Shikhar dhawan retirement ने क्रिकेट से लिया संन्यास
भारतीय सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने शनिवार सुबह सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये यह जानकारी दी।
उन्होंने एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “मैं अपने 14 साल के अंतर्राष्ट्रीय करियर को बहुत सारी यादों के साथ समाप्त करता हूं। आप सभी को प्यार और समर्थन के लिए शुक्रिया। जय हिंद।”
वीडियो में उन्होंने कहा, “ज़िंदगी में आगे बढ़ने का समय आ गया है, इसलिए मैं अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। मैं भारत के लिए अब नहीं खेल पाऊंगा, यह सोचकर दुःखी होने की बजाय मैं यह सोचकर ख़ुश हूं कि मैं भारत के लिए इतने लंबे समय तक खेला। मैं अपनी इस यात्रा के लिए अपने परिवार, बचपन के कोचों, साथ खेले खिलाड़ियों और सभी फैंस का शुक्रगुज़ार हूं।”
धवन ने भारत के लिए 269 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले, जिसमें उनके नाम 24 शतक हैं। वह इस साल IPL 2024 के दौरान अंतिम बार पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए दिखे थे। उन्होंने भारत के लिए आख़िरी बार दिसंबर 2022 में खेला था।
(Visited 21 times, 1 visits today)