The central ministry said- it is necessary to check the preparation for the exam first | केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने NEET PG परीक्षा स्‍थगित की: मंत्रालय ने कहा- परीक्षा की तैयारियों की जांच जरूरी, NBE ने कहा था निराश नहीं होंगे


  • Hindi News
  • Career
  • The Central Ministry Said It Is Necessary To Check The Preparation For The Exam First
22 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 23 जून को होने जा रही NEET PG प्रवेश परीक्षा को स्‍थगित कर दिया है। मंत्रालय ने कहा है कि ऐसा एहतियाती उपाय के तौर पर किया जा रहा है। परीक्षा की नई तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी।

NEET-PG परीक्षा मेडिकल छात्रों के लिए नेशनल एजुकेशन बोर्ड यानी NBE द्वारा आयोजित की जाती है। मंत्रालय ने NTA द्वारा आयोजित NEET UG रिजल्‍ट में गड़बड़ी, UCG NET और CSIR-UGC-NET परीक्षाओं के रद्द होने के चलते ये कदम उठाया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, ‘कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं में गड़बड़ी की हालिया घटनाओं को ध्यान में रखते हुए, स्वास्थ्य मंत्रालय ने NEET-PG प्रवेश परीक्षा की तैयारियों की मजबूती की जांच करने का निर्णय लिया है। इसके अनुसार कल यानी 23 जून, 2024 को होने वाली NEET-PG प्रवेश परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।’

NBEMS ने कहा था, परीक्षा की तैयारियां पूरी हैं
NBMS के अध्यक्ष के ओएसडी यानी ऑफिसर ऑन स्‍पेशल ड्यूटी डॉ राकेश शर्मा ने शनिवार को कहा, ‘नीट पीजी 2024 के आयोजन के लिए देश की निगाहें NBEMS पर हैं और हम देश की उम्मीदों को निराश नहीं करेंगे। हम पूरे देश में कंप्यूटर बेस्‍ड टेस्ट (CBT) मोड में एग्‍जाम आयोजित करेंगे।’

उन्होंने कहा था कि NBEMS के पास परीक्षा आयोजित करने के लिए मजबूत SoP है, जिससे हर साल सफलतापूर्वक परीक्षा होती रही है। इन SoP का सख्ती से पालन किया जाता है। NBEMS ने क्‍वेश्‍चन पेपर की सुरक्षा के लिए बहुत मेहनत की है और इस बात की कोई संभावना नहीं है कि पेपर लीक हो जाए।

NTA के DG हटाए गए
केंद्र सरकार ने शनिवार रात 9 बजे NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) के महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह को हटा दिया। प्रदीप सिंह खरोला को नया डीजी नियुक्त किया गया है। वह कर्नाटक कैडर के 1985 बैच के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हैं। खरोला इंडियन ट्रेड प्रोमोशन ऑर्गनाइजेशन के CMD हैं। 1 मई 2024 को उन्हें स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) के चेयरमैन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था।

NTA में सुधार के लिए 7 सदस्‍यों की कमेटी बनी
इससे पहले दोपहर में शिक्षा मंत्रालय ने NTA की परीक्षाओं में गड़बड़‍ियां रोकने और पारदर्शिता लाने के लिए 7 सदस्यीय हाई लेवल कमेटी का ऐलान किया। ISRO के पूर्व चेयरमैन और IIT कानपुर के पूर्व डायरेक्‍टर के. राधाकृष्‍णन इसके चीफ होंगे। यह कमेटी 2 महीने में शिक्षा मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपेगी।

NEET एग्जाम विवाद पर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 20 जून को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में इसकी घोषणा की थी। शिक्षा मंत्री ने कहा था कि ये कमेटी NTA के स्‍ट्रक्‍चर, फंक्‍शनिंग, एग्‍जाम प्रोसेस, ट्रांसपेरेंसी, ट्रांसफर और डेटा, सिक्‍योरिटी प्रोटोकॉल को और इम्प्रूव करने के लिए शिक्षा मंत्रालय को सुझाव देगी।

खबरें और भी हैं…



Source link

(Visited 3 times, 1 visits today)

About The Author

You Might Be Interested In

Leave a Reply