Vacancy for Academic Mentor in Testbook, Deep understanding of UPSC exam is necessary, Job location Noida | प्राइवेट नौकरी: Testbook में एकेडमिक मेंटॉर की वैकेंसी, UPSC एग्जाम का डीप नॉलेज जरूरी, जॉब लोकेशन नोएडा


  • Hindi News
  • Career
  • Vacancy For Academic Mentor In Testbook, Deep Understanding Of UPSC Exam Is Necessary, Job Location Noida
15 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

एडटेक कंपनी, Testbook ने एकेडमिक मेंटॉर के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। कंपनी को UPSC एस्पिरेंट्स के लिए मेंटॉर की तलाश है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स को एग्जाम प्रिपरेशन स्ट्रैटजी, स्टडी प्लान्स और गोल सेट करने में गाइडेंस देना होगा ताकि एस्पिरेंट्स एग्जाम क्वालिफाई कर सके।

रोल और रिस्पॉन्सिबिलिटी :

  • UPSC कैंडिडेट्स को वन-टू-वन मेंटरशिप देनी होगी।
  • UPSC एग्जाम पैटर्न, सिलेबस और करेंट अफेयर्स का डीप नॉलेज होना चाहिए।
  • इंडिविजुअल एस्पिरेंट्स की ताकत और कमजोरियों का आकलन करना और उसमें सुधार करने के लिए मेंटरशिप प्रोवाइड करना।
  • एस्पिरेंट्स को अपना बेस्ट हासिल करने के लिए प्रेरित करना और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाना।
  • अपने मेंटरिंग तरीकों को रिलेवेंट और इफेक्टिव बनाए रखने के लिए बदलते UPSC एग्जाम ट्रेंड्स से अपडेटेड रहना।
  • सपोर्टिव लर्निंग इन्वायरमेंट को बढ़ावा देने, बेस्ट प्रैक्टिसेस को शेयर करने और प्रोग्राम को सक्सेस करने में योगदान देने के लिए अन्य दूसरे मेंटर, एजुकेटर्स और सपोर्टिंग स्टाफ के साथ मिलकर काम करना।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • कैंडिडेट्स के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

एक्सपीरियंस :

  • कम से कम 3 बार UPSC प्रीलिम्स, 2 बार मेन्स, या 1 इंटरव्यू में शामिल होना अनिवार्य है।

जरूरी स्किल्स :

  • मेंटर या मेंटरशिप की भूमिकाओं में वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए।
  • UPSC परीक्षा पैटर्न और सिलेबस का डीप नॉलेज होना चाहिए।
  • बेहतरीन कम्युनिकेशन और इंटरपर्सनल स्किल्स होनी चाहिए।
  • स्ट्रॉन्ग ऑर्गनाइजेशनल नॉलेज और टाइम मैनेजमेंट स्किल्स होनी चाहिए।

सैलरी स्ट्रक्चर :

  • इस पोस्ट के लिए सैलरी की कोई जानकारी नहीं दी गई है।

जॉब लोकेशन :

  • इस पोस्ट की जॉब लोकेशन नोएडा, उत्तर प्रदेश है।

अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक :

  • आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अप्लाई कर सकते हैं।

Apply Now

कंपनी के बारे में :

  • Testbook एक इंडियन एजुकेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी है। इसका हेडक्वार्टर गुरुग्राम, हरियाणा में है। विभिन्न एग्जाम की तैयारी को आसान बनाने के दृष्टिकोण से 6 पैशनेट एंटरप्रेन्योर ने जनवरी 2014 इसकी स्थापना की थी। इसे IIT बॉम्बे और IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों के एक समूह ने स्थापित किया था। Testbook छात्रों को GATE, राज्य PSC, SBI PO, IBPS PO, UPSC IAS परीक्षा, इंजीनियरिंग भर्ती परीक्षा और SSC परीक्षा जैसी विभिन्न कंपटीशन परीक्षाओं के लिए तैयारी कराता है।

खबरें और भी हैं…



Source link

(Visited 2 times, 1 visits today)

About The Author

You Might Be Interested In

Leave a Reply