Recruitment for more than 4 thousand posts of SI and Constable in RPF, Apprenticeship opportunity for 10th pass in Railways | जॉब & एजुकेशन बुलेटिन: RPF में SI, कॉन्स्टेबल के 4 हजार से भी ज्यादा पदों पर भर्ती; रेलवे में 10वीं पास के लिए अप्रेंटिसशिप का मौका


  • Hindi News
  • Career
  • Recruitment For More Than 4 Thousand Posts Of SI And Constable In RPF, Apprenticeship Opportunity For 10th Pass In Railways
16 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्कार, जॉब & एजुकेशन बुलेटिन में आपका स्वागत है। आज टॉप जॉब्स में बात RPF और रेलवे में हो रही भर्ती के बारे में। करेंट अफेयर्स में बात शूटर पलक गुलिया की। टॉप स्टोरी में बात करेंगे JEE एडवांस के प्रैक्टिस पेपर्स की।

टॉप जॉब्स

1. रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स में 4660 पदों पर भर्ती, 10वीं पास को मौका
रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स यानी RPF में सब-इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आज से आवेदन शुरू हैं। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन रोजगार समाचार में प्रकाशित किया गया है। उम्मीदवार आरपीएफ की वेबसाइट rpf.indianrailways.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • आरपीएफ एसआई : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री।
  • कॉन्स्टेबल : किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास।

आयु सीमा :

  • कॉन्स्टेबल : न्यूनतम आयु 18 वर्ष
  • एसआई : न्यूनतम आयु 20 वर्ष।
  • अधिकतम आयु दोनों ही पदों के लिए 28 वर्ष तय की गई है।
  • आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
  • आयु की गिनती 1 जुलाई 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

2. रेलवे में 861 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास को मौका

साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (SECR) में अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। एसईसीआर की ओर से इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। कैंडिडेट्स अप्रेंटिसशिप पोर्टल apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • उम्मीदवारों को 10वीं पास होना चाहिए।
  • NCVT/SCVT से मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास होना चाहिए।

आयु सीमा :

  • न्यूनतम आयु 15 साल और अधिकतम आयु 24 साल तय की गई है।
  • रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
  • उम्मीदवारों की उम्र की गिनती 1 अप्रैल 2024 के अनुसार की जाएगी।

सरकारी नौकरियों की ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें….

करेंट अफेयर्स

1. बायजूस के CEO अर्जुन मोहन ने इस्तीफा दिया
15 अप्रैल को बायजूस इंडिया के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) अर्जुन मोहन ने पदभार संभालने के लगभग 7 महीने बाद इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद कंपनी के फाउंडर रवींद्रन बायजू ने डेली ऑपरेशन की जिम्मेदारियां संभाल ली है।

अर्जुन मोहन बायजूस में बाहरी सलाहकार की भूमिका संभालेंगे।

अर्जुन कंपनी के डेली ऑपरेशन को लीड करने के लिए ज्यादा प्रो एक्टिव अप्रोच अपनाएंगे। सितंबर 2023 में अर्जुन के CEO बनने के बाद ही बायजूस में बिजनेस रिस्ट्रक्चरिंग का फैसला लिया गया था। अर्जुन मोहन के रिस्ट्रक्चरिंग के आइडिया से ही बायजूस में छंटनी शुरू हुई थी। बायजूस अपने बिजनेस को 3 डिवीजन -लर्निंग ऐप, ऑनलाइन क्लासेस एंड ट्यूशन सेंटर और टेस्ट प्रिपरेशन में रीऑर्गेनाइज करेगी।

2. पलक गुलिया ने पेरिस ओलिंपिक का 20वां कोटा हासिल किया
14 अप्रैल को भारतीय शूटर पलक गुलिया ने ब्राजील के रियो डी जनेरियो में ISSF फाइनल ओलिंपिक क्वालिफिकेशन चैंपियनशिप में भारत के लिए 20वां पेरिस ओलिंपिक कोटा हासिल किया। उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल भी जीता।

18 साल की पलक गुलिया ने 217.6 का स्कोर किया।

आर्मेनिया की एल्मिरा करापेटियन ने 240.7 के स्कोर के साथ गोल्ड हासिल किया। थाईलैंड की कामोनलाक साएंचा ने 240.5 के साथ सिल्वर मेडल जीता। भारतीय शूटर सान्याम 176.7 के स्कोर के साथ पांचवें स्थान पर रहीं। पलक गुलिया ने पिछले साल हुए एशियन गेम्स में 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल जीता था।

3. नौसेना अलंकरण समारोह का आयोजन हुआ
14 अप्रैल को गोवा में INS हंसा में नौसेना अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने गोवा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से नौसेना के जवानों को वीरता और विशिष्ट सेवा पुरस्कार से नवाजा। यह पुरस्कार बहादुरी, प्रोफेशनल अचीवमेंट और लीडरशिप के लिए दिए गए।

नौसेना अलंकरण समारोह में कुल 35 नौसेना कर्मियों को सम्मानित किया गया।

कमांडर मनीष सिंह कार्की और कमांडर कौस्ताब बनर्जी को वीरता पदक से सम्मानित किया गया। लेफ्टिनेंट कमांडर पन्नीरसेल्वम विष्णु प्रसन्ना और लेफ्टिनेंट कमांडर भास्कर को भी वीरता पुरस्कार मिला। कैप्टन रवि धीर को मेमोरियल गोल्ड मेडल से नवाजा गया।

4. स्वदेशी एंटी-टैंक मिसाइल का पोखरण में सफल परीक्षण
13 अप्रैल को भारतीय सेना ने पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में स्वदेशी ‘मैन पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल सिस्टम’ (MPATGM) या टैंक रोधी मिसाइल प्रणाली का सफल परीक्षण किया। देश में ही ‘मेक इन इंडिया’ के तहत बने इस मिसाइल सिस्टम को कहीं भी ले जाया जा सकता है।

MPATGM को डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) ने बनाया है।

MPATGM में टैंडम हाई एक्सप्लोसिव एंटी-टैंक (HEAT) हथियार लगा है। यह कहीं से भी एक्सप्लोसिव रिएक्टिव आर्मर (ERA) शील्ड वाले टैंक या बख्तरबंद वाहनों को निशाना बना सकता है। MPATGM निशाना लगाने के साथ फायर एक्सटिंग्विशर सिस्टम से लैस है। MPATGM का वजन 14.50 किग्रा और लंबाई 4.3 फीट है।

दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप स्टोरी

1. JEE एडवांस 2024 के प्रैक्टिस टेस्ट पेपर जारी

JEE एडवांस 2024 के पेपर 1 और 2 के लिए प्रैक्टिस टेस्ट जारी हो चुके हैं। 26 मई को होने वाले इस एग्जाम के प्रैक्टिस पेपर jeeadv.ac.in पर अवेलेबल हैं। JEE एडवांस के दोनों पेपर देना अनिवार्य है। दोनों ही पेपर 3-3 घंटे के होंगे।

2. CBSE बोर्ड ने 9वीं-10वीं के सिलेबस में नए सब्जेक्ट्स जोड़े

CBSE बोर्ड ने हाल ही में फार्मास्यूटिकल एंड बॉयोटेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर और डिजाइन थिंकिंग एंड इनोवेशन जैसे नए सब्जेक्ट्स 9वीं और 10वीं के करिकुलम में जोड़े हैं। स्टूडेंट्स के लिए नौकरी के मौके बढ़ाने और उनमें उद्यमी बनने की स्किल डेवलप करने के लिए ये इनोवेशन किए गए हैं। इससे पहले CBSE AI, IT, कोडिंग, डाटा साइंस और लाइफ साइंस जैसे टॉपिक्स पहले ही सिलेबस में एड कर चुका है।

ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…



Source link

(Visited 1 times, 1 visits today)

About The Author

You Might Be Interested In

Leave a Reply