Testbook has released vacancy for Subject Matter Expert, 1 year experience required, job location Noida | प्राइवेट नौकरी: Testbook ने सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट की वैकेंसी निकाली, 1 साल एक्सपीरियंस जरूरी, जॉब लोकेशन नोएडा
- Hindi News
- Career
- Testbook Has Released Vacancy For Subject Matter Expert, 1 Year Experience Required, Job Location Noida
3 दिन पहले
- कॉपी लिंक
एडटेक कंपनी, Testbook ने सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। कंपनी को हिंदी लैंग्वेज में जुडिसियरी एग्जाम्स के एक्सपर्ट की तलाश है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट के ऊपर स्टेट जुडिसियरी एग्जाम्स (हिंदी मीडियम) के लिए कॉन्टेंट बनाने की जिम्मेदारी होगी।
रोल और रिस्पॉन्सिबिलिटी :
- क्वेश्चन के फॉर्म में क्रिएटिव कॉन्टेंट को डेवलप करना, आसानी से समझ आने वाले सॉलुशन को लिखना और इसके साथ स्टेट जुडिसियरी एग्जाम्स (हिंदी मीडियम) के लिए फ्रीलांसर्स के जरिए बनाए गए कॉन्टेंट को रिव्यू करना।
- कोर जुडिसियरी सब्जेक्ट्स को क्रिएट करना और रिव्यू करना।
- कोर जुडिसियरी सब्जेक्ट्स को क्रिएट करना और रिव्यू करना।
- फ्री और पेड कॉन्टेंट के साथ जुडिसियरी फैकल्टी की सहायता करना।
- स्टूडेंट के सबमिट किए हुए मेन्स पेपर को इवैलुएट करना।
- स्टेट जुडिसियरी एग्जाम्स में पूछे गए क्वेश्चन्स के लेटेस्ट ट्रेंड्स से अपडेटेड रहने के लिए एग्जाम पैटर्न, क्वेश्चन्स के टाइप और डिफिकल्टी लेवल को एनालाइज करना और रिसर्च करना।
- क्वेश्चन के साथ-साथ टेस्ट के लिए विभिन्न चैनलों से कलेक्ट किए गए यूजर के फीडबैक पर काम करना।
- स्टूडेंट प्रिपरेशन साइकिल को समझना और उसके बेस्ट प्रिपरशन के लिए कॉन्टेंट तैयार करना।
- बेस्ट क्वालिटी कॉन्टेंट के लिए फ्रीलांस कॉन्टेंट डेवलपर्स को ट्रेन और मैनेज करना।
- यूजर की बेहतर अंडरस्टैंडिंग और इंप्रूवमेंट के लिए टेस्ट को अटेम्प्ट करना और उनको एनालाइज करना।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- कैंडिडेट को जुडिसियल सर्विस मेन्स एग्जाम्स में शामिल हुआ होना जरूरी है।।
एक्सपीरियंस :
- इस पोस्ट पर अप्लाय करने वाले कैंडिडेट के पास 1 से 2 साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए।
जरूरी स्किल्स :
- अंग्रेजी से हिंदी और हिंदी से अंग्रेजी अनुवाद में कुशल होना चाहिए और दोनों भाषाओं में लीगल टर्म्स और लैटिन मैक्सिम का नॉलेज होना चाहिए।
- कैंडिडेट को ऐसा उत्साही व्यक्ति होना चाहिए, जो भारत में शिक्षा क्षेत्र में बदलाव लाना चाहता है।
- शिक्षा के प्रति गहरी लगन होनी चाहिए और नई चीजें सीखने की इच्छा होनी चाहिए।
- समय सीमा से काम पूरा करने के साथ कैंडिडेट को सेल्फ ड्रिवेन, क्रिएटिव और मोटिवेटेड होना चाहिए।
- टाइम मैनेजमेंट और ऑर्गनाइजेशनल स्किल्स होनी चाहिए।
- MS ऑफिस (MS वर्ड और MS एक्सेल) का वर्किंग नॉलेज होना चाहिए।
- अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स होनी चाहिए।
सैलरी स्ट्रक्चर :
- अलग-अलग सेक्टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट एम्बीशन बॉक्स (AmbitionBox) के मुताबिक, Testbook में सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट की सालाना एवरेज सैलरी 4.8 लाख रुपए तक हो सकती है।
जॉब लोकेशन :
- इस पोस्ट की जॉब लोकेशन नोएडा, उत्तर प्रदेश है।
अप्लाय करने का डायरेक्ट लिंक :
- आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अप्लाय कर सकते हैं।
कंपनी के बारे में :
- Testbook एक इंडियन एजुकेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी है। इसका हेडक्वाटर मुंबई में है। विभिन्न एग्जाम की तैयारी को आसान बनाने के दृष्टिकोण से 6 पैशनेट एंटरप्रेन्योर ने जनवरी 2014 इसकी स्थापना की थी। इसे IIT बॉम्बे और IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों के एक समूह ने स्थापित किया था। Testbook छात्रों को GATE, राज्य PSC, SBI PO, IBPS PO, UPSC IAS परीक्षा, इंजीनियरिंग भर्ती परीक्षा और SSC परीक्षा जैसी विभिन्न कंपटीशन परीक्षाओं के लिए तैयार करता है।
खबरें और भी हैं…
(Visited 7 times, 1 visits today)