फोर्मेशन रिक्वार्मेंट्स को पूरा करना।
  • बिजनेस और फंक्शनल प्रोसेस का टेस्ट करने के लिए प्लानिंग करना।
  • टेस्ट स्क्रिप्ट मैनेज करना, जो Oracle R12 फाइनेंशियल एप्लिकेशन का सपोर्ट करती है।
  • घर से काम करने की अनुमति नहीं।

एजुकेशन क्वालिफिकेशन :
कैंडिडेट को B.Tech/B.E. in Computers में पास होना चाहिए।​​​​​​​

एक्सपीरियंस :
कैंडिडेट के पास संबंधित फील्ड में 5 से 8 साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए।

जरूरी स्किल्स :

  • Oracle Cloud Applications पर काम करने का 5 साल का एक्सपीरियंस।
  • cloud/fusion पर 2-3 प्रोजेक्ट्स का एक्सपीरियंस।
  • 12.2.9, Oracle R12. 2.9 और fusion release 13 का नॉलेज।
  • पी2पी मॉड्यूल iproc/PO/AP/FA/ebiz Tax/India localization/GL पर काम करना।
  • advantageSub ledger Accounting (SLA) पर काम करना।

सैलरी स्ट्रक्चर :
अलग-अलग सेक्‍टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट ग्लासडोर (GLASSDOOR) के मुताबिक, IBM में पैकेज कंसल्टेंट की सलाना सैलरी 6 लाख रुपए से 14 लाख रुपए तक हो सकती है।​​​​​​​

जॉब लोकेशन :
इस पोस्ट की जॉब लोकेशन गुरुग्राम (हरियाणा) है।

ऐसे करें अप्लाय :
कैंडिडेट IBM की ऑफिशियल वेबसाइट careers.ibm.com पर जाकर अप्लाय कर सकते है।

कंपनी के बारे में :
IBM एक अमेरिकी मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी है। इसका मुख्यालय न्यूयॉर्क में स्थित है। ये कंपनी 170 से भी ज्यादा देशों में काम करती है। इस कंपनी की शुरुआत 1911 में कम्प्यूटिंग-टैबुलैटिंग-रिकॉर्डिंग कंपनी के नाम से हुई थी, जिसे 1924 में बदल कर इंटरनेशनल बिजनेस मशीन (IBM) कर दिया गया था।

खबरें और भी हैं…



Source link

(Visited 3 times, 1 visits today)

About The Author

You Might Be Interested In

Leave a Reply