There are teaching and non-teaching vacancies in Sainik School, HPPSC has released the notification for PCS exam | जॉब & एजुकेशन बुलेटिन: सैनिक स्कूल में हैं टीचिंग, नॉन-टीचिंग की वैकेंसीज, HPPSC ने PCS एग्जाम का नोटिफिकेशन जारी किया


  • Hindi News
  • Career
  • There Are Teaching And Non teaching Vacancies In Sainik School, HPPSC Has Released The Notification For PCS Exam
2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्कार, जॉब & एजुकेशन बुलेटिन में आपका स्वागत है। आज टॉप जॉब्स में बात हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन और सैनिक स्कूल में निकली वैकेंसीज के बारे में। करेंट अफेयर्स में बात अब तक की सबसे बड़ी ब्लैक होल डिस्कवरी की। टॉप स्टोरी में चर्चा PSEB 10वीं के रिजल्ट और UPSC CSE 2023 के कट-ऑफ मार्क्स की।

टॉप जॉब्स

1. सैनिक स्कूल में टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर निकली भर्ती, ऐज लिमिट 50 साल
सैनिक स्कूल ने 13-19 अप्रैल, 2024 के रोजगार समाचार पत्र में टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों के लिए एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार sainikschoolsociety.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख अलग-अलग स्कूलों में अलग-अलग है। सैनिक स्कूल सातारा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 25 अप्रैल है। वहीं बीजापुर के लिए 7 मई, नालंदा के लिए 23 अप्रैल और अमेठी सैनिक स्कूल के लिए 4 मई है।

आयु सीमा :
18 से 50 साल

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
बैचलर डिग्री, पीजी, बीएड, CTET या STET एग्जाम पास

2. हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा 2024 के लिए आवेदन शुरू

हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा 2024 (HPAS) के लिए ऑनलाइन आवेदन जारी हैं। उम्मीदवार एचपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 का आयोजन 30 जून 2024 को किया जाएगा। एग्जाम दो सेशन में होंगे। पहले सेशन की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरे सेशन की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक आयोजित की जाएगी।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए।

आयु सीमा :

  • उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष तय की गई है।
  • आयु की गिनती 1 जनवरी 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
  • आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

सरकारी नौकरियों की ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

करेंट अफेयर्स

1. वर्ल्ड पॉपुलेशन 2024 रिपोर्ट जारी
17 अप्रैल को यूनाइटेड नेशंस पॉपुलेशन फंड्स (UNPF) ने वर्ल्ड पॉपुलेशन 2024 की रिपोर्ट जारी कर दी। इस रिपोर्ट के मुताबिक भारत की कुल आबादी 144.17 करोड़ हो चुकी है। भारत में सरकारी स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हुई हैं, जिसकी वजह से मातृ मृत्यु दर में कमी आई है और लाइफ एक्सपेक्टेंसी बढ़ी है।

भारत की आबादी में 24 प्रतिशत 0-14 साल के लोग हैं।

देश में 17% आबादी 10-19 साल और 26% 10-24 साल के लोगों की है। 15-64 आयु वर्ग के 68% लोग हैं। देश की आबादी में महज 7% 65 या इससे ज्यादा उम्र के लोग हैं।

2. अजय बंगा और आलिया भट्ट टाइम टॉप 100 में
17 अप्रैल को टाइम मैगजीन ने 2024 के लिए दुनिया के 100 प्रभावशाली हस्तियों की लिस्ट जारी की है। इसमें एक्टर आलिया भट्ट, रेसलर साक्षी मलिक, वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा, माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला और एक्टर-डायरेक्टर देव पटेल का नाम शामिल है।

लिस्ट में अमेरिका के एनर्जी लोन प्रोग्राम ऑफिस डायरेक्टर जिगर शाह, खगोल विज्ञान और येल विश्वविद्यालय में फिजिक्स की प्रोफेसर प्रियंवदा नटराजन भी शामिल हैं। इनके अलावा भारतीय मूल की रेस्तरां मालकिन अस्मा खान और दिवंगत रूसी विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी की पत्नी यूलिया नवलनाया को भी जगह दी गई है।

3. मिल्की वे का सबसे बड़ा ब्लैक होल मिला
16 अप्रैल को फ्रेंच नेशनल सेंटर फॉर साइंटिफिक रिसर्च (CNRS) के वैज्ञानिकों ने सूर्य को निगल जाने वाला अब तक का सबसे बड़ा ब्लैक होल खोजा है। यह पृथ्वी से करीब 2 हजार प्रकाश वर्ष से भी कम दूरी पर है। इसे GAIA BH3 नाम दिया गया है। इस ब्लैक होल को GAIA टेलिस्कोप से खोजा गया है। GAIA BH3 ब्लैक होल एक्विला तारामंडल में पाया गया है। यह ब्लैक होल सूरज से 33 गुना ज्यादा बड़ा है।

4. अडाणी फैमिली ने अंबुजा सीमेंट में 8,339 करोड़ निवेश किया
17 अप्रैल को बिलेनियर गौतम अडाणी के परिवार ने अंबुजा सीमेंट में 8,339 करोड़ निवेश किया है। इससे सीमेंट बनाने वाली कंपनी में उनकी हिस्सेदारी बढ़कर 70.3% हो गई है। अंबुजा सीमेंट ने एक्सचेंज फाइलिंग में इसके बारे में जानकारी दी है। अडाणी ग्रुप ने जून 2022 में 10.5 बिलियन डॉलर में अंबुजा सीमेंट और ACC सीमेंट को खरीदा था। अधिग्रहण के बाद अडाणी फैमिली ने 18 अक्टूबर 2022 को वारंट के माध्यम से अंबुजा सीमेंट्स में 5,000 करोड़ का निवेश किया था।

दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप स्टोरी

1. PSEB ने 10वीं का रिजल्ट जारी किया

पंजाब स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड यानी PSEB ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल लुधियाना की अदिति ने 100 पर्सेंट मार्क्स के साथ टॉप किया है। स्टूडेंट्स pseb.ac.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

2. UPSC CSE 2023 के कट-ऑफ मार्क्स जारी हुए

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानी UPSC ने गुरुवार को सिविल सर्विस एग्जाम 2023 के कट-ऑफ मार्क्स जारी किए हैं। इस साल जनरल कैटेगरी के लिए फाइनल कट-ऑफ 953 मार्क्स पर, EWS कैटेगरी के लिए 923 मार्क्स पर, OBC के लिए 919 पर, SC कैटेगरी के लिए 890 मार्क्स पर और ST कैटेगरी के लिए 891 मार्क्स पर कट-ऑफ लगी थी।

ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…



Source link

(Visited 1 times, 1 visits today)

About The Author

You Might Be Interested In

Leave a Reply