Punjab Board 12th result declared, Ekampreet and Ravi Uday became toppers with 100% marks | पंजाब बोर्ड 12वीं के रिजल्ट जारी: 100% मार्क्स के साथ के एकमप्रीत और रवि उदय बने टॉपर; 93.04% रहा रिजल्ट


  • Hindi News
  • Career
  • Punjab Board 12th Result Declared, Ekampreet And Ravi Uday Became Toppers With 100% Marks
17 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने 12वीं बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है। एकमप्रीत सिंह और रवि उदय सिंह दोनों ने 100 प्रतिशत मार्क्स के साथ पहली रैंक हासिल किया है। दोनों को 500 में से 500 मार्क्स मिले। वहीं, बठिंडा की अश्विनी ने 99.8 प्रतिशत मार्क्स के साथ दूसरी रैंक हासिल की है। कैंडिडेट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर जाके अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

2.64 लाख से अधिक स्टूडेंट्स एग्जाम में पास हुए
आधिकारिक आंकड़ो के अनुसार, कुल 2,84,452 उम्मीदवार पंजाब बोर्ड 12वीं परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 2,64,662 स्टूडेंट एग्जाम में पास हुए। रिजल्ट साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम तीनों के लिए एक साथ जारी किए गए हैं। पंजाब बोर्ड ने इस साल इंटरमीडिएट की परीक्षा 13 फरवरी से 30 मार्च के बीच आयोजित की थी।

पंजाब बोर्ड 12वीं का रिजल्ट देखने का डायरेक्ट लिंक

12वीं बोर्ड में 93.04% स्टूडेंट्स पास हुए

पिछले साल की तरह 2024 में भी लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। लड़कियों के पास होने का प्रतिशत प्रतिशत 95.74% और लड़कों का 90.74% है। 12वीं बोर्ड एग्जाम में कुल स्टूडेंट्स के पास होने का प्रतिशत 93.04% दर्ज किया गया।

पिछले साल पंजाब बोर्ड 12वीं एग्जाम में कुल 92.47 स्टूडेंट्स पास हुए थे। लड़कियों के पास होने का प्रतिशत 95.14 % था, जबकि 90.25% लड़को ने 12वीं परीक्षा पास की थी।

प्राइवेट स्कूल्स का परफॉरमेंस रहा बेहतर
इस साल गवर्नमेंट स्कूल से 92.57% स्टूडेंट पास हुए, जबकि गवर्नमेंट एडेड स्कूल से 94.63% स्टूडेंट्स ने 12वीं में क्वालिफाई किया। वहीं, प्राइवेट स्कूल्स का परफॉरमेंस सबसे बेहतर रहा, जिसमें 94.63% स्टूडेंट्स पास हुए थे। पिछले साल गवर्नमेंट स्कूल से 91.86% स्टूडेंट, गवर्नमेंट एडेड स्कूल से 91.03% और प्राइवेट स्कूल्स से 94.77% स्टूडेंट्स पास हुए थे।

वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों का पास होने का प्रतिशत 92.73 % है, और शहरी क्षेत्रों का पास होने का प्रतिशत 92.57% है।

स्कूल से ओरिजनल मार्कशीट लेनी होगी
स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि ऑनलाइन जारी की गई मार्कशीट प्रोविजनल होगी। ऐसे में स्टूडेंट्स को अपने संबंधित स्कूलों से अपनी ओरिजिनल मार्कशीट कलेक्ट करना होगा।

खबरें और भी हैं…



Source link

(Visited 2 times, 1 visits today)

About The Author

You Might Be Interested In

Leave a Reply