Recruitment for 1318 posts in Gujarat High Court, opportunity to become Stenographer-Section Officer, salary up to 1 lakh 42 thousand | सरकारी नौकरी: गुजरात हाई कोर्ट में 1318 पदों पर भर्ती, स्टेनोग्राफर-सेक्शन ऑफिसर बनने का मौका, 1 लाख 42 हजार तक सैलरी


  • Hindi News
  • Career
  • Recruitment For 1318 Posts In Gujarat High Court, Opportunity To Become Stenographer Section Officer, Salary Up To 1 Lakh 42 Thousand
3 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

गुजरात हाई कोर्ट (GHC) ने 22 मई को स्टेनोग्राफर, सेक्शन ऑफिसर और कंप्युटर ऑपरेटर सहित 1318 विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया। नोटिफिकेशन के साथ ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कैंडिडेट्स कोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट ‘hc-ojas.gujarat.gov.in’ पर जाकर इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर अप्लाय करने की लास्ट डेट 15 जून, 2024 है। वहीं, 17 से 19 जून, 2024 के बीच एप्लिकेशन फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं।

वैकेंसी :

  • इंग्लिश स्टेनोग्राफर – 54
  • उप अनुभाग अधिकारी (DSO) – 122
  • कंप्युटर ऑपरेटर – 148
  • ड्राइवर – 34
  • कोर्ट अटेंडेंट – 208
  • कोर्ट मैनेजर – 21
  • गुजराती स्टेनो ग्रेड II – 214
  • गुजराती स्टेनो ग्रेड III – 307
  • प्रॉसेस सर्वर या बेलिफ – 210

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

स्टेनोग्राफर –

  • किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री।
  • ग्रेड II के लिए इंग्लिश शॉर्ट हैंड स्पीड 120 शब्द प्रति मिनट।
  • ग्रेड III के लिए 100 शब्द प्रति मिनट शॉर्ट हैंड स्पीड।

उप अनुभाग अधिकारी (DSO) –

  • किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। 10वीं या 12वीं क्लास में इंग्लिश सब्जेक्ट होना जरूरी है।

कोर्ट मैनेजर –

  • भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 55% अंकों के साथ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए।

आयु सीमा :

  • उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 35 साल होनी चाहिए। SC/ST/SEBC/EWS कैटेगरी और महिलाओं को अधिकतम उम्र सीमा में 5 साल और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल की छूट मिलेगी।
  • एक्स सर्विसमैन को सर्विस के साल घटाने के बाद तीन साल की छूट मिलेगी।
  • स्टेनोग्राफर के लिए न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम 35 साल है।
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार छूट मिलेगी।

गुजरात हाई कोर्ट सैलरी स्ट्रक्चर 2024 :

  • इंग्लिश स्टेनोग्राफर – 39,900 -1,26,600/- रुपए प्रतिमाह
  • DSO – 39,900/- रुपए प्रतिमाह
  • कंप्युटर ऑपरेटर – 19,900-63,200/- रुपए प्रतिमाह
  • कोर्ट मैनेजर – 56,100/­- रुपए प्रतिमाह
  • गुजराती स्टेनोग्राफर ग्रेड – II – 44,900-1,42,400/- रुपए प्रतिमाह
  • गुजराती स्टेनोग्राफर ग्रेड – III – 39,900-1,26,600/- रुपए प्रतिमाह

ऐसे करें आवेदन :

  • गुजरात हाई कोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट hc-ojas.gujarat.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर मौजूद ‘Current Jobs’ सेक्शन पर क्लिक करें।
  • अब “Apply Now” पर क्लिक करें।
  • आपको एप्लिकेशन पोर्टल के होम पेज पर रिडायरेक्ट कर दिया जाएगा।
  • “New Candidate Registration Here” पर क्लिक करें।
  • अपने क्रेडेंशियल भरके “I Agree” चेक बॉक्स पर टिक मार्क करें और रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करें।
  • अब पोर्टल पर एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करके एप्लिकेशन फॉर्म भरें।
  • आखिरी में फाइनल सबमिशन के बाद एक बार रिव्यू करें।

नोटिफिकेशन लिंक

ऑनलाइन आवेदन लिंक

खबरें और भी हैं…



Source link

(Visited 4 times, 1 visits today)

About The Author

You Might Be Interested In

Leave a Reply