Vacancy for many posts of Educators in Adda247, Freshers can apply, Job Location Gurugram | प्राइवेट नौकरी: Adda247 में एजुकेटर्स के कई पदों पर वैकेंसी, फ्रेशर्स करें अप्लाय, जॉब लोकेशन गुरुग्राम


  • Hindi News
  • Career
  • Vacancy For Many Posts Of Educators In Adda247, Freshers Can Apply, Job Location Gurugram
2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

भारत के सबसे बड़े ई-लर्निंग पोर्टल में से एक Adda247 ने कई सब्जेक्ट के एजुकेटर्स के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। कंपनी को CUET/CUET PG/CLAT/NEET हिंदी मीडियम के लिए एजुकेटर्स की तलाश है। इस पोस्ट की जॉब लोकेशन गुरुग्राम है।

सब्जेक्ट्स :

  • बायोलॉजी CUET
  • इंग्लिश एंड क्रिटिकल रीजनिंग CLAT
  • लीगल रीजनिंग CLAT
  • क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड एंड लॉजिकल रीजनिंग CLAT/CUET
  • फिजिक्स NEET (हिंदी मीडियम)
  • हिस्ट्री CUET PG
  • जियोग्राफी CUET
  • कंप्युटर साइंस CUET/CUET PG
  • मैथमेटिक्स CUET

सिलेक्शन प्रॉसेस :

  • रिटन टेस्ट
  • डेमो
  • इंटरव्यू

एजुकेशल क्वालिफिकेशन :

  • इस पोस्ट पर अप्लाय करने के लिए कैंडिडेट को ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए।

एक्सपीरियंस :

  • इसके लिए फ्रेशर्स से लेकर 2 साल एक्सपीरियंस्ड कैंडिडेट अप्लाय कर सकते हैं।

सैलरी स्ट्रक्चर :

  • अलग-अलग सेक्‍टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट Glassdoor के मुताबिक, Adda247 में फैकल्टी की सालाना एवरेज सैलरी 6 लाख रुपए तक हो सकती है।

जरूरी स्किल्स :

  • कैंडिडेट को बाईलिंगुअल होना चाहिए।
  • अच्छी यूट्यूब प्रजेंस होनी चाहिए।
  • ऑनलाइन टीचिंग का एक्सपीरियंस होना चाहिए।
  • लेटेस्ट सिलेबस पैटर्न से फेमिलियर होना चाहिए।
  • पॉवर पॉइंट और एक्सेल का नॉलेज होना चाहिए।

जॉब लोकेशन :

  • इस पोस्ट की जॉब लोकेशन गुरुग्राम, हरियाणा है।

ऐसे करें अप्लाय :

  • कैंडिडेट नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस पोस्ट के लिए अप्लाय कर सकते हैं।

Apply Now

कंपनी के बारे में :

  • Adda247 भारत का सबसे बड़ा वर्नाक्युलर लर्निंग प्लेटफॉर्म है। यह गूगल, वेस्टब्रिज कैपिटल और इन्फोएज जैसे प्रमुख निवेशकों से बैक्ड है। यह 12 से अधिक भारतीय भाषाओं में सरकारी नौकरी परीक्षाओं जैसे- UPSC, IIT JEE, NEET और TET आदि परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन कोर्स प्रदान करता है। साल 2016 में अनिल नागर और सौरभ बंसल ने इसकी शुरुआत की थी।

खबरें और भी हैं…



Source link

(Visited 1 times, 1 visits today)

About The Author

You Might Be Interested In

Leave a Reply