Recruitment for doctors and engineers in SAIL, age limit is 41 years, salary is more than 2 lakhs | सरकारी नौकरी: SAIL में डॉक्टर, इंजीनियर्स के लिए निकली भर्ती, एज लिमिट 41 साल, सैलरी 2 लाख से ज्यादा


  • Hindi News
  • Career
  • Recruitment For Doctors And Engineers In SAIL, Age Limit Is 41 Years, Salary Is More Than 2 Lakhs
7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) बोकारो स्टील प्लांट ने मैनेजर, डिप्टी मैनेजर, सीनियर कंसल्टेंट और मेडिकल ऑफिसर सहित कई पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sail.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा :

  • मैनेजर : 35 साल
  • डिप्टी मैनेजर : 32 साल
  • सीनियर कंसल्टेंट : 41 साल
  • कंसल्टेंट/मेडिकल ऑफिसर : 38 साल
  • मेडिकल ऑफिसर : 34 साल
  • असिस्टेंट मैनेजर (सेफ्टी) : 30 साल
  • ऑपरेटर कम टेक्नीशियन (बॉयलर) : 30 साल
  • अटेंडेंट कम टेक्नीशियन (बॉयलर) : 28 साल
  • माइनिंग फोरमैन : 28 साल
  • सर्वेयर : 28 साल
  • ऑपरेटर कम टेक्नीशियन ट्रेनी (माइनिंग) : 28 साल
  • ऑपरेटर कम टेक्नीशियन ट्रेनी (इलेक्ट्रिकल) : 28 साल
  • माइनिंग मेट : 28 साल
  • अटेंडेंट कम टेक्नीशियन : 28 साल

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • मैनेजर: संबंधित स्ट्रीम में बीटेक, मैनेजर के लिए कम से कम 7 साल और डिप्टी मैनेजर के लिए चार साल का अनुभव जरूरी है।
  • कंसल्टेंट/सीनियर मेडिकल ऑफिसर : संबंधित डिसिप्लिन में पीजी डिग्री (MD/MS)/ DNB
  • मेडिकल ऑफिसर : एमबीबीएस के साथ डिग्री/डिप्लोमा इन इंडस्ट्रियल हेल्थ/ऑक्यूपेशनल हेल्थ।
  • असिस्टेंट मैनेजर सेफ्टी : बीई/बीटेक और इंडस्ट्रियल सेफ्टी में कम से कम एक साल की पीजी डिग्री या डिप्लोमा।

सैलरी :

  • कंसल्टेंट : 90000-3%-2,40,000 रुपए प्रतिमाह
  • कंसल्टेंट : 80000-3%- 2,20,000 रुपए प्रतिमाह
  • सीनियर मेडिकल ऑफिसर : 70000-3%- 2,00,000 रुपए प्रतिमाह
  • मेडिकल ऑफिसर : पहले साल 50000-3%-1,60,000, दूसरे साल से 60000-3%-1,80,000
  • ऑपरेटर कम टेक्नीशियन/माइनिंग फोरमैन, सर्वेयर, माइनिंग मेट, अटेंडेंट कम टेक्नीशियन-26600/-3%-38920
  • मैनेजर : 80000-3%-2,20,000/- (करीब 24.4 लाख प्रति वर्ष सीटीसी)
  • डिप्टी मैनेजर : 70000-3%-2,00,000/-(करीब 21.8 लाख प्रति वर्ष सीटीसी)

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट
  • इंटरव्यू
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

ऐसे करें आवेदन :

  • ऑफिशियल वेबसाइट sail.co.in पर जाकर करियर सेक्शन पर क्लिक करें।
  • Current Job Openings में अप्लाय लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद पहले खुद को रजिस्टर करें।
  • लॉग इन के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
  • फीस जमा करें। फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

नोटिफिकेशन : 1 लिंक

नोटिफिकेशन : 2 लिंक

खबरें और भी हैं…



Source link

(Visited 3 times, 1 visits today)

About The Author

You Might Be Interested In

Leave a Reply