Recruitment for the post of Senior Resident in Employees State Insurance Corporation, salary up to 1 lakh 40 thousand, selection through interview | सरकारी नौकरी: कर्मचारी राज्य बीमा निगम में सीनियर रेजिडेंट के पदों पर निकली भर्ती, सैलरी 1 लाख 40 हजार तक, इंटरव्यू से सिलेक्शन


  • Hindi News
  • Career
  • Recruitment For The Post Of Senior Resident In Employees State Insurance Corporation, Salary Up To 1 Lakh 40 Thousand, Selection Through Interview
7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने रेजीडेंसी स्कीम (क्लिनिकल और नॉन-क्लिनिकल दोनों) के तहत सीनियर रेजिडेंट के पदों पर वैकेंसी निकाली है। उम्मीदवार वेबसाइट esic.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए इंटरव्यू 1 और 2 जुलाई को किया जाएगा। इंटरव्यू का समय 9 बजे से साढ़े दस बजे तक होगा।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • एमसीआई/एनएमसी मान्यता प्राप्त चिकित्सा संस्थान/अस्पताल से संबंधित स्पेशलिस्ट में मेडिकल पीजी डिग्री (एमडी/एमएस/डीएनबी)
  • उम्मीदवारों को एमसीआई/एनएमसी/राज्य चिकित्सा परिषद के तहत रजिस्टर्ड होना चाहिए।

सैलरी :

1 लाख 40 हजार 139 रुपए प्रतिमाह।

आयु सीमा :

अधिकतम 45 साल।

सिलेक्शन प्रोसेस :

उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन इंटरव्यू में उनके परफॉर्मेंस के आधार पर किया जाएगा।

इंटरव्यू का पता :

ईएसआई-पीजीआईएमएसआर, ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज और ईएसआईसी अस्पताल और ओडीसी (ईजेड), जोका

ऑनलाइन आवेदन लिंक

ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

खबरें और भी हैं…



Source link

(Visited 3 times, 1 visits today)

About The Author

You Might Be Interested In

Leave a Reply