Vacancy for graduates in IDBI Bank, IIT Bombay has become the best educational institute in the country in QS World Ranking | जॉब & एजुकेशन बुलेटिन: IDBI बैंक में ग्रेजुएट्स के लिए वैकेंसी; QS वर्ल्‍ड रैंकिंग में IIT बॉम्‍बे बना देश का बेस्‍ट एजुकेशनल इंस्टीट्यूट


  • Hindi News
  • Career
  • Vacancy For Graduates In IDBI Bank, IIT Bombay Has Become The Best Educational Institute In The Country In QS World Ranking
3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्कार, आज टॉप स्टोरी में बात NEET UG 2024 के रिजल्ट और JoSSA की काउंसलिंग की करेंगे। करेंट अफेयर्स में बताएंगे QS वर्ल्ड रैंकिंग 2025 के बारे में। टॉप जॉब्स में जानकारी IDBI बैंक और IGCAR में निकली वैकेंसीज की।

करेंट अफेयर्स

1. ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरुआत
5 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरुआत की। इसके तहत पीएम मोदी ने दिल्ली के बुद्ध जयंती पार्क में पीपल का पौधा भी लगाया। विश्व पर्यावरण दिवस हर साल 5 को जून को दुनियाभर में मनाया जाता है। इस साल पर्यावरण दिवस की थीम ‘भूमि बहाली, मरुस्थलीकरण और सूखे से बचाव’ है।

पौधारोपण के दौरान पीएम मोदी के साथ केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव (बाएं) और दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (दाएं) मौजूद रहे।

2. QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025
5 जून को दुनियाभर की यूनिवर्सिटीज की रैंकिंग करने वाली संस्था क्वाक्वेरेली साइमंड्स (QS) ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 जारी की। इसमें IIT बॉम्बे और IIT दिल्ली को वर्ल्ड की टॉप 150 यूनिवर्सिटीज में शामिल किया गया है। IIT दिल्ली को देश में दूसरी पोजिशन और IIT बेंगलुरु को तीसरा स्थान मिला। इस लिस्ट में IIT खड़गपुर को चौथी पोजिशन मिली है। IIT मद्रास को इंडियन यूनिवर्सिटी रैंकिंग में 5वां स्थान मिला।

IIT बॉम्बे को भारत की यूनिवर्सिटीज में टॉप और वर्ल्ड रैंक में 118वीं पोजिशन मिली।

3. नवीन पटनायक ने CM पद से इस्तीफा दिया
5 जून को ओडिशा में बीजू जनता दल (BJD) अध्यक्ष नवीन पटनायक ने CM पद से इस्तीफा दे दिया। वे पिछले 24 साल से राज्य के मुख्यमंत्री थे। 4 जून को ओडिशा में विधानसभा चुनाव के नतीजे आए। इसमें बीजेपी को 147 में से 78, तो BJD को 51 सीटें मिलीं। राज्य में बीजेपी पहली बार पूर्ण बहुमत से अकेले सरकार बनाएगी। ओडिशा में BJD साल 2000 से अब तक लगातार सत्ता में रही है।

नवीन पटनायक ने भुवनेश्वर में राजभवन जाकर राज्यपाल रघुवर दास को अपना इस्तीफा सौंपा।

4. यूनिवर्सल AI यूनिवर्सिटी ने रुबिका के साथ समझौता किया
5 जून को भारत की पहली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) यूनिवर्सिटी ने दुनिया के टॉप फ्रांसीसी डिजाइन स्कूल रुबिका के साथ समझौता किया। यूनिवर्सल AI यूनिवर्सिटी ने महाराष्ट्र के कर्जत में स्कूल शुरू करने के लिए यह समझौता किया है। स्टूडेंट्स को चार साल का बैचलर ऑफ डिजाइन (B.DES) और पांच साल का मास्टर ऑफ डिजाइन (M.DES) कोर्स करने का मिलेगा।

यूनिवर्सल AI यूनिवर्सिटी के चांसलर प्रोफेसर तरुणदीप आनंद (मध्य) ने रुबिका के साथ समझौता किया।

दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप जॉब्स

1. IDBI बैंक में 160 पदों पर निकली भर्ती, ग्रेजुए‌ट्स को मौका
IDBI बैंक में एग्जीक्यूटिव के 160 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए एग्जाम के बेसिस पर सिलेक्शन होगा। इस एग्जाम का आयोजन 2 जुलाई 2024 को ऑनलाइन मोड में किया जाएगा।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री।

आयु सीमा :

20 से 25 साल के बीच।

2. इंदिरा गांधी सेंटर फॉर एटॉमिक रिसर्च में निकली भर्ती
इंदिरा गांधी सेंटर फॉर एटॉमिक रिसर्च (IGCAR) में विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से IGCAR की ऑफिशियल वेबसाइट igcar.gov.in पर जाकर अप्लाई सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • साइंटिफिक ऑफिसर : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की डिग्री, 1 वर्ष का अनुभव।
  • नर्स : एचएससी/12वीं,नर्सिंग और मिडवाइफरी में डिप्लोमा, बीएससी (नर्सिंग) या नर्सिंग ‘A’ सर्टिफिकेट के साथ 3 वर्ष का अनुभव।
  • फार्मासिस्ट : एचएससी (10+2) + फार्मेसी में 2 वर्ष का डिप्लोमा + फार्मेसी में 3 महीने की ट्रेनिंग ली हो।
  • साइंटिफिक असिस्टेंट : बीएससी (रेडियोग्राफी) में न्यूनतम 60% अंकों के साथ या बीएससी 1 वर्ष के डिप्लोमा के साथ।
  • तकनीशियन : बीएससी + लैब तकनीशियन में 1 वर्ष का डिप्लोमा 50% अंकों के साथ।

आयु सीमा :

25 वर्ष से लेकर 50 वर्ष के बीच।

सरकारी नौकरियों से जुड़ी ऐसी ही और जानकारी के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप स्टोरी

1. NTA ने बताया NEET में कैसे मिले 719 और 718 नंबर
NTA ने 4 जून को NEET 2024 एग्‍जाम का रिजल्‍ट जारी किया, जिसमें कुछ स्‍टूडेंट्स को 720 में से 719 और 718 मार्क्‍स मिले, जिस पर सवाल उठने लगे। ऐसा इसलिए क्योंकि NEET का पूरा पेपर MCQ बेस्ड है। इसमें 180 सवालों के कुल 720 मार्क्‍स होते हैं। हर सवाल 4 मार्क्स का होता है और 1 नंबर की नेगेटिव मार्किंग होती है। ऐसे में अगर स्‍टूडेंट 1 सवाल भी छोड़ दे तो उसे 716 नंबर मिलने चाहिए, या 1 सवाल गलत कर दे तो 715 नंबर मिलने चाहिए।
अब 719 और 718 मार्क्स मिलने पर NTA ने सफाई दी है। NTA ने कहा कि एग्जाम देते हुए जिन कैंडिडेट्स का किसी वजह से टाइम वेस्ट हुआ था, नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूला लगाकर उन्हें ग्रेस मार्क्स दिए गए थे। बता दें कि इस साल पहली बार 67 स्‍टूडेंट्स ने NEET परीक्षा में परफेक्‍ट स्‍कोर के साथ टॉप किया है।

2. JoSSA ने काउंसलिंग की डेट्स अनाउंस की

जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी यानी JoSAA ने IITs और NITs एडमिशन के लिए काउंसलिंग डेट्स अनाउंस कर दी हैं। कैंडिडेट्स 10 जून से काउंसलिंग के लिए रजिस्टर कर सकते हैं और काउंसलिंग फीस भर सकते हैं। JEE एड्वांस का रिजल्ट 9 जून को जारी हो रहा है, जो कैंडिडेट्स एग्जाम क्वालिफाई करेंगे, वो काउंसलिंग के जरिए IIT और NIT में एडमिशन ले सकेंगे।

ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…



Source link

(Visited 7 times, 1 visits today)

About The Author

You Might Be Interested In

Leave a Reply