Recruitment for the post of Junior Resident in AIIMS Delhi, questions are being raised on NTA regarding NEET result | जॉब & एजुकेशन बुलेटिन: नवोदय विद्यालय में 50 साल तक के कैंडिडेट्स के लिए वैकेंसी; NEET रिजल्ट में गलत जवाबों पर भी मिले मार्क्स
- Hindi News
- Career
- Recruitment For The Post Of Junior Resident In AIIMS Delhi, Questions Are Being Raised On NTA Regarding NEET Result
- कॉपी लिंक
नमस्कार, आज टॉप स्टोरी में बात NEET UG 2024 के रिजल्ट पर उठ रहे सवालों की करेंगे। करेंट अफेयर्स में बताएंगे UPI अपनाने वाला पहला दक्षिण अमेरिकी देश कौन बना है। टॉप जॉब्स में जानकारी AIIMS दिल्ली और नवोदय विद्यालय में निकली वैकेंसीज की।
करेंट अफेयर्स
1. राकेश मोहन जोशी IIFT के कुलपति बने
5 जून को इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड (IIFT) ने प्रोफेसर राकेश मोहन जोशी को नया कुलपति नियुक्त किया। वे इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन मैनेजमेंट (IIFM), बेंगलुरु में डायरेक्टर के पद पर प्रतिनियुक्त यानी Deputized थे। वे वर्ल्ड बैंक, एशियाई डेवलपमेंट बैंक, UNCTAD, इंटरनेशनल डेयरी फेडरेशन जैसे कई संगठनों से जुड़े रहे हैं। राकेश की लिखी गई केस स्टडीज को लंदन बिजनेस स्कूल से इंटरनेशनल अवॉर्ड मिल चुके हैं।
राकेश मोहन जोशी IIFT से गोल्ड मेडलिस्ट भी हैं।
2. बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट ने उड़ान भरी
5 जून को भारतीय समयानुसार रात 8:22 बजे बोइंग स्टारलाइनर मिशन लॉन्च हुआ। इसमें भारतीय मूल की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और अमेरिकी एस्ट्रोनॉट बुच विल्मोर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) के लिए रवाना हुए। स्पेसक्राफ्ट 6 जून को रात 9:45 बजे ISS पहुंचा। विल्मोर और विलियम्स स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट और उसके सब सिस्टम का टेस्ट करने के लिए करीब एक हफ्ते ISS में रहेंगे।
3. ओलेग ने स्पेस में 1000 दिन पूरे करने का रिकॉर्ड बनाया
5 जून को रूसी एस्ट्रोनॉट ओलेग कोनोनेंको ने स्पेस में सबसे ज्यादा दिनों तक रहने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। 59 वर्षीय ओलेग ने स्पेस में अपने 1000 दिन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने 15 सितंबर 2023 को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) के लिए उड़ान भरी थी। ओलेग कोनोनेंको ने गेन्नेडी पडल्का का रिकॉर्ड तोड़ा है।
ओलेग ने स्पेस में 1000 दिन अपनी 5वीं यात्रा में पूरे किए हैं।
4. NPCI ने UPI के लिए पेरू से साझेदारी की
5 जून को नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने पेरू के सेंट्रल रिजर्व बैंक ऑफ पेरू (BPRP) के साथ समझौता किया। इस समझौते के तहत NPCI पेरू में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) विकसित करेगा। पेरू में UPI के जरिए डोमेस्टिक और इंटरनेशनल पेमेंट नेटवर्क स्थापित होगा।
दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें…
टॉप जॉब्स
1. एम्स दिल्ली में जूनियर रेजिडेंट के 220 पदों पर भर्ती
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने जूनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार एम्स की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
उम्मीदवारों को एमबीबीएस/बीडीएस या एमसीआई/डीसीआई की ओर से मान्यता प्राप्त समकक्ष डिग्री होना चाहिए।
आयु सीमा :
अधिकतम 45 साल।
2. नवोदय विद्यालय समिति ने काउंसलर के पदों पर निकाली भर्ती
नवोदय विद्यालय समिति ने जवाहर नवोदय विद्यालयों में भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- उम्मीदवारों को साइकोलॉजी में मास्टर डिग्री (एमए/एमएससी) और गाइडेंस व काउंसलिंग में एक साल का डिप्लोमा किया होना चाहिए।
- एक साल का अनुभव भी जरूरी है।
आयु सीमा :
उम्मीदवारों की उम्र 1 जून 2024 को कम से कम 28 साल और अधिकतम 50 साल होनी चाहिए।
सरकारी नौकरियों से जुड़ी ऐसी ही और जानकारी के लिए यहां क्लिक करें…
टॉप स्टोरी
1. NEET UG रिजल्ट पर उठे सवाल, गलत जवाबों पर कैसे मिले नंबर, क्यों और किसे दिए बोनस मार्क्स
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 4 जून को NEET UG एग्जाम का रिजल्ट डिक्लेयर किया। इस बार NEET UG में 67 स्टूडेंट्स ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है। NTA ने स्पष्ट किया है कि ऐसा NCERT की पुरानी और नई किताब में अंतर होने की वजह से हुआ है।
NTA ने कहा है कि जिन 67 स्टूडेंट्स को 720 मार्क्स मिले हैं उन सभी को टॉपर नहीं माना जाएगा। 67 में से 44 स्टूडेंट्स को आंसर की में बदलाव होने की वजह से बोनस मार्क्स मिले हैं। इस वजह से इन स्टूडेंट्स ने 720/720 का परफेक्ट स्कोर किया है।
NTA ने कहा है कि हमारे देश में घर के बड़े भाई-बहनों की पुरानी किताबों से घर के छोटे बच्चे पढ़ाई करते हैं। ऐसे में हम पुरानी किताब के हिसाब से दिए गए आंसर को गलत नहीं ठहरा सकते।
एग्जाम में केमिस्ट्री के सेक्शन में एटम से रिलेटेड एक सवाल पूछा गया था। स्टूडेंट्स को सवाल के जवाब में ये बताना था कि क्वेश्चन के साथ दिए गए स्टेटमेंट में से कौन से दो स्टेटमेंट्स सही हैं। 29 मई को NTA ने NEET UG की प्रोविजनल आंसर की रिलीज की थी। इसमें ऑप्शन 1 को सही माना गया था। इस जवाब पर 10,000 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने पुरानी NCERT बुक के आधार पर आपत्ति जताई थी।
NTA की तरफ से प्रोविजनल आंसर की जारी होने पर जो ऑब्जेक्शन आए, उस पर जांच होने से ये पता चला कि इस सवाल का जवाब पुरानी और नई NCERT किताबों के हिसाब से अलग-अलग होगा।
2. कोटा में NEET स्टूडेंट ने 9वीं मंजिल से कूदकर जान दी
कोटा में NEET की तैयारी कर रही MP के रीवा की छात्रा ने अपॉर्टमेंट की 9वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। छात्रा का एक दिन पहले ही NEET का रिजल्ट आया था। कम मार्क्स आने से वो डिप्रेशन में चल रही थी। वह बुधवार दोपहर डाउट क्लियर करने क्लास भी गई थी।
मामला कोटा (राजस्थान) के जवाहर नगर इलाके का है। छात्रा के पिता ने बताया- 4 जून को NEET का रिजल्ट आया था। इसमें बगिशा के 720 में से 320 नंबर आए थे। वह नीट की परीक्षा क्लियर नहीं कर पाई थी।
ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…