Recruitment will be done for 17,727 posts through SSC CGL, NEET PG exam date will be released by next week | जॉब & एजुकेशन बुलेटिन: SSC CGL की 17,727 भर्तियों के लिए आवेदन शुरू; भारतीय एविएशन सर्विसेज में 12वीं पास के लिए 3508 वैकेंसी


  • Hindi News
  • Career
  • Recruitment Will Be Done For 17,727 Posts Through SSC CGL, NEET PG Exam Date Will Be Released By Next Week
12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बताएंगे SSC CGL और भारतीय एविएशन सर्विसेज में निकली भर्तियों के बारे में। करेंट अफेयर्स में जानेंगे कौन सा देश पहली बार चांद के अंधेरे हिस्से से मिट्टी का सैंपल लाने में सफल रहा है। टॉप स्टोरी में बताएंगे NEET UG एग्जाम और NEET PG एग्जाम की नई डेट के लेटेस्ट अपडेट।

करेंट अफेयर्स

1. चांद के अंधेरे हिस्से से मिट्टी लाने वाला पहला देश बना चीन
25 जून को चीन का मून मिशन चांद की सतह से मिट्टी लेकर धरती पर पहुंच गया। इसी के साथ चीन चांद के अंधेरे हिस्से से सैंपल लाने वाला पहला देश बन गया है।

चीनी नेशनल स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन का चैंग’ई-6 लैंडर 53 दिन बाद कैप्सूल में सैंपल लेकर धरती पर लौटा है। चैंग’ई-6 का री-एंट्री मॉड्यूल चीन के उत्तरी हिस्से में मंगलवार सुबह 11:30 बजे (भारतीय समय के मुताबिक) लैंड हुआ। इसके जरिए चीन स्पेस पावर बनने के और करीब पहुंच गया है।

चैंग’ई-6 मिशन अपने साथ चांद की सतह से 2 किलो मिट्टी लेकर लौटा है।

2. तपन कुमार डेका को एक साल का एक्सटेंशन मिला
24 जून को केंद्र सरकार के कार्मिक मंत्रालय ने इंटेलीजेंस ब्यूरो (IB) के डायरेक्टर तपन कुमार डेका का कार्यकाल एक साल बढ़ा दिया है। उनका कार्यकाल 30 जून को खत्म हो रहा था।

तपन डेका को 2022 में IB के डायेरक्टर के तौर पर नियुक्त किया था। वो IB में एडिशनल डायरेक्टर के पद पर भी कार्यरत थे। पूर्वोत्तर उग्रवाद से निपटने और इंडियन मुजाहिदीन को खत्म करने में डेका ने अहम भूमिका निभाई है।

तपन कुमार डेका 1988 बैच के हिमाचल प्रदेश कैडर के IPS अधिकारी हैं।

3. भारतीय जोड़ी ने पहली बार डबल्स कंटेंडर जीता
24 जून को नाइजीरिया के लागोस में वर्ल्ड टेबल टेनिस (WTT) के फाइनल में भारत के हरमीत देसाई और मानव ठक्कर की जोड़ी ने पुरुष डबल्स में गोल्ड जीत लिया है।

मानव और हरमीत की जोड़ी ने नाइजीरिया के ओलाजिदे ओमोतायो-अजीज सोलांके को 3-0 से हराया। इसी के साथ मानव और हरमीत कंटेंडर टाइटल जीतने वाली पहली भारतीय जोड़ी बन गई।

हरमीत देसाई (बाएं) और मानव ठक्कर की जोड़ी ने पुरुष डबल्स में गोल्ड मेडल जीता है।

दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप जॉब्स

1. SSC CGL एग्जाम के लिए आवेदन शुरू
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) परीक्षा 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

SSC द्वारा CGL परीक्षा के माध्यम से हर साल केंद्र सरकार के तमाम मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाता है।

इस भर्ती के तहत असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO), असिस्टेंट, इंस्पेक्टर (CGST और सेंट्रल एक्साइज), इंस्पेक्टर (प्रिवेंटिव ऑफिसर), असिस्टेंट इन्फोर्समेंट ऑफिसर (AEO), सब-इंस्पेक्टर CBI, सब-इंस्पेक्टर नारकोटिक्स, अपर डिविजन क्लर्क (UDC), टैक्स असिस्टेंट आदि पद भरे जाते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री।
  • ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर या सेमेस्टर की पढ़ाई करने वाले छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा :

  • न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु : 27/ 32 वर्ष
  • उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

2. भारतीय एविएशन सर्विसेज में 3508 वैकेंसी
भारतीय एविएशन सर्विसेज ने 3500 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bhartiyaaviation.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं और 12वीं पास।

आयु सीमा :

  • कस्टमर सर्विस एजेंट : उम्मीदवारों की उम्र 1 जुलाई 2024 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए।
  • लोडर और हाउसकीपिंग : अधिकतम 33 वर्ष।
  • एससी/एसटी को 5 वर्ष और ओबीसी उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट दी जाएगी।

सरकारी नौकरियों से जुड़ी ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप स्टोरी

2. NEET पेपर लीक मामले में अब तक 26 गिरफ्तारी
NEET पेपर लीक मामले में अब तक देशभर से 26 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। इनमें से 8 आरोपियों की जमानत याचिका पर मंगलवार को पटना ADJ-5 कोर्ट में सुनवाई हुई।

कोर्ट में सरकारी वकील ने बताया कि यह केस अब CBI के पास चला गया है। जिस पर कोर्ट ने कहा कि इसकी जानकारी ऑर्डर पेपर के साथ दें। पेपर मिलने के बाद मामले की सुनवाई CBI की विशेष अदालत करेगी। अगली सुनवाई 2 जुलाई को होगी।

2. UPSC का AI बेस्ड CCTV सर्विलांस सिस्टम बनाने का प्रस्ताव
देश की प्रमुख भर्ती संस्था, UPSC ने चीटिंग को रोकने के लिए फेशियल रिकग्निशन यानी चेहरे की पहचान और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बेस्ड CCTV सर्विलांस सिस्टम का इस्तेमाल करने का निर्णय लिया है।

इसके लिए UPSC ने 3 जून को PSUs में बोली लगाने के लिए टेंडर जारी किया था। आयोग ने यह निर्णय NEET UG और UGC NET एग्जाम में गड़बड़ियों के चलते लिया है।

UPSC ने एग्जाम के दौरान टेक्निकल सॉल्यूशन प्रोवाइड करने के लिए टेंडर जारी किया था। इसमें 4 चीजें शामिल हैं –

  • आधार बेस्ड फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन
  • फेशियल रिकग्निशन
  • ई-एडमिट कार्ड का QR कोड स्कैनिंग
  • लाइव AI बेस्ड CCTV सर्वेलान्स सर्विस

3. जल्द जारी होगी NEET PG एग्जाम की नई डेट
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन्स यानी NBE के प्रेसिडेंट अभिजीत सेठ ने कहा कि NEET PG एग्जाम की नई डेट अगले हफ्ते तक जारी कर दी जाएगी।

23 जून को NEET PG का एग्जाम होना था। लेकिन 5 मई को हुए NEET UG एग्जाम को लेकर बढ़ती कॉन्ट्रोवर्सी की वजह से सरकार ने इसे पोस्टपोन कर दिया था।

ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…



Source link

(Visited 2 times, 1 visits today)

About The Author

You Might Be Interested In

Leave a Reply