Recruitment in Indira Gandhi Center for Atomic Research, salary up to 78 thousand, candidates up to 50 years of age can get a chance | सरकारी नौकरी: इंदिरा गांधी सेंटर फॉर एटॉमिक रिसर्च में निकली भर्ती, सैलरी 78 हजार तक, 50 वर्ष तक के उम्मीदवारों को मौका


  • Hindi News
  • Career
  • Recruitment In Indira Gandhi Center For Atomic Research, Salary Up To 78 Thousand, Candidates Up To 50 Years Of Age Can Get A Chance
2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंदिरा गांधी सेंटर फॉर एटॉमिक रिसर्च (IGCAR) में विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से IGCAR की ऑफिशियल वेबसाइट www.igcar.gov.in पर जाकर अप्लाय सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल्स :

  • साइंटिफिक ऑफिसर : 34 पद
  • टेक्निकल ऑफिसर : 1 पद
  • साइंटिफिक असिस्टेंट : 12 पद
  • नर्स : 27 पद
  • फार्मासिस्ट : 14 पद
  • टेक्नीशियन : 3 पद
  • कुल पदों की संख्या : 91

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • साइंटिफिक अधिकारी : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की डिग्री, 01 वर्ष का अनुभव।
  • नर्स : एचएससी/12वीं,नर्सिंग और मिडवाइफरी में डिप्लोमा, बीएससी (नर्सिंग) या नर्सिंग ‘ए’ सर्टिफिकेट के साथ 3 वर्ष का अनुभव।
  • फार्मासिस्ट : एचएससी (10+2) + फार्मेसी में 2 वर्ष का डिप्लोमा + फार्मेसी में 3 महीने की ट्रेनिंग ली हो।
  • साइंटिफिक असिस्टेंट : बीएससी (रेडियोग्राफी) में न्यूनतम 60% अंकों के साथ या बीएससी 1 वर्ष के डिप्लोमा के साथ।
  • तकनीशियन : बीएससी + लैब तकनीशियन में 1 वर्ष का डिप्लोमा 50% अंकों के साथ।

आयु सीमा :

25 वर्ष से लेकर 50 वर्ष के बीच।

सैलरी :

21,700 रुपए से लेकर 78,800 रुपए प्रति माह।

फीस :

  • साइंटिफिक ऑफिसर: 300 रुपए
  • तकनीकी कार्यालय, वैज्ञानिक सहायक, नर्स : 200 रुपए
  • फार्मासिस्ट, तकनीशियन : 100 रुपए
  • एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी, महिला उम्मीदवार : नि:शुल्क

ऐसे करें आवेदन :

  • ऑफिशियल वेबसाइट www.igcar.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर Opportunities में Recruitment बटन पर क्लिक करें।
  • Advertisement No. IGCAR/01/2024 के नीचे अप्लाय लिंक पर क्लिक करें।
  • नए पेज पर पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें।
  • अन्य डिटेल्स भरकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
  • फीस जमा करके फॉर्म सबमिट कर दें।

ऑनलाइन आवेदन लिंक

ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

खबरें और भी हैं…



Source link

(Visited 6 times, 1 visits today)

About The Author

You Might Be Interested In

Leave a Reply