Recruitment For 2215 Home Guard Posts In Chhattisgarh, Opportunity For 12th Pass, Age Limit 40 Years | छत्तीसगढ़ में 5वीं पास के लिए सरकारी नौकरी: 2215 पदों पर निकली होमगार्ड्स की भर्ती; 10 अगस्त तक भरे जाएंगे फॉर्म – Chhattisgarh News


छत्तीसगढ़ में 2215 होमगार्ड्स की भर्ती

छत्तीसगढ़ में स्वंयसेवी नगर सैनिकों (होमगार्ड्स) के लिए 5 साल बाद वैकेंसी निकली है। इसके अनुसर कुल 2215 पदों पर नगर सैनिकों की भर्ती होगी। इनमें से 1715 पोस्ट सिर्फ महिला नगर सैनिकों के लिए हैं। भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 जुलाई से शुरू होगी।

.

इसे लेकर नगर सेना, अग्निशमन और आपातकालीन सेवाएं की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं। होमगार्ड्स की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के अलावा फिजिकल टेस्ट भी होगा। इसी तरह अलग-अलग कैटेगरी में बोनस अंक का भी प्रावधान है।

महिलाओं का 30 फीसदी आरक्षण होगा

जानकारी के मुताबिक 500 होमगार्ड्स के पद जनरल ड्यूटी के लिए है। इसमें महिलाओं का 30 फीसदी आरक्षण होगा। यह भर्ती 14 जिले जैसे, रायपुर, दुर्ग, बेमेतरा, बालोद, राजनांदगांव, कबीरधाम, बिलासपुर, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर, अंबिकापुर और कोरिया है।

महिला नगर सैनिकों की 28 जिलों में होंगी भर्तियां

वहीं दूसरी ओर 1715 महिला नगर सैनिक के पद छात्राओं के आवासीय संस्थाओं के लिए हैं। यह प्रदेश के 28 जिलों के लिए है। सीधी भर्ती के​ लिए उम्मीदवारों को संबंधित जिले का निवासी होना जरूरी है। इसी तरह ​प्रदेश के ​किसी भी जिला के रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना भी अनिवार्य है।

चयन के लिए शारीरिक दक्षता और लिखित परीक्षा होगी

होमगार्ड्स भर्ती में चयन के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा और लिखित परीक्षा होगी। दोनों परीक्षाएं 100-100 नंबर के ​​लिए होगी। 20 बोनस अंक अलग-अलग कैटेगरी के लिए है। इस तरह से 220 अंकों के आधा​र पर मेरिट लिस्ट बनेगी। बोनस अंक के तहत 5 अंक एनसीसी सी ​सर्टिफिकेट के लिए, 5 अंक खेलकूद।

नाविक, तैराक व गोताखोर के लिए 10 अंक निर्धारित है। ड्राइविंग लाइसेंस हैवी व्हीकल, हिंदी टाइपिंग के अलावा अन्य के लिए 5-5 बोनस अंक निर्धारित है। शारीरिक दक्षता परीक्षा में दौड़, ऊंची कूद व लंबी कूद शामिल है।

इस परीक्षा में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 50 प्रतिशत नंबर प्राप्त करना होगा, जबकि ओबीसी, एससी, एसटी समेत अन्य के लिए न्यूनतम 40 प्रतिशत है। इसके आधार पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के ​लिए होगा।

आवेदन के लिए यह जरूरी

  • उम्मीदवार की आयु 19 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। उम्र की गणना 1 जुलाई 2024 के अनुसार होगी। नक्सल पीड़ित परिवार के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष है।
  • सामान्य, ओबीसी तथा अनुसूचित जाति के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास है। अनुसूचित जनजाति के लिए 8वीं पास है। इसके अलावा नक्सल पीड़ित परिवार के सदस्यों के लिए 8वीं और 5वीं पास है।
  • फ्लेट फुट नहीं होना चाहिए। यह अर्हता सभी वर्ग के अभ्य​र्थियों के लिए अनिवार्य है।

10 जुलाई से भरे जाएंगे फार्म

होमगार्ड्स भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 10 जुलाई से शुरू होगी। इसके अनुसार 10 अगस्त तक फार्म भरे जाएंगे। त्रुटि सुधार 17 अगस्त तक होगा। परीक्षा शुल्क सामान्य वर्ग व ओबीसी के लिए 300 और एससी, एसटी के लिए 200 है। ऑनलाइन आवेदन https://firenoc.cg.gov.in से भरे जाएंगे।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

12वीं पास।

शारीरिक योग्यता :

  • ऊंचाई : 168 सेमी या उससे अधिक
  • सीना – बिना फुलाए – 81 सेमी, फुलाकर – 86 सेमी

आयु सीमा :

  • 18 – 40 साल।
  • सामान्य, ओबीसी, एससी कैटेगरी : 10वीं पास
  • एसटी : 8वीं पास।

फीस :

  • अनारक्षित, अन्य पिछड़ा वर्ग : 300 रुपए
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति : 200 रुपए

सैलरी :

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा समय – समय पर स्वीकृत मानदेय व अन्य भत्ते दिए जाएंगे।

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • रिटन एग्जाम
  • फिजिकल टेस्ट

ऐसे करें आवेदन :

  • ऑफिशियल वेबसाइट firenoc.cg.gov.in पर जाएं।
  • यहां एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करें।
  • अब एक नए पेज पर फॉर्म ओपन होगा। इसमें मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
  • जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।

ऑनलाइन आवेदन लिंक

ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक



Source link

(Visited 2 times, 1 visits today)

About The Author

You Might Be Interested In

Leave a Reply