Vacancy for Assistant Manager in Flipkart, Graduates can apply, Training will be provided, Job Location Gurugram | प्राइवेट नौकरी: Flipkart में असिस्टेंट मैनेजर की वैकेंसी, ग्रेजुएट करें अप्लाय, ट्रेनिंग प्रोवाइड करना होगा, जॉब लोकेशन गुरुग्राम


  • Hindi News
  • Career
  • Vacancy For Assistant Manager In Flipkart, Graduates Can Apply, Training Will Be Provided, Job Location Gurugram
4 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

ई-कॉमर्स कंपनी, Flipkart ने असिस्टेंट मैनेजर के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट के ऊपर एंड टू एंड ट्रेनिंग, जिसमें नई हायरिंग की ट्रेनिंग शामिल है, OJT मैनेजमेंट, परफॉरमेंस मैनेजमेंट आदि की जिम्मेदारी होगी।

रोल और रिस्पॉन्सिबिलिटी :

  • पार्टनर लोकेशन पर कस्टमर एक्सपीरियंस को बेहतर करना।
  • ट्रेनिंग प्रॉसेस को मॉनिटर और गवर्न करना।
  • कस्टमर्स के हिसाब से ट्रेनिंग प्लान बनाना।
  • ट्रेनर और ट्रेनिंग प्रॉसेस को ऑडिट करना।
  • हायरिंग, न्यू हायरिंग ट्रेनिंग आउटपुट की क्वालिटी के रिस्पॉन्सिबल।
  • हायरिंग, आईडी क्रिएशन, ट्रेनिंग और ऑन-फ्लोर परफॉरमेंस में पार्टनर्स के लोकेशन पर सुपरविजन बनाए रखना।
  • 0 से 30 कंसल्टेंट पर काम करना और सुनिश्चित करना कि 0 से 30 टार्गेट पूरे हों।
  • प्रशिक्षण मेट्रिक्स (डैशबोर्ड, रिपोर्ट, EWS, RAG एनालिसिस) को ड्राइव करना।
  • इन्फ्रा, ट्रेनिंग क्यूरिकुलम, ट्रेनिंग रूम, ट्रेनर का रेगुलर ऑडिट करना।
  • मैनेजमेंट एससेमेंट में एफिसिएंट नॉलेज होना चाहिए।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • इस पोस्ट पर अप्लाय करने वाले कैंडिडेट को ग्रेजुएट होना चाहिए।
  • कैंडिडेट ट्रेनर और फैसिलिटेशन स्किल्स में सर्टिफाइड होना चाहिए।

एक्सपीरियंस :

  • 3 से 5 सालों का वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए।
  • इसके अलावा, असिस्टेंट मैनेजर ट्रेनिंग में 1.5 से 2 सालों का एक्सपीरियंस होना चाहिए।

जरूरी स्किल्स :

  • कैंडिडेट को मल्टिपर प्रॉसेस में 2 से 5 ट्रेनर्स की एक टीम को मैनेज किया होना चाहिए।
  • ऑपरेशनल मेट्रिक्स की समझ होनी चाहिए।
  • एक्सीलेंट रिटन और वर्बल कम्युनिकेशन स्किल्स होनी चाहिए।
  • एमएस वर्ड, पावर प्वाइंट, एक्सेल, ईमेल, गूगल डॉक और ड्राइव में स्किल्ड होना चाहिए।
  • रिजल्ट के लिए फोकस्ड और गो-गेटर एटिट्यूड होना चहिए।
  • ट्रेनिंग के दृष्टिकोण से पार्टनर ट्रेनर और पार्टनर लीडरशिप टीम्स के साथ जरूरी बातचीत करने में सक्षम होना चाहिए।

सैलरी स्ट्रक्चर :

  • अलग-अलग सेक्‍टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट एम्बीशन बॉक्स (AmbitionBox) के मुताबिक, Flipkart में असिस्टेंट मैनेजर की सालाना सैलरी 5.9 लाख रुपए से 22.4 लाख रुपए से तक हो सकती है।

जॉब लोकेशन :

  • इस पोस्ट की जॉब लोकेशन गुरुग्राम, हरियाणा है।

अप्लाय करने का डायरेक्ट लिंक :

  • आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस पोस्ट के लिए अप्लाय कर सकते हैं।

Apply Now

कंपनी के बारे में :

  • Flipkart भारत में स्थित एक ई-कॉमर्स कम्पनी है, जिसका मुख्यालय बंगलौर में है। इसकी शुरुआत 2007 में सचिन बंसल और बिनी बंसल ने एक ऑनलाइन स्टोर के रूप में की थी, जिसमें मूल रूप से पुस्तकें बेची जाती थी। बाद में इसमें अन्य कई तरह के वस्तुओं को बेचा जाने लगा। 2018 में अमेरीकी कंपनी वॉलमार्ट ने फ्लिपकार्ट की 77 फीसदी हिस्सेदारी ₹1.07 लाख करोड़ में खरीद कर इसका अधिग्रहण किया।

खबरें और भी हैं…



Source link

(Visited 11 times, 1 visits today)

About The Author

You Might Be Interested In

Leave a Reply