Unacademy Crisis; Marketing Sales employee Layoff Update | Unacademy ने 250 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला: ये मार्केटिंग और सेल्स में काम कर रहे थे, कंपनी में 2 साल में 4000 से ज्यादा की छंटनी


नई दिल्ली2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

सॉफ्ट बैंक बैक्ड एडटेक कंपनी Unacademy ने करीब 250 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। इनमें से करीब 100 एम्प्लॉइज कंपनी के बिजनेस डेवलपमेंट और मार्केटिंग टीम के लिए काम कर रहे थे। वहीं, करीब 150 लोग सेल्स डिपार्टमेंट से थे। मनीकंट्रोल ने सोर्सेज के हवाले से इस बात की जानकारी दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने यह फैसला रिस्ट्रक्चरिंग के चलते लिया है।

Unacademy ने एक बयान में कहा, ‘कंपनी के संचालन को सुव्यवस्थित करने और बिजनेस एफिसिएंसी बढ़ाने के हमारे निरंतर प्रयास के हिस्से के रूप में हमने रिस्ट्रक्चरिंग की है। कंपनी के लक्ष्यों और विजन को ध्यान में रखते हुए यह जरूरी था। यह सस्टनेबल ग्रोथ और प्रॉफिटेबिलिटी के लिए भी जरूरी था, जिसके चलते कुछ भूमिकाएं प्रभावित हुई हैं।’

दो साल में करीब 4000 कर्मचारियों की छंटनी
Unacademy में पिछले 2 साल में कई दौर की छंटनी हो चुकी है। सूत्रों के अनुसार, अप्रैल 2022 में कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 6000 से ज्यादा थी, जो अब कम होकर 2000 तक रह गई है। करीब एक महीना पहले कंपनी के को-फाउंडर और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर हिमेश सिंह ने खुद को एग्जीक्यूटिव रोल से एडवाइजरी रोल के लिए शिफ्ट कर लिया था।

28,379 करोड़ रुपए वैल्यूएशन की है कंपनी
Unacademy की स्थापना गौरव मुंजाल, रोमन सैनी और हेमेश सिंह ने 2015 में की थी। यह कॉम्पिटिटिव एग्जाम के लिए ऑनलाइन तैयारी कराती है। कंपनी ने अब तक 877 मिलियन डॉलर (करीब 7,318 करोड़ रुपए) का फंड जुटाया है।

पिछली बार कंपनी ने अगस्त 2021 में टेमासेक, जनरल अटलांटिक और अन्य से 440 मिलियन डॉलर (करीब 3,672 करोड़ रुपए) का फंड जुटाया था। तब उसकी वैल्यूएशन 3.4 बिलियन डॉलर (करीब 28,379 करोड़ रुपए) थी।

Unacademy के 1.3 करोड़ से ज्यादा ऑनलाइन यूजर्स
स्टैटिस्टा की 26 सितंबर 2023 की रिपोर्ट के मुताबिक, Unacademy के 1.3 करोड़ से ज्यादा ऑनलाइन यूजर्स हैं। सबसे ज्यादा बायजूस के 15 करोड़ यूजर्स हैं। इसके अलावा वेदांतु के 3.5 करोड़ और अपग्रेड के 20 लाख यूजर्स हैं।

पिछले साल 12% एम्प्लॉइज का एक झटके में हुआ था लेऑफ
Unacademy ने पिछले साल मार्च महीने के चौथे राउंड में अपने 12% यानी करीब 380 एम्प्लॉइज की छंटनी की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी के को-फाउंडर और CEO गौरव मुंजाल ने 30 मार्च, 2023 सुबह एक मैसेज के जरिए लेऑफ की जानकारी दी थी। मैसेज में कहा गया था कि कॉस्ट कटिंग और बिजनेस को प्रॉफिटेबल बनाने के लिए छंटनी करने का कदम उठाया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर…

​​​​​​

खबरें और भी हैं…



Source link

(Visited 2 times, 1 visits today)

About The Author

You Might Be Interested In

Leave a Reply