Vacancy for officer in Food Safety and Standards Authority of India, age limit 45 years, salary up to 1 lakh 77 thousand | सरकारी नौकरी: FSSAI में असिस्टेंट डायरेक्टर सहित अन्य पदों पर निकली भर्ती, एज लिमिट 45 साल, सैलरी 1 लाख 77 हजार


  • Hindi News
  • Career
  • Vacancy For Officer In Food Safety And Standards Authority Of India, Age Limit 45 Years, Salary Up To 1 Lakh 77 Thousand
12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) ने ग्रुप ए और बी पदों के लिए वैकेंसी निकाली हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट fssai.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करने की आखिरी तारीख 29 जुलाई तय की गई है।

वैकेंसी डिटेल्स :

  • असिस्टेंट डायरेक्टर : 5 पद
  • एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर : 6 पद
  • कुल पदों की संख्या : 11

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

असिस्टेंट डायरेक्टर :

  • किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री।
  • एडमिनिस्ट्रेटिव, फाइनेंस, ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट डिपार्टमेंट्स में काम करने का 6 साल का एक्सपीरियंस।

एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर :

  • ग्रेजुएशन की डिग्री।
  • तीन साल का वर्क एक्सपीरियंस।

सैलरी :

  • असिस्टेंट डायरेक्टर :

(पे लेवल -10) 56,100 से लेकर 1,77,500 रुपए प्रतिमाह।

  • एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर :

(पे लेवल-8) 47,600 से लेकर 1,51,100 रुपए प्रतिमाह।

आयु सीमा :

21 – 45 साल

सिलेक्शन प्रोसेस :

इंटरव्यू बेसिस पर।

ऑफलाइन आवेदन का पता :

असिस्टेंट डायरेक्टर, एफएसएसआई हेडक्वार्टर

थर्ड फ्लोर, एफडीए भवन

कोटला रोड़, नई दिल्ली

ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

ऑनलाइन आवेदन लिंक

खबरें और भी हैं…



Source link

(Visited 2 times, 1 visits today)

About The Author

You Might Be Interested In

Leave a Reply