Vacancy for Educators in PhysicsWallah, will have to teach Commerce stream, 2 years experience required, job location Noida | प्राइवेट नौकरी: PhysicsWallah में एजुकेटर्स की वैकेंसी, कॉमर्स स्ट्रीम को पढ़ाना होगा, 2 साल एक्सपीरियंस जरूरी, जॉब लोकेशन नोएडा
- Hindi News
- Career
- Vacancy For Educators In PhysicsWallah, Will Have To Teach Commerce Stream, 2 Years Experience Required, Job Location Noida
3 दिन पहले
- कॉपी लिंक
एडटेक कंपनी, PhysicsWallah ने कॉमर्स एजुकेटर की पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। यह वैकेंसी कई सब्जेक्ट्स के एजुकेटर्स के लिए है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट को 11वीं और 12वीं क्लास के लिए CBSE पाठ्यक्रम के हिसाब से कंप्रेहेंसिव प्लान को डेवलप करना।
सब्जेक्ट :
- बिजनेस स्टडीज
- इकोनॉमिक्स
- इंग्लिश
- अकाउंटेंसी
- कॉर्पोरेट अकाउंटिंग एंड फाइनेंशियल मैनेजमेंट
रोल और रिस्पॉन्सिबिलिटी
- अकाउंट्स/बिजनेस स्टडीज/इकोनॉमिक्स/इंग्लिश में कक्षा 11वीं और 12वीं के लिए CBSE पाठ्यक्रम के अनुरूप कंप्रेहेंसिव प्लान को डेवलप करना और डिलिवर करना।
- एक्टिव स्टूडेंट पार्टिसिपेशन और क्रिटिकल थिंकिंग के लिए एक एंगेजिंग लर्निंग इंवायरमेंट तैयार करना।
- स्टूडेंट्स के लर्निंग के आउटकम को बेहतर करने के लिए तमाम तरह की स्ट्रेटजी, रिसोर्सेस और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- अकाउंट्स, बिजनेस स्टडीज, इकोनॉमिक्स, इंग्लिश में से किसी भी एक सब्जेक्ट में मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए।
- Ph.D. वाले कैंडिडेट को प्राथमिकता दी जाएगी।
एक्सपीरियंस :
- 11वीं और 12वीं क्लास के लेवल पर कम से कम 2 साल पढ़ाने का अनुभव होना चाहिए। CBSE एफिलिएटेड स्कूल को प्राथमिकता दी जाएगी।
जरूरी स्किल्स :
- कैंडिडेट की CBSE पाठ्यक्रम, एसेसमेंट पैटर्न और पेडगाजिकल अप्रोच की गहरी समझ होनी चाहिए।
- जटिल कॉन्सेप्ट्स को आसान तरीके से समझाने आना चाहिए।
- सब्जेक्ट का अच्छा कॉन्सेप्चुअल नॉलेज होना चाहिए।
- कॉमन गूगल टूल्स की बेसिक फंक्शनैलिटी की समझ होनी चाहिए।
- अच्छा ग्रामेटिकल नॉलेज होना चाहिए।
जॉब लोकेशन :
- इस पोस्ट की जॉब लोकेशन नोएडा, उत्तर प्रदेश है। हालांकि, हाईब्रिड मोड पर भी काम कर सकते हैं।
कैसे करें अप्लाय :
- कैंडिडेट नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करने इस पोस्ट पर अप्लाय कर सकते हैं।
कंपनी के बारे में :
- Physics Wallah Private Limited (आमतौर पर Physics Wallah या PW के नाम से जाना जाता है) एक इंडियन मल्टीनेशनल एजुकेशनल टेक्नेलॉजी कंपनी है। इसका हेडक्वाटर नोएडा, उत्तर प्रदेश में है। इसकी स्थापना अलख पांडे और प्रतीक माहेश्वरी ने साल 2020 में की थी। यह $1.1 बिलियन के मूल्यांकन पर $100 मिलियन जुटाने के बाद जून 2022 में एक यूनिकॉर्न कंपनी बन गई है।
खबरें और भी हैं…
(Visited 6 times, 1 visits today)