UPSC Topper 2023; IAS Topper Aditya Srivastava | UPSC-मेंस में टॉपर को 7 साल में सबसे कम अंक: आदित्य श्रीवास्तव को इंटरव्यू में 200 नंबर मिले, यह 10 साल में सबसे ज्यादा


नई दिल्ली3 घंटे पहलेलेखक: ​​​​​​​​​​​​​​अनिरुद्ध शर्मा

  • कॉपी लिंक

UPSC सिविल सेवा परीक्षा-2023 में 1016 कैंडिडेट पास हुए हैं। लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है।

यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा-2023 के टॉपर आदित्य श्रीवास्तव ने लिखित परीक्षा (मेंस) में 899 अंक हासिल किए, जो 7 वर्षों के दौरान सबसे कम है। हालांकि, उन्होंने इंटरव्यू में रिकॉर्ड 200 अंक हासिल किए। यह पिछले 10 साल में सबसे अधिक है। इस तरह वे 1099 अंक के साथ परीक्षा में अव्वल रहे। कुल अंक पिछले वर्ष की तुलना में 5 अधिक हैं।

इस बार इंटरव्यू के लिए चुने गए 1016 उम्मीदवारों में से 112 को 200 से ज्यादा अंक मिले। इंटरव्यू में सर्वाधिक 215 अंक तीन उम्मीदवारों को मिले हैं, जिनमें अनिकेत शांडिल्य (रैंक-12) सामान्य श्रेणी और योगेश दिल्होर (रैंक-55) व क्षेत्रिमायूम दीपी चानू (रैंक-508) एससी श्रेणी से हैं।

यूपीएससी ने शुक्रवार को सिविल सेवा परीक्षा के जरिए चुने गए छात्रों के अंकपत्र जारी किए हैं। मुख्य परीक्षा में लिखित पेपर 1750 अंक और इंटरव्यू 275 अंक का होता है। ओवरऑल मेरिट लिखित व इंटरव्यू दोनों के प्राप्तांक को जोड़कर तैयार की जाती है।

पिछले 10 साल में टॉपर को मिले अंक

वर्ष टॉपर कुल अंक लिखित इंटरव्यू
2023 आदित्य श्रीवास्तव 1099 899 200
2022 इशिता किशोर 1094 901 193
2021 श्रुति शर्मा 1105 932 173
2020 शुभम कुमार 1054 878 176
2019 प्रदीप सिंह 1072 914 158
2018 कनिष्क कटारिया 1121 942 179
2017 दुरुशेट्‌टी अनुदीप 1126 950 176
2016 नंदिनी केआर 1120 927 193
2015 टीना डाबी ​​​​​​​ 1063 868 195
2014 इरा सिंघल 1082 920 162

​​​​​​​

70 उम्मीदवारों को 1000 या अधिक अंक हासिल, पिछली बार ऐसे 79 थे
इस बार 70 उम्मीदवारों ने 1000 या अधिक अंक हासिल किए हैं। इनमें 12 ओबीसी, 3 एससी, 2 ईडब्ल्यूएस, 1 एसटी श्रेणी का है। पिछली बार 1000 से अधिक अंक हासिल करने वाले 79 उम्मीदवार थे।

एससी श्रेणी में आखिरी पायदान पर रहे उम्मीदवार ने 890 अंक, एसटी श्रेणी में अंतिम पायदान पर उम्मीदवार ने 891 अंक, ओबीसी के आखिरी उम्मीदवार ने 919 हासिल किए हैं।

हिंदी मीडियम से सर्वोच्च रैंक हासिल करने वाले मोहन लाल (ओबीसी) ने लिखित में 816 और इंटरव्यू में 190 अंक के साथ 1000 अंक का आंकड़ा पार करने वाले अकेले उम्मीदवार हैं।

हिंदी मीडियम में 135वीं रैंक हासिल करने वाले विनोद कुमार मीणा (एसटी) ने लिखित में सबसे अधिक 834 अंक और 555वीं रैंक पर आए ईश्वरलाल गुर्जर (ओबीसी) ने इंटरव्यू में 195 अंक हासिल किए हैं।

ये खबरें भी पढ़ें…

UPSC टॉपर आदित्य श्रीवास्तव का इंटरव्यू: 40 लाख की नौकरी में मजा नहीं आया, घर आकर तैयारी शुरू की थी

लखनऊ के रहने वाले आदित्य श्रीवास्तव देश की सबसे कठिन UPSC की परीक्षा में टॉप कर IAS बन गए। वह अभी हैदराबाद में IPS की ट्रेनिंग ले रहे हैं। उनका यह तीसरा अटेम्प्ट था।

अपनी ट्रेनिंग के बीच आदित्य ने दैनिक भास्कर को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया। इस कामयाबी में क्या-क्या चुनौतियां आईं, परीक्षा की तैयारी किस तरह की…जैसे कई सवालों के जवाब दिए। पूरी खबर पढ़ें…

लखनऊ के आदित्य ने UPSC टॉप किया: पिछली बार IPS में सिलेक्शन; मां बोलीं- मेरा बेटा बचपन से एक्स्ट्राऑर्डिनरी​​​​

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा-2023 का रिजल्ट जारी कर दिया। इसमें 1016 कैंडिडेट पास हुए। लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया।

आदित्य का पिछले साल IPS में सिलेक्शन हुआ था। वह अभी हैदराबाद में IPS की ट्रेनिंग ले रहे हैं। उनका यह तीसरा अटेम्प्ट था। पहली बार में उनका प्री में भी सिलेक्शन नहीं हुआ था।​​​​​​​ पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

(Visited 11 times, 1 visits today)

About The Author

You Might Be Interested In

Leave a Reply