Supervisor Women (Anganwadi Worker) Recruitment Exam | पर्यवेक्षक महिला (आंगनबाड़ी कार्यकर्ता) भर्ती एग्जाम: अजमेर में सात केंद्र, चेकिंग के बाद एक घंटे पहले मिली एंट्री – Ajmer News


परीक्षा सेन्टर पर लगी कतार व चेकिंग के बाद दी गई एन्ट्री।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से पर्यवेक्षक महिला (आंगनबाड़ी कार्यकर्ता) सीधी भर्ती परीक्षा 2024 का आयोजन शनिवार को किया जा रहा है। शहर में सात परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा हो रही है, जिसमें करीब 1800 कैंडिडेट्स शामिल है। यह परीक्षा एक ही

.

परीक्षा केन्द्र पर चेकिंग के बाद दी गई एन्ट्री।

अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा समय से 2 घंटे पहले अपनी उपस्थिति दी और परीक्षा प्रारंभ होने के नियत समय से 1 घंटे पूर्व तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी गई। इसके बाद किसी भी स्थिति में परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया।

परीक्षा केंद्र पर अपना प्रोविजनल ई प्रवेश पत्र, एक मूल फोटो युक्त पहचान पत्र दिखाने व आधार कार्ड से पहचान सुनिश्चित करने के बाद एन्ट्री मिली। इस दौरान पुलिस जाब्ता भी तैनात रहा।

परीक्षा केन्द्र पर लगी कतार।

बता दें कि परीक्षा के लिए 7 शहरों में 55 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन पर 14977 अभ्यर्थी भाग्य आजमाएंगे। जयपुर में परीक्षा के लिए 19 केंद्र हैं, इन पर सर्वाधिक 4681 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इसके अलावा अजमेर में 7 केंद्रों पर 1834, भरतपुर में 4 पर 906, बीकानेर में 6 पर 1467, जोधपुर में 7 पर 1797, कोटा में 5 पर 1321 और उदयपुर में 7 केंद्रों पर 2971 अभ्यर्थी पंजीकृत है।

परीक्षा केन्द्र पर चेकिंग के बाद मिली एन्ट्री।

पढें ये खबर भी…



Source link

(Visited 2 times, 1 visits today)

About The Author

You Might Be Interested In

Leave a Reply