Physics Wallah Hiring | PW (PhysicsWallah) Subject Matter Expert Vacancy Details | प्राइवेट नौकरी: PhysicsWallah में सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट की वैकेंसी, CAT/MAT का कॉन्टेंट बनाना होगा, जॉब लोकेशन नोएडा


  • Hindi News
  • Career
  • Physics Wallah Hiring | PW (PhysicsWallah) Subject Matter Expert Vacancy Details
3 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

एडटेक कंपनी, PhysicsWallah ने सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट की वैकेंसी निकाली है। यह वैकेंसी कॉन्टेंट डिपार्टमेंट में लिए है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट को एंगेजिंग और नॉलेजफुल कॉन्टेंट बनाना होगा।

सब्जेक्ट

  • वर्बल एबिलिटी और रीडिंग कंप्रीहेंशन

रोल और रिस्पॉन्सिबिलिटी :

  • वर्बल एबिलिटी और रीडिंग कंप्रीहेंशन पर फोकस्ड हाई क्वालिटी कॉन्टेंट डेवलप करना होगा।
  • लर्निंग मैटेरियल तैयार करने के लिए कंपनी की एजुकेशनल टीम से कोलैबोरेट करना।
  • यह सुनिश्चित करना कि सभी कॉन्टेंट क्लियर, एक्युरेट और एंगेजिंग है।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • इस पोस्ट पर अप्लाय करने वाले कैंडिडेट को ग्रेजुएट होना चाहिए।

एक्सपीरियंस :

  • कैंडिडेट के पास MBA/CAT/MAT के लिए कॉन्टेंट राइटिंग का एक्सपीरियंस होना चाहिए।

जरूरी स्किल्स :

  • स्ट्रांग राइटिंग और एडिटिंग स्किल्स होनी चाहिए।
  • एजुकेशनल कॉन्टेंट क्रिएशन में एक्सपीरियंस्ड होना चाहिए।
  • जटिल कॉन्सेप्ट्स को आसान तरीके से समझाने आना चाहिए।
  • सब्जेक्ट का अच्छा कॉन्सेप्चुअल नॉलेज होना चाहिए।
  • कॉमन गूगल टूल्स की बेसिक फंक्शनैलिटी की समझ होनी चाहिए।
  • अच्छा ग्रामेटिकल और मैथ टाइप नॉलेज होना चाहिए।

जॉब लोकेशन :

  • इस पोस्ट की जॉब लोकेशन नोएडा, उत्तर प्रदेश है। हालांकि, हाईब्रिड मोड पर भी काम कर सकते हैं।

ऐसे करें अप्लाय :

  • कैंडिडेट नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करने इस पोस्ट पर अप्लाय कर सकते हैं।

Apply Now

कंपनी के बारे में :

  • Physics Wallah Private Limited (आमतौर पर Physics Wallah या PW के नाम से जाना जाता है) एक इंडियन मल्टीनेशनल एजुकेशनल टेक्नेलॉजी कंपनी है। इसका हेडक्वाटर नोएडा, उत्तर प्रदेश में है। इसकी स्थापना अलख पांडे और प्रतीक माहेश्वरी ने साल 2020 में की थी। यह $1.1 बिलियन के मूल्यांकन पर $100 मिलियन जुटाने के बाद जून 2022 में एक यूनिकॉर्न कंपनी बन गई है।

खबरें और भी हैं…



Source link

(Visited 3 times, 1 visits today)

About The Author

You Might Be Interested In

Leave a Reply