Recruitment in Morarji Desai National Institute of Yoga, selection will be done on walk-in-interview, salary up to Rs 1.5 lakh | सरकारी नौकरी: मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान में भर्ती, वॉक-इन-इंटरव्यू पर होगा सिलेक्शन, 1.5 लाख रुपए तक सैलरी
- Hindi News
- Career
- Recruitment In Morarji Desai National Institute Of Yoga, Selection Will Be Done On Walk in interview, Salary Up To Rs 1.5 Lakh
3 दिन पहले
- कॉपी लिंक
आयुष मंत्रालय के अधीन आने वाले मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान (MDNIY) ने कुल 14 विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाली है। विज्ञापन के अनुसार, MDNIY और योग सर्टिफिकेशन बोर्ड (YCB) में आइटी, योग, योग थेरेपी, मीडिया, सोशल मीडिया में कंसल्टेंट और सीनियर कंसल्टेंट के साथ-साथ जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पदों पर भर्ती होनी है। यह भर्ती टेम्परेरी कॉन्ट्रैक्ट पर सर्टिफिकेशन बोर्ड है।
वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर होगा सिलेक्शन
- MDNIY नई दिल्ली द्वार जारी किए गए विज्ञापन के अनुसार आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार संस्थान द्वारा 29 मई से 5 जून के बीच आयोजित किए जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।
- कैंडिडेट को इंटरव्यू में शामिल होने के लिए अपने साथ MDNIY द्वारा जारी किए गए एप्लिकेशन फॉर्म को पूरी तरह से भरकर और अपनी डॉक्यूमेंट्स की कॉपी को साथ ले जाना होगा।
सैलरी स्ट्रक्चर :
- प्रिंसिपल कंसल्टेंट (YCB) – 1,50,000 रुपए प्रतिमाह
- कंसल्टेंट (आईटी) (YCB) – 50,000 रुपए प्रतिमाह
- कंसल्टेंट (योग) (YCB) – 50,000 रुपए प्रतिमाह
- सीनियर कंसल्टेंट (योग थेरेपी) (MDNIY) – 75,000 रुपए प्रतिमाह
- कंसल्टेंट (योग थेरेपी) (MDNIY) – 50,000 रुपए प्रतिमाह
- सीनियर कंसल्टेंट (मीडिया) (MDNIY) – 75,000 रुपए प्रतिमाह
- कंसल्टेंट (सोशल मीडिया) (MDNIY) – 50,000 रुपए प्रतिमाह
- कंसल्टेंट (एडमिन) (MDNIY) – 50,000 रुपए प्रतिमाह
- जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (MDNIY) – 20,000 रुपए प्रतिमाह
आयु सीमा :
- सभी पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 64 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और वर्क एक्सपीरियंस
- MDNIY द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार सीनियर कंसल्टेंट (YCB) के लिए योग साइंस में पीजी डिग्री और कम से कम 10 वर्ष का अनुभव रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
- आइटी कंसल्टेंट के लिए BE/BTech या MCA के साथ 5 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
- सीनियर कंसल्टेंट (मीडिया) के लिए जर्नलिज्म/मास कम्यूनिकेशन में पीजी के साथ कम से कम 10 वर्ष का अनुभव आवश्यक है।
- कंसल्टेंट (सोशल मीडिया) के लिए पीजी के साथ कम से कम 5 वर्ष का अनुभव जरूरी है।
खबरें और भी हैं…
(Visited 3 times, 1 visits today)