Rajasthan 12th Board Result 2024 LIVE Update | RBSE Commerce Science Toppers List | खैरथल की प्राची को सभी सब्जेक्ट में 100 में 100: रोजाना 7KM पैदल जाता था स्कूल,12वीं में 92.40% नंबर आए; मां-बाप मजदूर, बेटी लाई 90% मार्क्स – Ajmer News


राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 12वीं का रिजल्ट जारी होने के साथ ही प्रदेश के मेधावी (होनहार) सामने आने लगे हैं। तमाम परेशानियों के बावजूद पढ़ाई में शानदार प्रदर्शन किया और अच्छे नंबरों से पास हुए। छह से सात घंटे की पढ़ाई, मोबाइल और सोशल मीडिय

.

कोटा शहर की रहने वाली उमा ने आट्‌र्स में 96.20 प्रतिशत नंबर हासिल किए। एग्जाम से 7 महीने पहले पिता की मौत हो गई थी। बेटी को पढ़ाने के लिए मां ने दूसरों के घर में काम किया।

इसी तरह जोधपुर शहर के अग्रवाल जमनादेवी स्कूल में पढ़ने वाली भूमिका लखानी ने साइंस में 93.80 प्रतिशत नंबर हासिल किया है। भूमिका के पिता एल्युमीनियम का सामान बनाने वाली कंपनी में मजदूरी करते हैं।

वहीं रींगस (सीकर) के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले अनन्य शर्मा 97.60% नंबर लेकर आए हैं। सीकर की अंजलि शर्मा के साइंस में 99.40 प्रतिशत आए हैं।



Source link

(Visited 2 times, 1 visits today)

About The Author

You Might Be Interested In

Leave a Reply