Vacancy for 2215 posts of Home Guard in Chhattisgarh, Apprenticeship opportunity in IFFCO | जॉब & एजुकेशन बुलेटिन: छत्तीसगढ़ में होमगार्ड के 2215 पदों पर वैकेंसी, IFFCO में अप्रेंटिसशिप का मौका
- Hindi News
- Career
- Vacancy For 2215 Posts Of Home Guard In Chhattisgarh, Apprenticeship Opportunity In IFFCO
- कॉपी लिंक
नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में जानेंगे IFFCO और छत्तीसगढ़ होमगार्ड में निकली भर्तियों के बारे में। करेंट अफेयर्स में बताएंगे प्रधानमंत्री मोदी को किस देश के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया। टॉप स्टोरी में NEET मामले की अपडेट्स की जानकारी।
करेंट अफेयर्स
1. डॉ. सौम्या स्वामीनाथन केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में प्रमुख सलाहकार बनी
प्रोफेसर डॉ. सौम्या स्वामीनाथन को राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम (NTEP) के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में प्रमुख सलाहकार नियुक्त किया गया। वे इस कार्यक्रम के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए समग्र रणनीति पर तकनीकी सलाह देंगी।
इसके अलावा बेहतर रिजल्ट के लिए जरूरी क्रियाकलाप में सुधार को लेकर उपाय सुझाएंगी और रिसर्च संबंधी रणनीति पर सलाह देंगी।
डॉ. सौम्या स्वामीनाथन को 9 जुलाई को NTEP के लिए MoHFW का सलाहकार बनाया गया।
2. मोदी को रूस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिला
9 जुलाई को मॉस्को में पीएम नरेंद्र मोदी को रूस का सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल’ से नवाजा। ये सम्मान सबसे बेहतर काम करने वाले नागरिक या फिर सेना से जुड़े लोगों को दिया जाता है। इसकी शुरुआत 1699 के आसपास रूस के पहले सम्राट पीटर द ग्रेट ने की थी।
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने खुद PM मोदी को सम्मानित किया।
4. 16वें वित्त आयोग ने सलाहकार परिषद का गठन किया
16वें वित्त आयोग ने 9 जुलाई को 5 सदस्यों वाली सलाहकार परिषद का गठन किया। आयोग ने डॉ. पूनम गुप्ता को सलाहकार परिषद का संयोजक नियुक्त किया है। इसके अलावा डीके श्रीवास्तव, नीलकंठ मिश्रा, प्रांजुल भंडारी और राहुल बाजोरिया को सलाहकार परिषद का सदस्य बनाया गया है।
दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें…
टॉप जॉब्स
1. IFFCO में अप्रेंटिस के पदों पर निकली भर्ती, स्टाइपेंड 35 हजार तक
इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर को-ऑपरेटिव लिमिटेड (IFFCO) की ओर से ग्रेजुएट इंजीनियर अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकली है।
उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट gea.iffco.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती एक साल के लिए की जाएगी।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से केमिकल/ मैकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल/ इंस्टूमेंटेशन एंड इलेक्ट्रॉनिक्स/ सिविल में न्यूनतम 60% अंकों के साथ बीई/ बीटेक की डिग्री।
- एससी/ एसटी उम्मीदवारों को पासिंग प्रतिशत में 5% की छूट दी गई है।
आयु सीमा :
उम्मीदवारों की उम्र 1 जुलाई 2024 को ध्यान में रखकर अधिकतम 30 साल तय की गई है।आरक्षित वर्ग को ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
2. छत्तीसगढ़ में 2215 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आज से शुरू
छत्तीसगढ़ में 2 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आज यानी 10 जुलाई से आवेदन शुरू हो रहे हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट firenoc.cg.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
12वीं पास।
आयु सीमा :
- 18 – 40 साल।
- सामान्य, ओबीसी, एससी कैटेगरी : 10वीं पास
- एसटी : 8वीं पास।
सरकारी नौकरियों से जुड़ी ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
टॉप स्टोरी
1. सुप्रीम कोर्ट में NTA ने दायर किया हलफनामा, अगली सुनवाई 11 जुलाई को
NTA ने आज 10 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में अपना जवाब सौंपा। NTA ने अपने जवाब में कहा- एजेंसी को गोधरा और पटना के कुछ सेंटर्स पर गड़बड़ी की जानकारी मिली है। इस एग्जाम सेंटर्स पर परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स के रिजल्ट की जांच की गई है ताकि ये पता चल सके कि गड़बड़ी का असर कितना हुआ है।
रिजल्ट के एनालिसिस से ये पता चला है कि कथित गड़बड़ी से न ही पूरी परीक्षा की शुचिता प्रभावित हुई है, न ही किसी कैंडिडेट को बेनेफिट मिला है।
CJI चंद्रचूड़ की बेंच ने 8 जुलाई को NEET पेपर लीक मामले की सुनवाई की थी। CBI से भी अब तक की जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। NEET-UG मामले की अगली सुनवाई 11 जुलाई को होगी।
1. CBSE की किताबों में इस साल कोई बदलाव नहीं, पिछले साल का करिकुलम और टेक्स्टबुक ही पढ़ाएंगे स्कूल
CBSE बोर्ड ने नोटिस जारी कर जानकारी दी है कि इस साल कक्षा 3 और 6 को छोड़कर और किसी क्लास के करिकुलम या सिलेबस में कोइ बदलाव नहीं है। सभी स्कूलों को ये निर्देश है कि पिछले एकेडमिक सेशन यानी (2023-24) का सिलेबस ही इस साल भी पढ़ाया जाएगा।
बोर्ड ने इस संबंध में X पर नोटिस जारी किया है।
ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…