Top Medical Colleges list 2024 NEET UG AIIMS Delhi MBBS BDS BPT BAMS Private college Top college dainik bhaskar | देश के टॉप 10 मेडिकल कॉलेज: पहले नंबर पर AIIMS दिल्ली, टॉप 10 में 3 प्राइवेट कॉलेज; MBBS, BDS, फिजियोथेरेपी में ऐसे मिलेगा एडमिशन


  • Hindi News
  • Career
  • Top Medical Colleges List 2024 NEET UG AIIMS Delhi MBBS BDS BPT BAMS Private College Top College Dainik Bhaskar
7 घंटे पहलेलेखक: ऋचा श्रीवास्तव

  • कॉपी लिंक

हाल ही में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET UG की आंसर की जारी की। इस एग्जाम के जरिए 12वीं के बाद देश के टॉप कॉलेजों में MBBS कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं। जल्द ही NEET UG यानी नेशनल एंट्रेंस कम एलिजिबिलिटी टेस्ट – अंडर ग्रेजुएट का रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा। इस साल 24 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने 5 मई को ये एग्जाम दिया था।

इस बार टॉप कॉलेज में जानेंगे देश के टॉप 10 मेडिकल कॉलेज, कोर्सेज और एडमिशन प्रोसेस के बारे में…

1. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, दिल्ली (AIIMS)
NIRF रैंकिंग के मुताबिक AIIMS दिल्ली देश का टॉप मेडिकल कॉलेज है। यहां करीब 50 अलग-अलग डिपार्टमेंट्स हैं। इनमें बायोमेडिकल इंजीनियरिंग, एनाटॉमी, बायो स्टेटिस्टिक्स, कार्डियोथोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी, इमरजेंसी मेडिसिन, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, मेटाबॉलिज्म एंड डायबिटीज जैसे डिपार्टमेंट्स हैं। इसके अलावा AIIMS दिल्ली में न्यूरोसाइंसेस सेंटर, सेंटर फॉर इंटीग्रेटिव मेडिसिन एंड रिसर्च और डॉक्टर आर पी सेंटर फॉर ऑप्थेलमिक साइंसेज जैसे 8 स्पेशलाइज्ड सेंटर्स भी हैं।

कोर्सेज और एडमिशन : 12वीं के बाद NEET के स्कोर के बेसिस पर MBBS कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।

AIIMS दिल्ली की स्थापना 2 जून 1956 को हुई थी।

2. पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़ (PGIMER)
PGIMER में ऑक्यूपेशनल थेरेपी, फिजियो थेरेपी, रेडियो थेरेपी एंड ओन्कोलॉजी, मेडिसिन एंड स्पेशियलिटीजैसे डिपार्टमेंट्स हैं।

कोर्सेज : यहां अंडरग्रेजुएट लेवल पर MBBS कोर्स ऑफर नहीं किया जाता। इस इंस्टीट्यूट में UG लेवल पर बैचलर्स ऑफ फिजियोथेरेपी, बैचलर्स इन मेडिकल लेबोरेटरी साइंस, BSc मेडिकल रेडियोलॉजी एंड इमेजिंग टेक्नोलॉजी, BSc रेडियोथेरेपी टेक्नोलॉजी, BSc ऑपरेशन थिएटर, BSc नर्सिंग जैसे कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं।

ऐसे मिलेगा एडमिशन : इन कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए 12वीं में कम से कम 55% स्कोर होना जरूरी है। एप्लिकेशन प्रोसेस के बाद काउंसलिंग के जरिए या इंस्टीट्यूट लेवल पर एंट्रेंस एग्जाम के बेसिस पर एडमिशन ले सकते हैं।

PGIMER चंडीगढ़ की स्थापना 7 जुलाई 1963 को हुई थी।

3. क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, (CMC) वेल्लोर
ये एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज है। यहां करीब 37 डिपार्टमेंट्स हैं। इसमें एनेस्थीसिया, कार्डियोलॉजी, क्लिनिकल माइक्रोबायोलॉजी, क्रिटिकल केयर मेडिसिन, ENT, गायनेकोलॉजी, ऑन्कोलॉजी, मेडिकल जेनेटिक्स, नेफ्रोलॉजी जैसे डिपार्टमेंट्स हैं।

कोर्सेज : CMC वेल्लोर से MBBS, BSc नर्सिंग, बैचलर्स इन मेडिकल लेबोरेटरी साइंस, BSc रेडियोथेरेपी टेक्नोलॉजी जैसे कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं।

ऐसे मिलेगा एडमिशन : 12वीं के बाद NEET के स्कोर के बेसिस पर एडमिशन ले सकते हैं।

CMC वेल्लोर की स्थापना 1900 में अमेरिकन मिशनरी इडा एस स्कडर ने की थी।

4. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंसेज, (NIMHANS) बेंगलुरु
NIMHANS बेंगलुरु देश में मेंटल हेल्थ के लिए टॉप मेडिकल इंस्टीट्यूट है। ये स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने अंडर आता है। यहां क्लिनिकल साइकोलॉजी, क्लिनिकल न्यूरोसाइंसेज, एडोलसेंट साइकोलॉजी, बेसिक न्यूरोसाइंसेज, बायोफिजिक्स जैसे डिपार्टमेंट्स हैं।

कोर्सेज : NIMHANS से UG लेवल पर BSc नर्सिंग, BSc रेडियोलॉजी, BSc एनेस्थिसियोलॉजी जैसे कोर्सेज कर सकते हैं।

ऐसे मिलेगा एडमिशन : इन कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए 12वीं में कम से कम 45% मार्क्स होने जरूरी है। इंस्टीट्यूट लेवल पर होने वाले एंट्रेंस एग्जाम के बेसिस पर एडमिशन ले सकते हैं।

NIMHANS बेंगलुरु की स्थापना दिसंबर 1974 में हुई थी।

5. जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पुडुचेरी (JIPMER)
ये एक सरकारी ऑटोनॉमस इंस्टीट्यूट है। यहां नियोनेटोलॉजी, PMR, पीडियाट्रिक सर्जरी, सर्जिकल गैस्ट्रो एंट्रोनोलॉजी, यूरोलॉजी जैसे डिपार्टमेंट्स हैं।

कोर्सेज : यहां MBBS के अलावा अंडर ग्रेजुएट लेवल पर बैचलर्स ऑफ साइंस इन अलाइड मेडिकल साइंसेज, BSc नर्सिंग, BSc न्यूरो टेक्नोलॉजी, BSc ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी, BSc रेडियोथेरेपी टेक्नोलॉजी जैसे कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं।

ऐसे मिलेगा एडमिशन : JIPMER में MBBS कोर्सेज में NEET UG एग्जाम के बेसिस पर एडमिशन ले सकते हैं। इसके अलावा BSc कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए 12वीं में 45 % मार्क्स होने जरूरी है। इंस्टीट्यूट लेवल पर होने वाले एंट्रेंस एग्जाम के बेसिस पर इन कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं।

JIPMER की स्थापना 1 जनवरी 1823 को हुई थी।

6. अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयंबटूर
ये एक प्राइवेट डीम्ड यूनिवर्सिटी है। ये यूनिवर्सिटी तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले में स्थित है। देशभर में यूनिवर्सिटी के कुल 7 कैंपस हैं। यूनिवर्सिटी का कैंपस अमृतापुरी, बेंगलुरु, कोयंबटूर, चेन्नई, अमरावती, नागेरकोविल में भी हैं। यहां आर्ट्स, ह्यूमैनिटीज एंड कॉमर्स, एग्रीकल्चर, डेंटिस्ट्री, इंजीनियरिंग, मेडिसिन जैसे 13 डिपार्टमेंट्स हैं।

कोर्सेज : यहां के मेडिसिन डिपार्टमेंट्स में 12वीं के बाद MBBS या BDS कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।

ऐसे मिलेगा एडमिशन : NEET UG एग्जाम के स्कोर के बेसिस पर एडमिशन ले सकते हैं।

यूनिवर्सिटी की स्थापना 1994 में हुई थी। इंस्टिट्यूट का कैंपस 400 एकड़ एरिया में बसा है।

7. संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SGIPMER), लखनऊ
SGIPMER में कार्डियोलॉजी, एंडोक्राइनोलॉजी, इमरजेंसी मेडिसिन, हीपैटोलॉजी, मॉलिक्यूलर मेडिसिन एंड बायोटेक्नोलॉजी, ऑपथैल्मोलॉजी, पैथोलॉजी, रेडियोथेरेपी जैसे 33 डिपार्टमेंट्स हैं।

कोर्सेज : इस इंस्टीट्यूट से BSc और BPT (बैचलर्स इन फिजियोथेरेपी) जैसे कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं।

ऐसे मिलेगा एडमिशन : इन कोर्सेज में एडमिशन के लिए 12वीं में कम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए। NEET UG स्कोर के बेसिस पर एप्लिकेशन और काउंसलिंग के जरिए इन कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं।

SGIPMER लखनऊ की स्थापना 1983 में हुई थी।

8. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी (BHU)
BHU एक सेंट्रल यूनिवर्सिटी है। यहां इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, आर्ट्स, कॉमर्स, एजुकेशन, परफॉर्मिंग आर्ट्स, सोशल साइंसेज जैसे 13 डिपार्टमेंट्स हैं।

BHU के इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में फैकल्टी ऑफ आयुर्वेद, मेडिसिन, डेंटल साइंसेज, कॉलेज ऑफ नर्सिंग जैसे इंस्टीट्यूट्स हैं।

कोर्सेज : इन फैकल्टी के अंडर MBBS, BDS और BAMS (बैचलर्स ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी) जैसे कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं।

ऐसे मिलेगा एडमिशन : इन कोर्सेज में NEET UG स्कोर के बेसिस पर एडमिशन ले सकते हैं।

इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज BHU की स्थापना 1960 में हुई थी।

9. कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, उडुपी (KMC)
कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज कर्नाटक के उडुपी जिले में मणिपाल में बसा है। KMC मणिपाल और कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज मैंगलोर को साथ में KMC नाम से जाना जाता है। ये दोनों प्राइवेट मेडिकल कॉलेज हैं।

कोर्सेज : KMC मणिपाल में MBBS कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।

ऐसे मिलेगा एडमिशन : NEET UG स्कोर के बेसिस पर इस प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं।

KMC मणिपाल की स्थापना 1953 में हुई थी।

10. श्री चित्र तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी, तिरुवनंतपुरम
ये एक सरकारी मेडिकल कॉलेज है। यहां बायोकेमिस्ट्री, सेल्युलर एंड मॉलिक्यूलर कार्डियोलॉजी, इमेजिंग साइंसेज एंड इंटरवेंशन रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट, माइक्रोबायोलॉजी जैसे डिपार्टमेंट्स हैं।

इस इंस्टीट्यूट की स्थापना 1976 में हुई थी।

कोर्सेज : यहां अंडर ग्रेजुएट लेवल पर डिप्लोमा इन ऑपरेशन थिएटर एंड एनेस्थीसिया टेक्नोलॉजी और डिप्लोमा इन एडवांस्ड इमेजिंग एंड मेडिकल टेक्नोलॉजी जैसे कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं।

ऐसे मिलेगा एडमिशन : यहां डिप्लोमा कोर्सेज में 12वीं के मार्क्स के बेसिस पर और इंस्टीट्यूट लेवल एंट्रेंस टेस्ट के बेसिस पर एडमिशन ले सकते हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

(Visited 1 times, 1 visits today)

About The Author

You Might Be Interested In

Leave a Reply