Tips for CBSE Board Top Scorers, Ryan International School, Shiv Nadar School Toppers | CBSE बोर्ड के टॉप स्‍कोरर्स के टिप्‍स: यूट्यूब पर लेक्‍चर्स लिए, NCERT से रिवीजन किया; सही आंसर राइटिंग से मिले फुल मार्क्‍स


  • Hindi News
  • Career
  • Tips For CBSE Board Top Scorers, Ryan International School, Shiv Nadar School Toppers
7 घंटे पहलेलेखक: उत्कर्षा त्यागी

  • कॉपी लिंक

सोमवार 12 मई को CBSE ने 10वीं-12वीं बोर्ड एग्जाम्स का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल भी पिछले साल की ही तरह बोर्ड ने कोई मेरिट लिस्ट जारी नहीं की और ना ही किसी टॉपर का नाम अनाउंस किया है। बोर्ड का कहना है कि स्टूडेंट्स के बीच अनहेल्दी कॉम्पीटिशन को रोकने के लिए ये फैसला लिया गया है।

दैनिक भास्कर ने CBSE बोर्ड से एग्जाम देने वाले कुछ ऐसे स्टूडेंट्स से बात की जिन्होंने सभी या कुछ सब्जेक्ट्स में परफेक्ट या नियर परफेक्ट स्कोर किया है। हमने उन बच्चों से उनकी जर्नी, एस्पिरेशंस, मोटिवेशन और उनके एक्सपीरियंस जानने की कोशिशि की जिससे वो आगे बोर्ड एग्जाम देने वाले बच्चों को इंस्पायर कर सकें।

मैथ्स में कैसे स्‍कोर किए 100 में से 100 मार्क्‍स
इस साल भोपाल के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ने वाले सात्विक पांडे ने मैथ्स में पूरे 100 मार्क्स हासिल किए हैं। वहीं साइंस में सात्विक को 95 मार्क्स मिले हैं। 11वीं में अब उन्होंने फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स चुना है। सात्विक ने बताया कि उन्‍होंने मैथ्‍स के पूरे सिलेबस की 2 बार प्रैक्टिस की थी। इससे एग्‍जाम में फुल स्‍कोर करने में मदद मिली।

अपने फ्यूचर को लेकर सात्विक कहते हैं, ‘मैं आगे चलकर साइंटिफिक रीसर्च फील्ड में जाना चाहता हूं। थोड़ा और स्पेसेफिक होकर बताऊं तो मैं एस्ट्रोफिजिक्स या क्वांटम फिजिक्स में रीसर्च करना चाहता हूं।’

हर दिन 4 से 5 घंटे की सेल्फ स्टडी की

उन्होंने बताया कि वो हर दिन 4 से 5 घंटे की सेल्फ स्टडी करते थे। इसके लिए उनका ज्यादा फोकस हमेशा NCERT पर ही रहा।

सात्विक आगे कहते हैं कि बचपन से ही उन्हें साइंस में इंट्रेस्ट रहा है। यूनिवर्स, हैवेनली बॉडीज और प्रोटोन-न्यूट्रीनो जैसे पार्टिकल्स उन्हें अट्रैक्ट करते हैं। इसलिए बोर्ड एग्जाम के दौरान भी उन्होंने साइंस और मैथ्स पर ज्यादा फोकस किया।

साइंस में आदित ने स्‍कोर किए 100 में से 98

रोहिणी दिल्ली के विकास भारती पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले आदित अग्रवाल ने साइंस में 98 मार्क्स स्कोर किए। आदित ने कहा, ‘हमेशा से ही मैं साइंस में बेटर स्कोर करना चाहता था क्योंकि आगे चलकर मैं साइंटिस्ट बनना चाहता हूं। मैं एनवायरमेंटलिस्ट और खासतौर पर कार्बन रिसर्चर बनकर ग्रीन एनर्जी और क्लाइमेट चेंज जैसी चीजों पर काम करना मेरा लक्ष्य है।’

NCERT मिस न करें
जूनियर्स के लिए आदित कहते हैं कि NCERT बिल्कुल भी मिस न करें। टीचर्स जो क्लास में पढ़ाते हैं उसे पॉइंट वाइस लिखकर रखे और तैयारी के दौरान उन्हें पढ़े। इसके साथ NCERT को लाइन बॉय लाइन पढ़ना न भूलें। यही से सारे डाउट क्लियर हो पाएंगे।

यूट्यूब पर वीडियो लेक्‍चर्स से पढ़ाई की
भोपाल के रेयान इंटरनेशन इंटरनेशनल स्कूल से 12वीं का एग्जाम पास करने वाली सौम्या चौहान ने बताया कि एग्जाम की तैयारी के दौरान उन्हें जब भी कोई समस्या हुई, उन्होंने यूट्यूब पर वीडियो लेक्चर्स का सहारा लिया।

सौम्या ने कहा, ‘मैं 11वीं से यूट्यूब पर ट्यूटर को फॉलो कर रही थी। उनका पढ़ाने का तरीका मुझे अच्छा लगता था और जहां-जहां मैं अटकती थी, उनकी वीडियोज के वो चीजें अच्छी तरह समझ लेती थी। शुरुआत में उनपर भरोसा करने में समय लगा, पहले उनके लेक्चर्स लेते हुए एक-एक चीज बुक्स लेकर क्रॉस चेक करती थी। पर धीरे-धीरे उनपर भरोसा डेवलप हो गया। उन्हीं वीडियो लेक्चर्स के सहारे मैंने 12वीं में बेहतर स्कोर पाया है।’

एग्जाम को एक दिलचस्प चैलेंज की तरह लिया
फरीदाबाद के शिव नादर स्कूल में पढ़ने वाले अक्षय भाटिया ने बिना किसी कोचिंग या ट्यूशन के, सिर्फ सेल्फ स्टडी के सहारे 12वीं में मैथ्स के एग्जाम में पूरे 100 मार्क्स हासिल किए हैं। वो कहते आगे चलकर मैथ्मेटिशियन बनना चाहते हैं।

अक्षय कहते हैं, ‘एग्जाम को मैंने एक चैलेंज की तरह समझा जिसका सामना करना मेरे लिए बड़ा मजेदार था। मैं हर दिन ये सोचकर डट जाता था कि इस चैलेंज को एक्सेप्ट किया है तो इसमें अपना 100% लगा दुंगा। मैं कभी रिजल्ट के बारे में सोचता ही नही था क्योंकि तैयारी में ही मजा आने लगा था। इसमें टीचर्स के दिए वर्कशीट्स और सैंपल पेपर्स ने बहुत मदद की।’

खबरें और भी हैं…



Source link

(Visited 4 times, 1 visits today)

About The Author

You Might Be Interested In

Leave a Reply