UPSSSC has released 397 vacancies for Homeopathic Pharmacist, 484 vacancies for 10th pass in Central Bank of India | जॉब & एजुकेशन बुलेटिन: UPSSSC ने निकाली फार्मासिस्ट की 397 वैकेंसी, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 10वीं पास के लिए 484 भर्तियां


  • Hindi News
  • Career
  • UPSSSC Has Released 397 Vacancies For Homeopathic Pharmacist, 484 Vacancies For 10th Pass In Central Bank Of India
9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बताएंगे UPSSSC और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में निकली भर्तियों के बारे में। करेंट अफेयर्स में जानेंगे 24 साल बाद पुतिन की नॉर्थ कोरिया यात्रा और जम्मू-कश्मीर में NHAI के नए छत्तरगला टनल प्रोजेक्ट के बारे में। टॉप स्टोरी में बात NEET मामले में सुप्रीम कोर्ट के नए फैसले की और जानेंगे NCERT की किताबों में हुए नए बदलावों की।

करेंट अफेयर्स

1. 24 साल बाद नॉर्थ कोरिया पहुंचे पुतिन
18 जून को रूस के राष्ट्रपति नॉर्थ कोरिया की दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे। रूसी राष्ट्रपति भवन क्रेमलिन ने इस यात्रा की पुष्टि की है। इस दौरान पुतिन नॉर्थ कोरिया के राष्ट्रपति किम जोंग उन से मुलाकात करेंगे। इससे पहले वो बतौर राष्ट्रपति अपने पहले कार्यकाल के दौरान साल 2000 में नॉर्थ कोरिया गए थे। इस बार यात्रा के दौरान पुतिन नॉर्थ कोरिया के इकलौते ऑर्थोडॉक्स चर्च का दौरा करेंगे। इसके अलावा किम जोंग उन रूस को जरूरी हथियार के बदले आर्थिक सहायता और टेक्नोलॉजी ट्रांसफर से जुड़ी डील कर सकते हैं। दरअसल यूक्रेन युद्ध में जमे रहने के लिए रूस को और हथियारों की जरूरत है।

यात्रा के दौरान पुतिन नॉर्थ कोरियाई राष्ट्रपति किम जोंग उन से मुलाकात करेंगे। (फाइल फोटो)

2. अब भारत के पास पाकिस्तान से ज्यादा न्यूक्लियर हथियार
17 जून को आई स्वीडन के थिंक टैंक SIPRI की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत परमाणु हथियारों के मामले में पाकिस्तान से आगे निकल गया है। इस साल भारत के न्यूक्लियर वॉरहेड की संख्या 172 हो गई है, जबकि पाकिस्तान के पास 170 वॉरहेड मौजूद हैं। भारत के नए हथियार लंबी दूरी के हैं और ये चीन पर निशाना साध सकते हैं। SIPRI के मुताबिक, पिछले साल तक भारत के पास 164 परमाणु हथियार थे। दुनिया के 90% परमाणु हथियार रूस और अमेरिका के पास हैं।

दुनिया में परमाणु हथियारों की संख्या अब 12,121 हो चुकी है।

3. यूरोपियन यूनियन ने पास किया नेचर रीस्टोरेशन लॉ
17 जून को यूरोपियन यूनियन की एनवायर्नमेंटल काउंसिल ने नेचर रीस्टोरेशन लॉ को मंजूरी दी। संघ के पर्यावरण मंत्रियों ने लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान कानून के पक्ष में वोट दिया। ये कानून संघ के सभी 27 मेंबर देशों पर लागू होगा। इस कानून को पर्यावरण के संरक्षण के लिए बनाया गया है। क्रोएशिया को मिलाकर संघ में 27 मेंबर देश हैं। नेचर रीस्टोरेशन लॉ की मदद से जंगलों को दोबारा उगाना, दलदलों और नदियों में प्राकृतिक तौर पर पर्याप्त पानी सुनिश्चित करना है।

4. जम्मू कश्मीर में बनेगा छत्तरगला टनल
17 जून को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने श्रीनगर में नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया की परियोजनाओं की समीक्षा की। नितिन गडकरी ने कहा कि NHAI 4000 करोड़ रुपए की लागत से 165 किलोमीटर लंबी बसोहली-बनी-भद्रवाह राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क परियोजना पर छत्तरगला टनल बनाएगा। छत्तरगला के पास सर्दियों में बर्फबारी होने से मार्ग बंद हो जाता है। इसे देखते हुए यहां टनल बनाई जा रही है। इस टनल के बनने से कठुआ जिले से डोडा होते हुए श्रीनगर जाने के लिए नया रास्ता खुल जाएगा।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि छत्तरगला टनल साढ़े छह किलोमीटर लंबी होगी और इससे करीब 20 किलोमीटर की दूरी घटेगी।

दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप जॉब्स

1. UPSSSC ने होम्योपैथिक फार्मासिस्ट के 397 पदों पर निकाली भर्ती
उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन (UPSSSC) की ओर से होम्योपैथिक फार्मासिस्ट के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। उम्मीदवार UPSSSC की वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • दो वर्षीय होम्योपैथी डिप्लोमा।
  • होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड में रजिस्टर्ड होना चाहिए।
  • 12वीं की परीक्षा साइंस स्ट्रीम से पास की हो।
  • UPSSSC PET 2023 का वैलिड स्कोर कार्ड होना चाहिए।

आयु सीमा

  • न्यूनतम आयु : 21 वर्ष
  • अधिकतम आयु : 40 वर्ष
  • आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार ऊपरी आयु में छूट दी जाएगी।
  • आयु की गिनती 1 जुलाई 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

2. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 484 पदों पर भर्ती, 10वीं पास के लिए मौका
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने सफाई कर्मचारी और सब स्टाफ की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें कुल 484 पोस्ट हैं। दरअसल, ये नोटिफिकेशन 20 दिसंबर 2023 को जारी किया गया था और अप्लाई करने की लास्ट डेट 1 जनवरी 2024 थी। लेकिन हाल ही में इसकी एप्लिकेशन विंडो एक बार फिर नई डेट्स के साथ ओपन की गई है। इस भर्ती के लिए पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • किसी भी बोर्ड से मैट्रिक पास हो।
  • स्टेट लैंग्वेज आती हो।

आयु सीमा :

नोटिफिकेशन 31 दिसंबर 2023 के अनुसार उम्मीदवारों की उम्र 18-26 के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आयु सीमा में छूट सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के नियमों के अनुसार भी दी जाएगी।

सरकारी नौकरियों से जुड़ी ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप स्टोरी

1. NEET विवाद- सुप्रीम कोर्ट का NTA को नोटिस, कहा- धोखाधड़ी से डॉक्‍टर बना व्‍यक्ति खतरनाक
सुप्रीम कोर्ट में NEET UG विवाद पर ग्रेस मार्क्स से जुड़ी याचिका पर मंगलवार को सुनवाई हुई। अदालत ने कहा, ‘अगर किसी की ओर से 0.001% भी लापरवाही हुई है तो उससे पूरी तरह निपटा जाना चाहिए। बच्चों ने परीक्षा की तैयारी की है, हम उनकी मेहनत को नहीं भूल सकते हैं।’ बेंच ने सरकार और NTA से यह भी कहा कि कल्पना कीजिए कि सिस्टम के साथ धोखाधड़ी करने वाला व्यक्ति डॉक्टर बन जाता है, वह समाज के लिए और भी ज्यादा खतरनाक है। इससे पहले 2015 में सुप्रीम कोर्ट ने इसी तरह की टिप्‍पणी कर ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट (AIPMT) की परीक्षा रद्द की थी। तब कोर्ट का कहना था, ‘एक भी फर्जी डॉक्‍टर बनता है तो पूरी परीक्षा रद्द होनी चाहिए। इस बात के सबूत हैं कि परीक्षा में इलेक्‍ट्रानिक डिवाइसेज का इस्‍तेमाल हुआ है, लेकिन कितने स्‍टूडेंट्स ने इसका इस्‍तेमाल किया, ये नहीं कहा जा सकता। ऐसे में परीक्षा रद्द करना जरूरी है।’

2. कल PM मोदी नालंदा यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का उद्घाटन करेंगे

कल यानी 19 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार की नालंदा यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का उद्घाटन करेंगे। 20 किलोमीटर में फैली नालंदा महावीरा UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल है। इसे 2010 में पार्लियामेंट के एक लेजिस्लेटिव एक्ट के बाद री-इस्टैब्लिश किया गया था। 2006 में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने इस यूनिवर्सिटी को री-इस्टैब्लिश करने का मुद्दा उठाया था।

3. NCERT की किताब में हुए बदलाव, ‘भारत चीन सैन्‍य संघर्ष’ को ‘चीन की घुसपैठ’ लिखा

NCERT की पॉलिटिकल साइंस की किताब में ‘चीन के साथ भारत के संबंध और स्थिति’ से जुड़े चैप्टर में बदलाव किया गया है। 12वीं में कंटेंपरेरी वर्ल्ड पॉलिटिक्स के दूसरे चैप्टर में भारत-चीन टाइटल के कंटेंट में भी बदलाव कर दिया गया है। पहले किताब के पेज नंबर 25 पर लिखा था कि भारत-चीन के बीच के ‘सैन्य संघर्ष’ ने उम्मीद को खत्म कर दिया है। अब इस वाक्य की जगह लिखा है – भारतीय सीमा पर ‘चीन की घुसपैठ’ ने उम्मीद को खत्म कर दिया है। इस वाक्य से सैन्य संघर्ष शब्द को बदलकर अब घुसपैठ कर दिया गया है। इसके अलावा 2019 में संविधान से आर्टिकल 370 हटाने का जिक्र भी शामिल है।

ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…



Source link

(Visited 3 times, 1 visits today)

About The Author

You Might Be Interested In

Leave a Reply