Vacancy for 220 posts of Junior Resident in AIIMS Delhi, Opportunity for Engineers in Power Grid Corporation | जॉब & एजुकेशन बुलेटिन: AIIMS दिल्ली में जूनियर रेजीडेंट के 220 पदों पर वैकेंसी, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन में इंजीनियर्स के लिए मौका
- Hindi News
- Career
- Vacancy For 220 Posts Of Junior Resident In AIIMS Delhi, Opportunity For Engineers In Power Grid Corporation
- कॉपी लिंक
नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बताएंगे AIIMS दिल्ली और पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में निकली भर्तियों के बारे में। करेंट अफेयर्स में जानेंगे भारत के पहले स्वदेशी आत्मघाती ड्रोन के बारे में। टॉप स्टोरी में बात NEET UG विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की।
करेंट अफेयर्स
1. भारतीय सेना को नागस्त्र-1 मिला
14 जून को भारतीय सेना को पहला स्वदेशी आत्मघाती ड्रोन नागस्त्र-1 मिल गया। इसे नागपुर की सोलर इंडस्ट्रीज की इकोनॉमिक्स एक्सप्लोसिव लिमिटेड (EEL) ने बनाया है। नागस्त्र-1 दुश्मन के घर में घुसकर हमला करने में सक्षम है। नागस्त्र-1 की मैन-इन-लूप रेंज 15 किलोमीटर और ऑटोनॉमस मोड रेंज 30 किलोमीटर है। इसे 1,200 मीटर की ऊंचाई पर ऑपरेट किया जा सकता है। इसका वजन 12 किलोग्राम है और यह 2 किलोग्राम का वारहेड ले जा सकता है। ये ड्रोन एक उड़ान में 60 मिनट तक हवा में रह सकता है।
2. अजीत डोभाल तीसरी बार NSA बने
13 जून को केंद्र सरकार ने अजीत डोभाल को नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर (NSA) नियुक्त किया। डोभाल लगातार तीसरी बार NSA बनाए गए हैं। 31 मई 2014 को वो पहली बार NSA बने थे। इसके बाद 2019 में उनका कार्यकाल पांच साल के लिए बढ़ा दिया गया था। अजीत डोभाल 1968 बैच के IPS अधिकारी हैं।
अजीत डोभाल का जन्म 20 जनवरी 1945 को उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में हुआ था।
3. पीएम मोदी के प्रिंसिपल सेक्रेटरी बने पीके मिश्रा
13 जून को कैबिनेट चयन समिति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रिंसिपल सेक्रेटरी प्रमोद कुमार मिश्रा का कार्यकाल अगले आदेश तक बढ़ा दिया। 2014 में वे पहली बार पीएम मोदी के चीफ सेक्रेटरी बने थे। पीके मिश्रा गुजरात कैडर के 1972 बैच के IAS अधिकारी हैं। 2019 में पीके मिश्रा का कार्यकाल बढ़ा दिया गया था। पीके मिश्रा ने 2001-04 तक नरेंद्र मोदी के चीफ सेक्रेटरी के रूप में भी काम किया है, जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे।
पीके मिश्रा को कार्यकाल के दौरान कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया जाएगा।
4. श्रुति वोरा 3 स्टार GP जीतने वाली पहली भारतीय बनीं
13 जून को भारतीय घुड़सवारी महासंघ (EFI) ने श्रुति वोरा की 3 स्टार ग्रैंड प्रिक्स जीतने की जानकारी दी। श्रुति ग्रैंड प्रिक्स इवेंट जीतने वाली पहली भारतीय घुड़सवार बन गई हैं। स्लोवेनिया के लिपिका में आयोजित CDI-3 इवेंट में श्रुति ने 67.761 पॉइंट्स हासिल किए। श्रुति ने ड्रेसेज वर्ल्ड चैंपियनशिप 2010 में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था।
श्रुति 2014 और 2022 के एशियाई खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।
दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें…
टॉप जॉब्स
1. पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में 435 वैकेंसी
पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) ने अपनी सब्सीडियरी कंपनी सेंट्रल ट्रांसमिशन यूटिलिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (CTUIL) में 400 से अधिक इंजीनियर ट्रेनी के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट careers.powergrid.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- सम्बन्धित ब्रांच में कम से कम 60% अंकों के साथ BE या BTech या BSc (इंजीनियरिंग) की डिग्री होनी चाहिए।
- GATE 2024 परीक्षा में वैलिड स्कोर प्राप्त किया होना चाहिए।
आयु सीमा :
- अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष है।
- आयु की गिनती 31 दिसंबर 2023 से की जाएगी।
- अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
2. AIIMS दिल्ली में जूनियर रेजिडेंट की 220 वैकेंसी
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने जूनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार 15 जून तक AIIMS की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
उम्मीदवारों के पास MBBS/BDS या MCI/DCI की ओर से मान्यता प्राप्त समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा :
अधिकतम 45 साल।
सरकारी नौकरियों से जुड़ी ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
टॉप स्टोरी
1. NEET पेपर लीक- सुप्रीम कोर्ट का NTA को नोटिस, CBI जांच की मांग को लेकर भी जवाब मांगा
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को NEET UG पेपर लीक और इसकी CBI जांच की मांग वाली याचिका पर सुनवाई की। कोर्ट ने कहा कि NTA 2 हफ्तों के अंदर इस पर अपना पक्ष रखे। इस मामले पर 8 जुलाई को अगली सुनवाई होगी। पिटीशनर हितेश सिंह कश्यप ने आरोप लगाया कि गुजरात के गोधरा में जय जल राम परीक्षा सेंटर को चुनने के लिए कर्नाटक, ओडिशा, झारखंड आदि राज्यों में 26 छात्रों ने 10-10 लाख रुपए घूस दी थी। कश्यप ने कहा कि इस सेंटर पर ड्यूटी दे रहे टीचर सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार टीचर के पास से सभी 26 छात्रों की डिटेल्स मिली है। इसलिए इस मामले की CBI जांच जरूरी है।
स्टूडेंट्स ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और यूपी समेत 7 राज्यों की हाईकोर्ट में NEET में गड़बड़ियों को लेकर याचिकाएं दायर की हैं। NTA ने कहा है कि अलग-अलग कोर्ट के अलग-अलग फैसला सुनाने से छात्रों में भ्रम फैल सकता है। इसलिए सभी मामले सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर किए जाएं।
2. जम्मू-कश्मीर के स्कूलों में नेशनल एंथम अनिवार्य
जम्मू-कश्मीर के सभी स्कूलों में सुबह की असेंबली के दौरान राष्ट्रगान गाना अनिवार्य कर दिया है। स्कूलों के लिए ये निर्देश जम्मू-कश्मीर के स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट ने बुधवार को जारी किए हैं। एजुकेशन डिपार्टमेंट ने कहा कि सुबह की असेंबली सभी स्कूलों में एक जैसी होनी चाहिए। इससे बच्चों में यूनिटी और डिसिप्लिन आएगा।
ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
सोमवार से दिन की बड़ी नौकरियां, करेंट अफेयर्स और बड़ी खबरों के साथ, जॉब & एजुकेशन बुलेटिन देख सकेंगे हर शाम 6 बजे।