PhysicsWallah has vacancy for subject matter expert, JEE and NEET content will have to be prepared, multiple job locations | प्राइवेट नौकरी: PhysicsWallah में सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट की वैकेंसी, JEE और NEET का कॉन्टेंट बनाना होगा, मल्टिपल जॉब लोकेशन
- Hindi News
- Career
- PhysicsWallah Has Vacancy For Subject Matter Expert, JEE And NEET Content Will Have To Be Prepared, Multiple Job Locations
2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
एडटेक कंपनी, PhysicsWallah ने सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट की वैकेंसी निकाली है। यह वैकेंसी कॉन्टेंट डिपार्टमेंट में है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट को JEE और NEET के लिए एंगेजिंग और नॉलेजफुल कॉन्टेंट बनाना होगा।
सब्जेक्ट
- फिजिक्स
- केमेस्ट्री
- मैथ्स
- बायोलॉजी
- जूलॉजी
रोल और रिस्पॉन्सिबिलिटी :
- फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, बायोलॉजी और जूलॉजी पर फोकस्ड हाई क्वालिटी कॉन्टेंट डेवलप करना होगा।
- लर्निंग मटेरियल तैयार करने के लिए कंपनी की एजुकेशनल टीम से कोलैबोरेट करना।
- यह सुनिश्चित करना कि सभी कॉन्टेंट क्लियर, एक्यूरेट और एंगेजिंग है।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- इस पोस्ट पर अप्लाय करने वाले कैंडिडेट्स को ग्रेजुएट होना चाहिए।
एक्सपीरियंस :
- कैंडिडेट के पास फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स, बायोलॉजी और जूलॉजी के लिए कॉन्टेंट राइटिंग का एक्सपीरियंस होना चाहिए।
जरूरी स्किल्स :
- स्ट्राॅन्ग राइटिंग और एडिटिंग स्किल्स होनी चाहिए।
- एजुकेशनल कॉन्टेंट क्रिएशन में एक्सपीरियंस्ड होना चाहिए।
- जटिल कॉन्सेप्ट्स को आसान तरीके से समझाना आना चाहिए।
- सब्जेक्ट का अच्छा कॉन्सेप्चुअल नॉलेज होना चाहिए।
- कॉमन गूगल टूल्स की बेसिक फंक्शनैलिटी की समझ होनी चाहिए।
- अच्छा ग्रामेटिकल और मैथ्स टाइप नॉलेज होना चाहिए।
जॉब लोकेशन :
- इस पोस्ट की जॉब मल्टिपल लोकेशन पर है। इसमें भिलाई, रोहतक, वाराणसी और चंडीगढ़ शामिल हैं।
ऐसे करें अप्लाय :
- कैंडिडेट्स papri.sahana_consultant@pw.live पर अपना अपडेटेड सीवी मेल करके या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करने इस पोस्ट के लिए अप्लाय कर सकते हैं।
कंपनी के बारे में :
- Physics Wallah Private Limited (आमतौर पर Physics Wallah या PW के नाम से जाना जाता है) एक इंडियन मल्टीनेशनल एजुकेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी है। इसका हेडक्वार्टर नोएडा, उत्तर प्रदेश में है। इसकी स्थापना अलख पांडे और प्रतीक माहेश्वरी ने साल 2020 में की थी। यह $1.1 बिलियन के मूल्यांकन पर $100 मिलियन जुटाने के बाद जून 2022 में एक यूनिकॉर्न कंपनी बन गई है।
खबरें और भी हैं…
(Visited 5 times, 1 visits today)