Opportunity to become HCL Junior Manager, SBI Clerk 2024 Mains Exam Result Released | जॉब & एजुकेशन बुलेटिन: HCL में जूनियर मैनेजर बनने का मौका, SBI क्लर्क 2024 मेन्स एग्जाम का रिजल्ट जारी


  • Hindi News
  • Career
  • Opportunity To Become HCL Junior Manager, SBI Clerk 2024 Mains Exam Result Released
6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बताएंगे ESIC और HCL में निकली भर्तियों के बारे में। करेंट अफेयर्स में जानेंगे HEAT अभ्यास के सफल परीक्षण के बारे में। टॉप स्टोरी में बताएंगे SSC CHSL 2024 एग्जाम के एडमिट कार्ड और SSC MTS के जारी किए गए नोटिफिकेशन की।

करेंट अफेयर्स

1. ‘अभ्यास’ के 6 सफल परीक्षण हुए
27 जून को डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन यानी DRDO ने ओडिशा के चांदीपुर परीक्षण केंद्र पर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज (ITR) से हाई स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट HEAT ‘अभ्यास’ का सफल परीक्षण किया। ‘अभ्यास’ का इस्तेमाल विभिन्न मिसाइल सिस्टम के मूल्यांकन के लिए टारगेट के रूप में होता है। पिछले एक साल में ‘अभ्यास’ के 10 डेवलपमेंटल उड़ानें हो चुकी हैं। इस बार परीक्षण सिंगल बूस्टर की मदद से किया गया था।

DRDO ने ‘अभ्यास’ का लगातार 6 बार सफल परीक्षण किया।

2. रेमंड के MD बने गौतम सिंघानिया
27 जून को रेमंड कंपनी ने गौतम हरि सिंघानिया को अगले 5 साल के लिए एक बार फिर मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) नियुक्त किया। रेमंड की एनुअल जनरल मीटिंग में कंपनी के इस फैसले को शेयरहोल्डर्स ने अप्रूव किया। कंपनी ने कंफर्म किया कि स्टॉक एक्सचेंज सर्कुलर्स की जरूरत के हिसाब से यह रि-अपॉइंटमेंट की गई। गौतम के पिता विजयपत सिंघानिया ने रेमंड ग्रुप की स्थापना की थी। 1990 में गौतम रेमंड ग्रुप के डायरेक्टर बने थे।

गौतम सिंघानिया का नया कार्यकाल 1 जुलाई 2024 से शुरू होगा।

3. भारत का सबसे वैल्युएबल ब्रांड बना टाटा ग्रुप
27 जून को ब्रांड फाइनेंस इंडिया-100 2024 रिपोर्ट जारी हुई। इस रिपोर्ट के मुताबिक टाटा ग्रुप को एक बार फिर भारत का सबसे वैल्युएबल ब्रांड घोषित किया गया। टाटा ग्रुप की ब्रांड वैल्यू 9% की ग्रोथ के साथ 28.6 बिलियन डॉलर यानी 2.38 लाख करोड़ रुपए हो गई। डिजिटलाइजेशन, ई-कॉमर्स, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स पर मजबूत फोकस की बदौलत टाटा ग्रुप की ब्रांड वैल्यू में यह ग्रोथ देखने को मिली। टाटा के बाद इंफोसिस भारत का दूसरा सबसे वैल्यूएबल ब्रांड है। वहीं, HDFC ग्रुप 10.4 बिलियन डॉलर (86 हजार करोड़ रुपए) की ब्रांड वैल्यू के साथ तीसरे नंबर पर है।

दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप जॉब्स

1. हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, एज लिमिट 40 वर्ष
हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) में जूनियर मैनेजर के पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार HCL की ऑफिशियल वेबसाइट hindustancopper.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

आयु सीमा :

  • अधिकतम 40 वर्ष।
  • SC, ST को 5 साल और OBC को 3 साल की छूट दी जाएगी।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा, 5 साल का अनुभव, बैचलर डिग्री, पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री।

2. कर्मचारी राज्य बीमा निगम में सीनियर रेजिडेंट के पदों पर निकली भर्ती
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने रेजीडेंसी स्कीम (क्लिनिकल और नॉन-क्लिनिकल दोनों) के तहत सीनियर रेजिडेंट के पदों पर वैकेंसी निकाली है। उम्मीदवार वेबसाइट esic.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए इंटरव्यू 1 और 2 जुलाई को किया जाएगा। इंटरव्यू का समय 9 बजे से साढ़े दस बजे तक होगा।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • एमसीआई/एनएमसी मान्यता प्राप्त चिकित्सा संस्थान/अस्पताल से संबंधित स्पेशलिस्ट में मेडिकल पीजी डिग्री (एमडी/एमएस/डीएनबी)
  • उम्मीदवारों को एमसीआई/एनएमसी/राज्य चिकित्सा परिषद के तहत रजिस्टर्ड होना चाहिए।

आयु सीमा :

अधिकतम 45 साल।

सरकारी नौकरियों से जुड़ी ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप स्टोरी

1. SBI क्लर्क मेन्स 2024 एग्जाम का रिजल्ट जारी
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 27 जून को SBI क्लर्क मेन्स 2024 एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है। कैंडिडेट्स sbi.co.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। SBI क्लर्क का प्रीलिम्स एग्जाम 5, 6, 11 और 12 जनवरी को हुआ था। इसमें पास हुए कैंडिडेट्स ने फिर मेन्स एग्जाम दिया था।

2. SSC CHSL 2024 एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी
स्टाफ सिलेक्शन कमिशन ने SSC CHSL 2024 एग्जाम टिअर 1 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। कैंडिडेट्स ssc-cr.org से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यह एग्जाम 1 से 11 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा।

3. IBPS RRB 2024 में अब 30 जून तक अप्लाई करें
IBPS ने IBPS RRB 2024 एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी है। कैंडिडेट्स अब 30 जून तक ibps.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

​​ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…



Source link

(Visited 2 times, 1 visits today)

About The Author

You Might Be Interested In

Leave a Reply