Opportunity to become a manager in Hindustan Petroleum, more than 6 thousand vacancies in Panchayati Raj Department | जॉब & एजुकेशन बुलेटिन: हिंदुस्तान पेट्रोलियम में मैनेजर बनने का मौका, पंचायती राज विभाग में निकली 6 हजार से ज्यादा वैकेंसी


  • Hindi News
  • Career
  • Opportunity To Become A Manager In Hindustan Petroleum, More Than 6 Thousand Vacancies In Panchayati Raj Department
22 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्कार, जॉब & एजुकेशन बुलेटिन में आपका स्वागत है। आज टॉप जॉब्स में बात हिंदुस्तान पेट्रोलियम और पंचायती राज विभाग में निकली वैकेंसीज की करेंगे। करेंट अफेयर्स में बताएंगे भारत और उज्बेकिस्तान के बीच हो रहे सैन्य अभ्यास के बारे में। टॉप स्टोरी में बात CUET PG 2024 के रिजल्ट की।

टॉप जॉब्स

1. हिंदुस्तान पेट्रोलियम, राजस्थान में 102 पर भर्ती

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) राजस्थान की ओर से इंजीनियरिंग, मैनेजर समेत अन्य पदों पर भर्ती निकाली गई है। उम्मीदवार एचपीसीएल राजस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट www.hrrl.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से पदानुसार संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग डिग्री/ डिप्लोमा/ बीएससी आदि किया हो।

आयु सीमा :

  • उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 28 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

2. पंचायती राज विभाग ने 6500 पदों पर निकाली भर्ती, 15 अप्रैल से शुरू आवेदन

पंचायती राज विभाग ने 6500 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इसके अंतर्गत लेखपाल सहायक आईटी के पदों पर भर्ती की जाएगी। एप्लीकेशन फॉर्म की प्रोसेस 15 अप्रैल से शुरू होगी। ‌इन पदों में से 4270 पद पुरुष उम्मीदवार और 2300 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • मान्यता प्राप्त संस्थान से बीकॉम या एमकॉम या सीए इंटर पास होना जरूरी है।
  • जिन लोगों ने सीए इंटर किया हो, उन्हें वरीयता मिलेगी।

सैलरी :

20 हजार रुपए प्रतिमाह।

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • लिखित परीक्षा
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल टेस्ट

सरकारी नौकरियों की ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

करेंट अफेयर्स

1. भारत और उज्बेकिस्तान के बीच होगा ‘डस्टलिक’ संयुक्त सैन्य अभ्यास
भारत और उज्बेकिस्तान के बीच ‘डस्टलिक’ 15 अप्रैल से शुरू होगा। यह संयुक्त सैन्य अभ्यास का पांचवां संस्करण है। भारतीय सशस्त्र बलों और उज्बेकिस्तान गणराज्य के सशस्त्र बलों के भाग लेने वाले दल, सहयोग और भविष्य की सैन्य बातचीत की नींव को मजबूत करने के लिए एक साथ प्रशिक्षण लेंगे। 14 दिवसीय अभ्यास के दौरान, भारतीय सशस्त्र बलों और उज्बेकिस्तान के सशस्त्र बलों के सैनिक व्यापक संयुक्त प्रशिक्षण सत्र से गुजरेंगे।

2. जगजीत पवाडिया तीसरी बार इंटरनेशनल नार्कोटिक्स कन्ट्रोल बोर्ड के लिए चुनी गई
भारत के जगजीत पवाडिया को तीसरे कार्यकाल के लिए इंटरनेशनल नार्कोटिक्स कन्ट्रोल बोर्ड (INCB) के लिए फिर से चुना गया है। पवाडिया को आर्थिक और सामाजिक परिषद (ECOSOC) के जरिए आयोजित अत्यधिक प्रतिस्पर्धी चुनाव में सबसे अधिक वोट प्राप्त हुए हैं।

जगजीत पवाडिया ने तीसरी बार निर्वाचित होकर यह बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

पवाडिया का तीसरा पांच साल का कार्यकाल मार्च 2025 से शुरू होगा। यह विस्तारित कार्यकाल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नशीले पदार्थों से संबंधित चुनौतियों को प्रभावी ढंग से एड्रेस करने की उनकी क्षमताओं में रखे गए आत्मविश्वास और भरोसे को दर्शाता है। वह पहली बार 2015 में अंतर्राष्ट्रीय नारकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड के लिए चुनी गईं थीं।

दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप स्टोरी

1. 8वीं से 10वीं के स्टूडेंट्स के लिए साइंस चैलेंज प्रोग्राम

CBSE ने 8वीं से 10वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए साइंस चैलेंज प्रोग्राम शुरू किया है। इसका थीम साइंस, एन्वायरमेंट और सस्टेनेबिलिटी पर आधारित है। CBSE बोर्ड के स्कूलों में 8वीं से 10वीं में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स इसके लिए स्कूल के जरिए अप्लाय कर सकते हैं। खास बात ये है कि इसके लिए स्टूडेंट्स को कोई रजिस्ट्रेशन फीस जमा नहीं करनी होगी।

2. CUET PG का रिजल्ट जारी हुआ

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नें CUET PG का रिजल्ट जारी कर दिया है। कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं​​​​​​​।

ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…



Source link

(Visited 5 times, 1 visits today)

About The Author

You Might Be Interested In

Leave a Reply