Recruitment of 1526 Head Constable posts for 12th pass, Opportunity for 10th pass in BHEL | जॉब & एजुकेशन बुलेटिन: 12वीं पास के लिए हेड-कॉन्स्टेबल, SI के 1526 पदों पर भर्ती; BHEL में 10वीं पास के लिए मौका
- Hindi News
- Career
- Recruitment Of 1526 Head Constable Posts For 12th Pass, Opportunity For 10th Pass In BHEL
- कॉपी लिंक
नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बताएंगे CRPF और BHEL में निकली भर्तियों के बारे में। करेंट अफेयर्स में मलावी के उपराष्ट्रपति की प्लेन क्रैश में निधन की जानकारी। और टॉप स्टोरी में बात कॉलेज और यूनिवर्सिटीज में साल में 2 बार होने जा रहे एडमिशन की।
करेंट अफेयर्स
1. मलावी के उपराष्ट्रपति की प्लेन क्रैश में मौत
11 जून को अफ्रीकी देश मलावी के उपराष्ट्रपति साउलोस क्लॉस चिलिमा समेत 9 लोगों की प्लेन क्रैश में मौत हो गई। 10 जून को एक सैन्य विमान साउलोस चिलिमा को लेकर राजधानी लिलोंग्वे से रवाना हुआ था। चिकंगावा की पहाड़ियों में यह प्लेन क्रैश हो गया। चिलिमा को अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार के तौर पर देखा जा रहा था।
51 साल के चिलिमा पिछले 10 साल से मलावी के उपराष्ट्रपति थे।
2. हॉकी मेंस जूनियर वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा भारत
11 जून को स्विट्जरलैंड में इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन (FIH) ने हॉकी मेंस जूनियर वर्ल्ड कप 2025 के मेजबान देश की घोषणा की। FIH ने वर्ल्ड कप के लिए भारत को मेजबान देश बनाया। वर्ल्ड चैंपियनशिप की शुरुआत दिसंबर 2024 से होगी। भारत 2013 में दिल्ली, 2016 में लखनऊ और 2021 में भुवनेश्वर में मेजबानी कर चुका है। पिछला हॉकी मेंस जूनियर वर्ल्ड कप मलेशिया में हुआ था, जिसे जर्मनी ने जीता था।
भारत तीन बार हॉकी मेंस जूनियर वर्ल्ड कप की मेजबानी कर चुका है।
3. पेरिस ओलिंपिक के लिए मनु भाकर दो कैटेगरी में सिलेक्ट हुईं
11 जून को नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) ने पेरिस ओलिंपिक के लिए 15 सदस्यों की भारतीय राइफल और पिस्टल टीम की घोषणा की। महिला पिस्टल निशानेबाज मनु भाकर को दो कैटेगरी में चुना गया है।
मनु ने एशियन गेम्स 2023 में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल कैटेगरी में गोल्ड जीता था। उन्होंने 2022 में काहिरा वर्ल्ड चैंपियनशिप में 25 मीटर पिस्टल में ब्रॉन्ज जीता था। ओलिंपिक गेम्स 2024 का आयोजन पेरिस में 26 जुलाई से 11 अगस्त तक होगा।
मनु भाकर महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और 25 मीटर पिस्टल में भाग लेंगी।
दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें…
टॉप जॉब्स
1. BHEL में 170 अप्रेंटिस की निकली भर्ती, 10वीं पास को मौका
भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार BHEL की ऑफिशियल वेबसाइट bhel.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से कक्षा 10वीं पास।
- NCVT संस्थान द्वारा मान्यता प्राप्त ITI कोर्स।
आयु सीमा :
- सामान्य : 18 से 27 वर्ष
- ओबीसी : 18 से 30 वर्ष
- SC/ST : 18 से 32 वर्ष
2. BSF ने सब इंस्पेक्टर, कॉन्स्टेबल सहित 1526 पदों पर निकाली भर्ती
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) में भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू की है। उम्मीदवार वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के लिए उम्मीदवारों का 12वीं पास होना जरूरी है। साथ ही स्टेनोग्राफर स्किल होनी चाहिए। हेड कॉन्स्टेबल के लिए भी 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा :
- न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
- अधिकतम आयु : 25 वर्ष
- सरकारी नियमों के तहत आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
सरकारी नौकरियों से जुड़ी ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
टॉप स्टोरी
1. सुप्रीम कोर्ट का NEET काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को NEET काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। इस संबंध में स्टूडेंट शिवांगी मिश्रा और 9 अन्य छात्रों ने 1 जून को अदालत में याचिका दायर की थी। इसमें बिहार और राजस्थान के एग्जाम सेंटर्स पर गलत क्वेश्चन पेपर्स बंटने के चलते हुई गड़बड़ी की शिकायत की गई थी और परीक्षा रद्द कर SIT जांच की मांग की गई थी।
सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने परीक्षा कराने वाली संस्था ‘नेशनल टेस्टिंग एजेंसी’ यानी NTA को नोटिस जारी करते हुए कहा- NEET UG की विश्वसनीयता प्रभावित हुई है। हमें इसका जवाब चाहिए।
जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की वेकेशन बेंच ने मामले की सुनवाई की। अब इस मामले की अगली सुनवाई 8 जुलाई को होगी।
2. अब साल में 2 बार होंगे यूनिवर्सिटी में दाखिले
अब यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में साल में 2 बार एडमिशन लेने का मौका मिलेगा। यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन यानी UGC ने, यूनिवर्सिटीज और हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स में साल में दो बार एडमिशन की प्रक्रिया शुरू करने की मंजूरी दे दी है। UGC चेयरमैन जगदीश एम कुमार का कहना है कि इससे स्टूडेंट्स के लिए मौके बढ़ेंगे और इंडियन हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशंस ग्लोबल स्टैंडर्ड के बनेंगे।
UGC चेयरमैन एम जगदीश कुमार
UGC चीफ ने ये भी जानकारी दी कि कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव भी साल में दो बार आयोजित की जाएगी। ऐसे में स्टूडेंट्स को साल में दो बार रोजगार पाने का मौका मिलेगा।
ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…