UPSC IFoS Topper Harsh Verma; IFOS Rank 128 | UPSC Prelims Mock Test | टॉपर्स मंत्रा – UPSC IFoS हर्ष वर्मा के टिप्‍स: 4 किताबें पढ़ने के बजाय एक किताब 4 बार पढ़ी; ऑनलाइन दिए मॉक टेस्‍ट


  • Hindi News
  • Career
  • UPSC IFoS Topper Harsh Verma; IFOS Rank 128 | UPSC Prelims Mock Test
4 घंटे पहलेलेखक: सृष्टि तिवारी

  • कॉपी लिंक

मेरा नाम हर्ष वर्मा है। मैं महू इंदौर में रहता हूं। जब मैं 10वीं में था, तभी मेरे पिता का कैंसर से देहांत हो गया था।

मैंने सिविल इंजीनियरिंग की है। CAT पास करने के बाद मैंने IIM दिल्ली में एडमिशन लिया, लेकिन वहां पहुंचकर मैंने महसूस किया कि मैं कॉर्पोरेट वर्ल्ड के लिए बना ही नहीं हूं। मैं खुद को वहां बंधा हुआ महसूस करता था।

एक दिन मैंने कॉलेज छोड़ दिया और उसके बाद घर आकर UPSC IFoS की तैयारी की। मैंने प्रिलिम्स 6 बार दिया, लेकिन मेरा मेंस नहीं हो पा रहा था।

पटवारी से लेकर UGC NET तक का एग्‍जाम दिया
मैं बहुत हताश हो चुका था। मुझे जब कुछ समझ नहीं आया तो मैं सारे एग्जाम देने लगा। मैंने पटवारी से लेकर NET JRF तक के एग्जाम दिए और सभी एग्जाम क्लियर भी किए। लेकिन कहीं जॉइनिंग नहीं ली। आखिरकार मुझे UPSC IFoS में कामयाबी मिली और मैंने 128वीं रैंक हासिल की।

ज्‍यादा सोर्सेज से पढ़ने से कन्फ्यूजन होता है
UPSC की तैयारी के लिए अपने स्‍टडी सोर्सेज को लिमिटेड रखें। यानी ज्यादा किताबें इकट्ठा न करें। सोर्स कम होंगे तो आपको तैयारी करना आसान होगा। एक ही किताब का कम से कम 4 बार रिवीजन करें।

हर दिन न्यूजपेपर पढ़ने की आदत डालें
न्यूजपेपर रीडिंग की हैबिट डेवलप करना जरूरी है। न्यूज पेपर पढ़ें, लेकिन उसके नोट्स बनाना जरूरी नहीं है। करेंट अफेयर्स आपको किसी भी मंथली मैगजीन में आसानी से मिल जाएगा, लेकिन न्यूज पेपर से समझ आता है कि किस सब्जेक्ट को ज्यादा महत्व देना है।

ज्‍यादा से ज्‍यादा मॉक टेस्ट दें
मॉक टेस्ट देना एक स्किल है। इससे आप गलत जवाबों को एलिमिनेट करना, सवालों में गलत जवाबों को समझना सीखते हैं। UPSC के सवालों को ध्यान से पढ़ना जरूरी होता है। अगर आप ध्यान से पढ़ेंगे तभी समझ पाएंगे कि सवाल रिपीट भी होते हैं।

तैयारी के लिए डिजिटल मीडियम आता है काम
मैंने 80% तैयारी डिजिटल मीडियम से ही की है। मैंने इकोनॉमिक्स और एग्रीकल्चर के नोट्स ऑनलाइन ही पढ़े हैं। मेंस की सभी टेस्ट सीरीज भी मैंने ऑनलाइन ही दीं।

डिजिटल मीडियम का अगर अच्छे से यूज किया जाए, तो आप अपना पैसा और समय दोनों ही बचा सकते हैं। ऑनलाइन नोट्स बनाने से भी फायदा मिलता है। आप किसी भी टॉपिक को आसानी से सर्च कर सकते हैं, उसमें कुछ नया जोड़ सकते हैं।

पुराने सवाल मेंस में आएंगे काम
UPSC के प्रीलिम्‍स और मेंस में बहुत सारे सवाल रिपीट होते हैं। 10 साल के सवालों के नोट्स बनाएं। इंग्लिश स्कोरिंग सब्जेक्ट होता है। इसमें आप थोड़ी मेहनत करेंगे तो आप अच्छे मार्क्स ला सकते हैं।

ऑप्शनल सब्जेक्ट की तैयारी के लिए आप किसी भी इंस्टीट्यूट के नोट्स पढ़ सकते हैं। आप इसकी किताबें ऑनलाइन खरीद सकते हैं। ऑनलाइन नोट्स काम आते हैं और अगर आप इनडेप्थ नॉलेज चाहते हैं, तब किताबें भी पढ़ सकते हैं।

नॉलेज के बगैर स्‍मार्टनेस काम नहीं आती
स्मार्टनेस कभी भी नॉलेज के बगैर काम नहीं आ सकती। अगर आपके पास नॉलेज नहीं है, तो आप इंटरव्यूअर को घुमा नहीं सकते। आप उसको ये नहीं दिखा सकते कि आपको सब कुछ आता है, आप पकड़ लिए जाएंगे। हालांकि नॉलेज और स्मार्टनेस दोनों ही एग्जाम में जरूरी है।

सोशल मीडिया और आसपास के लोगों से दूरी बनाएं
UPSC की तैयारी कर रहे हैं तो सोशल मीडिया से दूरी बनाएं। इंस्टाग्राम, फेसबुक आपको भटका सकते हैं। इसके साथ ही जब भी लोगों से मिलें, तो खुद को उनसे कंपेयर न करें। अगर आप ऐसा सोचेंगे तब आप अपने आपको कम आंकने लगेंगे, इसलिए ऐसा करने से बचें।

पिता की मौत पर मां ने दी थी सीख
ये घटना पुरानी है। जब मैं 10वीं में था, तब मेरे पिता का कैंसर की वजह से स्वर्गवास हो गया था। अगले ही दिन मेरी परीक्षा थी। मैं उस समय छोटा था तो उतनी समझ नहीं थी कि क्या हो रहा है। मुझसे परिवार वालों ने कहा कि तुम 3 दिन तक बाहर नहीं जा सकते, लेकिन मेरी मां ने कहा कि तुम्हें परीक्षा देने जाना चाहिए। तुम्हारे पिता होते, तो वो भी यही कहते। इसके बाद मैं अगले दिन परीक्षा देने गया और अच्छे नंबरों से पास हो गया। इसके बाद मैंने हमेशा इस बात को याद रखा है और कभी हार नहीं मानी।

खबरें और भी हैं…



Source link

(Visited 4 times, 1 visits today)

About The Author

You Might Be Interested In

Leave a Reply