UP Board exam results will be released today; Check 10th-12th results this way; More than 55 lakh students had given the exam | EduCare न्यूज: आज जारी होंगे UP बोर्ड के 10वीं-12वीं के रिजल्ट, ऐसे चेक करें; 55 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने दिया था एग्जाम


  • Hindi News
  • Career
  • UP Board Exam Results Will Be Released Today; Check 10th 12th Results This Way; More Than 55 Lakh Students Had Given The Exam
9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

UP बोर्ड के क्लास 10 और क्लास 12 बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट आज जारी कर दिए जाएंगे। आज दोपहर 2 बजे स्टूडेंट्स UPMSP की ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in, upmsp.edu.in और result.upmsp.edu.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम 22 फरवरी से 9 मार्च के बीच कंडक्ट किए थे।

20 अप्रैल को 2 बजे जारी होंगे रिजल्ट
UP बोर्ड रिजल्ट के साथ ओवरऑल पास परसेंटेज और टॉपर्स की लिस्ट जारी करेगा। UP बोर्ड की सेक्रेटरी दिव्य कांत शुक्ला ने बताया की प्रयागराज में UP बोर्ड के हेडक्वार्टर में 20 अप्रैल को दोपहर 2 बजे रिजल्ट 10वीं और 12वीं दोनों क्लासेस के बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट जारी कर दिया जाएंगे। बोर्ड ने राज्य सरकार और निर्वाचन आयोग से परमिशन लेने के बाद रिजल्ट की डेट अनाउंस की है।

बोर्ड एग्जाम में पास होने के लिए 30% स्कोर जरूरी
रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को अपना एडमिट कार्ड अपने पास रेडी रखना होगा। इस पर मौजूद रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

UPMSP बोर्ड के मुताबिक बोर्ड एग्जाम में पास होने के लिए कम से कम 30% मार्क्स स्कोर करना जरूरी है।

UP बोर्ड एग्जाम के लिए 55 लाख स्टूडेंट्स ने किया था रजिस्ट्रेशन
इस साल करीब 55,25,308 स्टूडेंट्स ने बोर्ड एग्जाम के लिए रजिस्टर किया था। इनमें से 29,99,507 स्टूडेंट्स ने 10वीं के एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन किया था। वहीं, 12वीं के एग्जाम के लिए 25,25,801 स्टूडेंट्स ने एग्जाम के लिए रजिस्टर किया था।

हालांकि, 10वीं और 12वीं दोनों क्लासेस को मिलाकर 3 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने एग्जाम नहीं दिए। 2023 में UPMSP बोर्ड में 10वीं का ओवरऑल पास पर्सेंटेज 89.78% था जबकि 12वीं का ओवरऑल पास पर्सेंटेज 75.52 था।

कुल 1,47,097 टीचर्स ने चेक की बोर्ड एग्जाम की 3.01 करोड़ कॉपीज
इस साल क्लास 10 की कुल 1.76 करोड़ आंसर शीट्स को चेक करने के लिए टोटल 94,802 टीचर्स ड्यूटी लगाई गई थी। इसके अलावा क्लास 12 की 1.25 करोड़ आंसर शीट्स को चेक करने के लिए 52,295 टीचर्स को अपॉइन्ट किया गया था।

10वीं के बोर्ड एग्जाम की आंसर शीट्स के लिए 131 इवैल्यूएशन सेंटर और 12वीं की आंसर शीट्स की चेकिंग के लिए 116 सेंटर बनाए गए थे।

खबरें और भी हैं…



Source link

(Visited 2 times, 1 visits today)

About The Author

You Might Be Interested In

Leave a Reply