Teacher recruitment exam will be held from 19 to 22 July | बिहार में 19-22 जुलाई के बीच होगी शिक्षक भर्ती परीक्षा: पेपर लीक होने की वजह से 20 मार्च को रद्द हुआ था एग्जाम; जानिए पूरा शेड्यूल – Patna News


बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से रद्द हुई शिक्षक भर्ती परीक्षा की तारीख का ऐलान हो गया है। ये परीक्षा 19 से 22 जुलाई के बीच होगी। इसे लेकर आयोग की ओर से नोटिस जारी किया गया है। 19, 20 और 21 जुलाई को एक ही शिफ्ट में परीक्षा होगी। वहीं, 22 जुलाई को दो शिफ्

.

शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण की परीक्षा में क्लास 1 से 5, 6 से 8, 9 से 10 और वर्ग 11 से 12 के कुल 87 हजार 774 पदों के लिए परीक्षा होगी। इसमें शिक्षा, समाज कल्याण तथा अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग के विद्यालयों के पद शामिल हैं।

परीक्षा को लेकर आयोग की ओर से नोटिस जारी किया गया है।

पेपर लीक के कारण रद्द हुआ था एग्जाम

तीसरे चरण की परीक्षा 15 मार्च को दोनों पालियों में हुई थी। इसका पेपर लीक हो गया था। इस दौरान पाया गया कि हजारीबाग के एक होटल के कई कमरों के अलावा मैरिज हॉल में 270 से अधिक अभ्यर्थियों को बिठाकर प्रश्नपत्र का उत्तर रटवाया जा रहा था। मौके से जब्त किए गए प्रश्न पत्र का मिलान बीपीएससी कार्यालय से प्राप्त प्रश्न पत्र से कराया गया, जो हूबहू पाया गया था। इसके बाद 20 मार्च को पूरी परीक्षा रद्द कर दी गई थी।

रांची के इसी होटल में रखकर कैंडिडेट्स को पेपर रटवाया गया था।

तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा में एक पद पर होंगे औसतन 6.62 अभ्यर्थी

बीपीएससी द्वारा ली जाने वाली तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा में इस बार 5,81, 305 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। यह वैकेंसी 87 हजार 774 पदों के लिए निकली है। अगर औसत की बात करें तो इस परीक्षा में एक पद के लिए औसतन 6.62 आवेदकों ने आवेदन दिया है।

शिक्षक भर्ती परीक्षा में इस बार 5,81, 305 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है

प्राथमिक में 28,026 पद शामिल है। इसके लिए 16,0644 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। मध्य में 19645 पद है। इसके लिए 21,3940 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। माध्यमिक में 16970 पद है। इसके लिए 14,4735 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। उच्च माध्यमिक में 22,373 पद है। इसके लिए 61986 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

ये खबर भी पढ़िए…

15 मार्च की BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा रद्द:झारखंड में पेपर सॉल्व करते मिले थे 300 कैंडिडेट, परीक्षा की नई डेट आएगी

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 15 मार्च की शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE-3) रद्द कर दी है। दोनों पालियों की परीक्षा रद्द कर दी गई है। वहीं, इस मामले में करीब 300 कैंडिडेट्स को जेल भेजा गया है। यह सभी झारखंड के हजारीबाग में पेपर सॉल्व करते पकड़े गए थे। इस मामले में EOU जांच कर रही है। उसकी रिपोर्ट पर बीपीएससी ने यह फैसला लिया है। पूरी खबर पढ़िए



Source link

(Visited 2 times, 1 visits today)

About The Author

You Might Be Interested In

Leave a Reply