Recruitment for 65 different posts in NCERT, vacancy for 12th pass in BSF; CBSE 10th-12th supplementary exam date released | जॉब & एजुकेशन बुलेटिन: NCERT में ग्रेजुएट्स के लिए बिना परीक्षा नौकरी पाने का मौका, CBSE 10वीं-12वीं सप्‍लीमेंट्री एग्‍जाम की डेट्स जारी


  • Hindi News
  • Career
  • Recruitment For 65 Different Posts In NCERT, Vacancy For 12th Pass In BSF; CBSE 10th 12th Supplementary Exam Date Released
7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात NCERT में निकली 65 अलग-अलग पदों पर भर्ती की। करेंट अफेयर्स में बताएंगे कौन बना है फिलीपींस में भारत का नया राजदूत। टॉप स्टोरी में CBSE बोर्ड 10वीं और 12वीं सप्लीमेंट्री एग्जाम 2024 की तारीखें जारी होने की जानकारी।

करेंट अफेयर्स

1. RBI ने ब्रिटेन से 100 टन सोना वापस मंगाया
31 मई को भारतीय अर्थशास्त्री और प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य संजीव सान्याल ने ब्रिटेन से 100 टन सोना वापस मंगाए जाने की जानकारी दी। 1991 की शुरुआत के बाद पहली बार रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने इतने बड़े पैमाने पर देश का गोल्ड वापस मंगाया है। मार्च 2024 के अंत तक RBI के पास कुल 822.1 टन सोना था, जिसमें से 413.8 टन विदेशों में जमा था।

2. हर्ष कुमार जैन फिलीपींस में भारत के नए राजदूत बने
30 मई को विदेश मंत्रालय ने हर्ष कुमार जैन को फिलीपींस में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया। वे अभी यूक्रेन में भारतीय राजदूत के तौर पर कार्यरत हैं। उन्होंने 1993 में इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (IFS) जॉइन की थी।

हर्ष कजाकिस्तान और स्लोवाकिया रिपब्लिक में भारतीय राजदूत रह चुके हैं।

3. टाइम मैगजीन ने टॉप 100 कंपनियों की लिस्ट जारी की
30 मई को अमेरिका की फेमस टाइम मैगजीन ने दुनिया की सबसे प्रभावशाली कंपनियों की लिस्ट जारी की। 2024 की इस वार्षिक सूची में तीन भारतीय कंपनियों को जगह दी गई है। इसमें मुकेश अंबानी की लीडरशिप वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL), टाटा ग्रुप और अदार पूनावाला की सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) को शामिल किया गया है।

दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप जॉब्स

1. NCERT में 65 पदों पर भर्ती निकली
NCERT ने सीनियर टेक्निकल कंसल्टेंट समेत 65 अलग अलग पदों पर भर्ती निकाली है। ग्रेजुएट कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ncert.nic.in पर अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए मैक्जिमम एज लिमिट 45 साल तय की गई है। इंटरव्‍यू 18 से 26 जून तक होंगे।

वैकेंसी डिटेल्स :

  • सीनियर टेक्निकल कंसल्टेंट : 06 पद
  • टेक्निकल कंसल्टेंट : 03 पद
  • सीनियर कंसल्टेंट (शैक्षणिक) : 06 पद
  • एकेडमिक कंसल्टेंट : 15 पद
  • सोशल मीडिया मैनेजर : 02 पद
  • सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर : 01 पद
  • एआई स्पेशलिस्ट/सीनियर कंसल्टेंट : 02 पद
  • सीनियर प्रोग्रामर/सीनियर कंसल्टेंट : 01 पद
  • डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर/कंसल्टेंट : 02 पद
  • मोबाइल ऐप डेवलपमेंट एंड्रॉइड/आईओएस : 02 पद
  • जूनियर प्रोग्रामर : 02 पद
  • सिस्टम एनालिस्ट/डेटा एनालिस्ट : 01 पद
  • कंटेंट डेवलपर (ईपीयूबी) : 02 पद
  • 3डी ग्राफिक एनिमेटर : 08 पद
  • सीनियर रिसर्च एसोसिएट : 02 पद
  • सीनियर प्रोजेक्ट एसोसिएट (तकनीकी) : 01 पद
  • जूनियर प्रोजेक्ट फेलो : 08 पद
  • कॉपी एडिटर : 01 पद

2. BSF में कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती
सीमा सुरक्षा बल यानी BSF ने ग्रुप B और C के तहत सब-इंस्पेक्टर, हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती निकाली है। 12वीं पास कैंडिडेट्स rectt.bsf.gov.in पर जाकर अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए एज लिमिट 20 से 28 साल तय की गई है। अप्‍लाय करने की लास्‍ट डेट 30 जून है।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • एसआई (मास्टर) : 12वीं पास + जल परिवहन प्राधिकरण/समुद्री विभाग द्वारा मास्टर सर्टिफिकेट।
  • एसआई (इंजन ड्राइवर) : 12वीं पास + जल परिवहन प्राधिकरण/समुद्री विभाग द्वारा इंजन चालक प्रमाणपत्र।
  • एचसी (मास्टर) : 10वीं पास + सेरांग सर्टिफिकेट।
  • एचसी (इंजन ड्राइवर) : 10वीं पास + द्वितीय श्रेणी इंजन चालक प्रमाणपत्र।
  • एचसी (कार्यशाला) : 10वीं पास + संबंधित क्षेत्र में आईटीआई की डिग्री।
  • कॉन्स्टेबल (चालक दल) : 10वीं पास + नाव चलाने + तैराकी में 1 वर्ष का अनुभव।

सरकारी नौकरियों से जुड़ी ऐसी ही और जानकारी के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप स्टोरी

1. CBSE 10वीं-12वीं सप्लीमेंट्री एग्जाम की डेट जारी
CBSE बोर्ड ने 10वीं और 12वीं सप्लीमेंट्री एग्जाम 2024 की तारीखें जारी कर दी हैं। 10वीं, 12वीं के सप्‍लीमेंट्री एग्‍जाम 15 जुलाई से होंगे, जिसके लिए स्‍टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर 15 जून तक रजिस्‍ट्रेशन कर सकते हैं।

2. IIT कानपुर में DRDO सेंटर की स्थापना
IIT कानपुर ने अपने कैंपस में डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की। इस सेंटर की स्थापना डिफेंस रिसर्च के क्षेत्र में एडवांस्ड रिसर्च के लिए की गई है।

ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…



Source link

(Visited 2 times, 1 visits today)

About The Author

You Might Be Interested In

Leave a Reply