Result of Food Safety Officer Exam-2022 released | फूड सेफ्टी ऑफिसर एग्जाम-2022 का रिजल्ट जारी: RPSC ने 193 कैंडिडेट्स को मुख्य सूची में किया सफल घोषित – Ajmer News
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सोमवार को फूड सेफ्टी ऑफिसर (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2022 का परिणाम जारी कर दिया गया। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि परीक्षा की विचारित सूची 20 फरवरी एवं 9 मई 2024 को जारी की गई थी। विचारित सूची में अस्थाई रूप से सम्मिलित अभ्यर्थियों की पात्रता जांच काउंसलिंग के माध्यम से करवाई गई। पात्रता जांच उपरांत संबंधित सेवा नियमानुसार टीएसपी क्षेत्र के 18 एवं नॉन टीएसपी क्षेत्र के 175 अभ्यर्थियों को मुख्य सूची में सफल घोषित किया गया है।
बता दें कि आयोग की ओर से 21 अक्टूबर 2022 को हैल्थ डिपार्टमेन्ट में फूड सेफ्टी ऑफिसर के कुल 200 पदों पर भर्ती निकाली थी। इसके लिए आवेदन की डेट एक नवम्बर से 30 नवंबर 2022 रखी गई। परीक्षा 27 जून 2023 को आयोजित की गई थी।
RPSC की ओर से जारी किया गया भर्ती विज्ञापन देखने के लिए करें क्लिक