UGC-NET Exam Pattern Changes Update; CUET-UG Hybrid Mode Details | EduCare न्यूज: एक ही दिन सिंगल शिफ्ट में होगा UGC-NET एग्जाम, 7 दिनों तक हाइब्रिड मोड में CUET-UG; दोनों एग्जाम में अब नहीं होगा नॉर्मलाइजेशन


  • Hindi News
  • Career
  • UGC NET Exam Pattern Changes Update; CUET UG Hybrid Mode Details
7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

CUET-UG और UGC-NET जैसे एग्जाम के पैटर्न में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। हाल ही में UGC चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने कहा है कि अब हर सब्जेक्ट के लिए एक सिंगल शिफ्ट में एक ही दिन एग्जाम कंडक्ट कराया जाएगा। इससे स्कोर नॉर्मलाइजेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी।

अब तक अलग-अलग दिन और अलग-अलग शिफ्टों में एग्जाम होने की वजह से स्कोर को नॉर्मलाइज करने के बाद रिजल्ट डिक्लेयर करने के लिए एक कॉमन मेरिट लिस्ट बनाई जाती थी।

15 से 24 मई के बीच हाइब्रिड मोड में होगा CUET-UG एग्जाम
इस साल 15 से 24 मई के बीच CUET-UG एग्जाम होंगे। इस बार 7 दिनों के अंदर 16 शिफ्ट्स में टोटल 63 सब्जेक्ट्स में हाइब्रिड मोड में एग्जाम लिए जाएंगे। इसका मतलब है कि CBT (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) और पेन-पेपर मोड दोनों तरीके से एग्जाम कंडक्ट कराए जाएंगे। 48 सब्जेक्ट्स में ऑनलाइन CBT मोड में एग्जाम लिया जाएगा जबकि 15 सब्जेक्ट्स में पेन-पेपर मोड में ये एग्जाम होगा।

दिसंबर 2018 से अब तक UGC-NET CBT मोड में ऑनलाइन होता आ रहा था। जून 2024 सेशन में होने वाला एग्जाम पेन पेपर मोड में लिया जाएगा।

टोटल नंबर ऑफ स्टूडेंट्स और क्वेश्चन पेपर की डिफिकल्टी से होता है नॉर्मलाइजेशन
दरअसल, अलग-अलग सेशन में एग्जाम देने वाले टोटल नंबर ऑफ स्टूडेंट्स और क्वेश्चन पेपर के डिफिकल्टी लेवल के बेसिस पर स्कोर को नॉर्मलाइज किया जाता है। दरअसल, लंबे समय से स्टूडेंट्स का एक हिस्सा नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ था।

कुछ स्टूडेंट्स का मानना था कि इससे उनके स्कोर पर खराब असर पड़ता है। हालांकि, UGC ने साफ किया है कि नॉर्मलाइजेशन एक साइंटिफिक प्रोसेस है और इससे रिजल्ट जारी करने में आसानी होती है।

पेन पेपर मोड में एग्जाम होने से एग्जाम सेंटर बनाने में आसानी होगी: UGC चेयरमैन
UGC चेयरमैन ने ये भी कहा कि इस साल एग्जाम ऑप्टिकल मार्क रिकॉग्निशन (OMR) शीट में मल्टीप्ल चॉइस क्वेश्चन के फॉर्मेट में एग्जाम लिए जाएंगे। इससे एक ही दिन सिंगल शिफ्ट में एग्जाम कराना आसान हो जाएगा। इसके अलावा पेन पेपर मोड में टेस्ट होने से देश के पिछड़े इलाकों तक एग्जाम सेंटर बनाए जा सकेंगे और ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स एग्जाम दे पाएंगे।

CUET-UG के सब्जेक्ट्स में 1 लाख से ज्यादा एप्लिकेशन होने पर पेन पेपर मोड में होगा एग्जाम
एजुकेशन टाइम्स से बात करते हुए UGC चेयरमैन ने कहा CUET-UG एग्जाम में जिन सब्जेक्ट्स में 1 लाख से ज्यादा एप्लिकेशन हों, उन सब्जेक्ट्स का एग्जाम OMR टेक्नोलॉजी की मदद से पेन-पेपर मोड में लिया जाएगा। वहीं, जिन सब्जेक्ट्स में 1 लाख से कम एप्लिकेशन हों उनका एग्जाम CBT मोड में कंडक्ट कराया जा सकता है।

जगदीश कुमार ने कहा- एग्जाम किसी भी मोड में हो, इससे एग्जाम के स्कोर और एसेसमेंट पैटर्न पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। दोनों मोड में क्वेश्चन पेपर में MCQ टाइप क्वेश्चन ही होंगे।

16 जून को सिंगल शिफ्ट में होगा UGC-NET एग्जाम
UGC-NET का एग्जाम भी एक ही दिन सिंगल शिफ्ट में कराया जाएगा। इससे ओवरऑल टेस्टिंग विंडो कम होगा और एग्जाम कंडक्ट कराने की प्रोसेस आसान हो जाएगी। पेन-पेपर मोड में टेस्ट होने से कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम सेंटर बनाने की जरूरत नहीं होगी और ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स एग्जाम दे सकेंगे। UGC चेयरमैन ने बताया कि इस साल UGC देश भर में यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों के साथ खासतौर पर कोलैब भी किया है।

खबरें और भी हैं…



Source link

(Visited 2 times, 1 visits today)

About The Author

You Might Be Interested In

Leave a Reply