Recruitment for 2610 posts of technician in Bihar Electricity Department, opportunity to become manager in Bank of Baroda | जॉब & एजुकेशन बुलेटिन: बिहार बिजली विभाग में टेक्नीशियन के 2610 पदों पर भर्ती, बैंक ऑफ बड़ौदा में मैनेजर बनने का मौका


  • Hindi News
  • Career
  • Recruitment For 2610 Posts Of Technician In Bihar Electricity Department, Opportunity To Become Manager In Bank Of Baroda
9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बताएंगे बिहार बिजली विभाग और बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली भर्तियों के बारे में। करेंट अफेयर्स में जानेंगे कौन बना अरुणाचल प्रदेश का नया मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री। टॉप स्टोरी में बात NEET UG विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की।

करेंट अफेयर्स

1. पेमा खांडू अरुणाचल प्रदेश के CM बने
13 जून को पेमा खांडू ने अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके बाद चाउना मीन ने डिप्टी CM की शपथ ली। उनके अलावा बियुराम वाघा, न्यातो दुकम, गणरील डेनवांग वांगसू, वानकी लोवांग, पासंग दोरजी सोना, मामा नटुंग, दासंगलू पुल, बालो राजा, केंटो जिनी और ओजिंग तासिंग ने मंत्री पद की शपथ ली।

पेमा खांडू 2016 से अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। अरुणाचल में इस बार भाजपा को 60 में से 46 सीटों पर जीत मिली है। पेमा खांडू ​​​​​​सहित ​पार्टी के 10 प्रत्याशी निर्विरोध विधायक चुने गए थे, इसलिए चुनाव 50 सीटों पर ही हुए थे।

ईटानगर स्थित दोरजी खांडू कन्वेंशन सेंटर में पेमा खांडू ने लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

2. जोशीमठ का नाम बदलने की मंजूरी मिली
12 जून को केंद्र सरकार ने उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित जोशीमठ का नाम बदलने की मंजूरी दे दी। अब जोशीमठ को उसके प्राचीन नाम ज्योतिर्मठ से जाना जाएगा। जोशीमठ को बद्रीनाथ धाम का प्रवेशद्वार माना जाता है। मान्यता है कि 8वीं सदी में आदि गुरु शंकराचार्य ने इस इलाके में कल्पवृक्ष के नीचे तपस्या की थी। इस तपस्या के बाद उन्हें दिव्य ज्ञान की प्राप्ति हुई थी। दिव्य ज्ञान ज्योति और ज्योतेश्वर महादेव की वजह से इस जगह को ज्योतिर्मठ कहा गया था।

जोशीमठ से बद्रीनाथ, माणा, फूलों की घाटी और हेमकुंड के लिए रास्ता जाता है।

3. डॉ. कपिल दुआ AAHRS अध्यक्ष बने
13 जून को एशियन एसोसिएशन ऑफ हेयर रिस्टोरेशन सर्जन्स (AAHRS) ने डॉ. कपिल दुआ को अध्यक्ष नियुक्त किया। यह घोषणा चीन में आयोजित AAHRS की 8वीं वार्षिक वैज्ञानिक बैठक और सर्जिकल कार्यशाला में हुई। डॉ. कपिल दुआ 2022-23 तक इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ हेयर रिस्टोरेशन सर्जरी (ISHRS) के अध्यक्ष रह चुके हैं। 2016-17 में वे एसोसिएशन ऑफ हेयर रिस्टोरेशनल सर्जरी (AHRS) के अध्यक्ष थे। डॉ. कपिल भारत के इकलौते हेयर ट्रांसप्लांट सर्जन हैं, जिन्होंने हेयर रिस्टोरेशन में नेशनल, ग्लोबल और एशियाई ऑर्गनाइजेशन का नेतृत्व किया है।

डॉ. कपिल दुआ को हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी में लगभग 20 साल का एक्सपीरियंस है।

4. भारत का पहला डिफेंस ETF शुरू
एसेट मैनजमेंट कंपनी मोतीलाल ओसवाल यानी AMC ने 13 जून को ‘मोतीलाल ओसवाल निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स फंड’ लॉन्च किया है। यह डिफेंस इंडेक्स फंड आज से खुल गया है और 24 जून 2024 को बंद होगा। यह एक ओपन-एंडेड फंड है, जो निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स के कुल रिटर्न को रेप्लिकेट या ट्रैक करता है। ओपन एंडेड फंड में स्टॉक्स को किसी भी समय खरीदा या बेचा जा सकता है।

दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप जॉब्स

1. बिहार बिजली विभाग में 2610 वैकेंसी
बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (BSPHCL) ने 2600 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए 5 अलग-अलग भर्ती नोटिफिकेशन जारी किए हैं। इनके मुताबिक टेक्नीशियन ग्रेड-3 के 2000, जूनियर अकाउंट्स क्लर्क के 300, कॉरेस्पॉन्डेंस क्लर्क के 150 पदों समेत कुल 2610 पदों पर भर्ती की जानी है।

यह भर्ती 1 अप्रैल से शुरू की जानी थी जिसे टेक्निकल प्रॉब्लम के चलते स्थगित कर दिया गया था। इस भर्ती के लिए अब आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 15 जून से की जा रही है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bsphcl.co.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

उम्मीदवारों को 10वीं पास होने के बाद इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में ITI किया होना चाहिए।

आयु सीमा :

  • उम्मीदवारों की आयु 31 मार्च 2024 को 18 वर्ष से कम तथा 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है।
  • अधिकतम आयु सीमा में राज्य के SC/ST/EBC/BC उम्मीदवारों को बिहार सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

2. बैंक ऑफ बड़ौदा में 627 पदों पर निकली भर्ती
बैंक ऑफ बड़ौदा में 600 से अधिक पदों पर भर्ती निकली है। बैंक द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार IT, MSME, डिजिटल, डिफेंस बैंकिंग, BCMS और WMS में मैनेजर व अन्य पदों पर संविदा के 459 पद भरे जाएंगे। वहीं 168 पदों पर नियमित भर्ती की जाएगी।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

बी.ई./ बी.टेक. या संबंधित ट्रेड में ग्रेजुएशन (किसी भी स्ट्रीम में), 2 वर्षीय पीजी डिग्री।

आयु सीमा :

आयु सीमा 26 वर्ष से 60 वर्ष तय की गई है।

सरकारी नौकरियों से जुड़ी ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप स्टोरी

1. NEET के 1563 कैंडिडेट्स की दोबारा परीक्षा का प्रस्‍ताव
NEET एग्जाम में गड़बड़ियों को लेकर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। केंद्र की ओर से प्रस्ताव रखा गया कि ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 कैंडिडेट के स्कोरकार्ड निरस्त होंगे। इसके बाद बिना ग्रेस मार्क्स के स्कोर कार्ड जारी किए जाएंगे।

याचिकाकर्ताओं ने NEET परीक्षा में 1563 कैंडिडेट्स को दिए गए ग्रेस मार्क्‍स पर आपत्ति जताई थी। NTA ने इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी बनाई थी। इस कमेटी ने 10, 11 और 12 जून को बैठक की। कमेटी ने सुझाव दिया है कि ग्रेस मार्क्‍स पाने वाले 1563 कैंडिडेट्स के स्‍कोरकार्ड निरस्‍त किए जाने चाहिए और इनके लिए दोबारा परीक्षा कराई जानी चाहिए। इन स्‍टूडेंट्स को उनके बगैर ग्रेस मार्क्‍स वाले ओरिजिनल स्‍कोर भी बताए जाने चाहिए।

2. 19 से 22 जुलाई के बीच होगा BPSC TRE 3.0 एग्जाम
बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) ने टीचर्स रिक्रूटमेंट एग्जाम TRE 3.0 एग्जाम के लिए नया नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अब ये एग्जाम 19 से 22 जुलाई के बीच होगा। जल्द ही एग्जाम का डेट वाइज शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा।

दरअसल, 20 मार्च को पेपर लीक होने के आरोपों के बाद BPSC ने एग्जाम कैंसिल कर दिया था। मई में बिहार की EoU यानी इकोनॉमिक ऑफेंसेस यूनिट ने मध्य प्रदेश के उज्जैन से डॉक्टर शिव कुमार को पेपर लीक केस में मुख्य आरोपी के तौर पर गिरफ्तार किया था। बिहार पुलिस ने 16 सॉल्वर्स को भी इस मामले में गिरफ्तार किया था। इस गैंग के 16 में से 11 लोग मेडिकल स्टूडेंट्स हैं। 2017 में NEET UG पेपर लीक केस से भी इस गैंग का नाम जुड़ चुका है।

ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…



Source link

(Visited 3 times, 1 visits today)

About The Author

You Might Be Interested In

Leave a Reply