Now there will be recruitment for 10 posts of curator | अब संग्रहालय अध्यक्ष के 10 पदों पर होगी भर्ती: पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग ने एक पद बढ़ाया, 19 को हुआ था एग्जाम – Ajmer News


राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से निकाली गई संग्रहालयध्यक्ष , खोज व उत्खनन अधिकारी (पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग) भर्ती-2023 अब 10 पदों पर होगी। विभाग ने एक पद की बढ़ोतरी की है। आयोग ने भी इसका शुद्धिपत्र जारी कर दिया है।

.

आयोग की ओर से संग्रहाध्यक्ष, खोज व उत्खनन अधिकारी (पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2023 का आयोजन 19 जून 2024 को सुबह 10 से 12.30 बजे तक एवं दोपहर 3 से 5.30 बजे तक अजमेर में किया गया था। संग्रहाध्यक्ष के 9 पदों के लिए 21 जुलाई 2023 को आयोग की ओर से विज्ञापन जारी किया गया था।

संबंधित विभाग ने एक पद की वृद्धि किए जाने के कारण संग्रहाध्यक्ष के कुल पदों की संख्या 10 हो गई है। इसके संशोधित वर्गवार वर्गीकरण के संबंध में शुद्धि-पत्र जारी किया गया है, जिसका अवलोकन अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर कर सकते हैं।

पढें ये खबर भी…

सांख्यिकी अधिकारी एग्जाम का रिजल्ट जारी:मैन सूची में 72 कैंडिडेट्स शामिल, 36 की आरक्षित सूची

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सांख्यिकी अधिकारी (सांख्यिकी विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2023 का परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया। मुख्य सूची एवं आरक्षित सूची आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। यह परीक्षा कुल 72 पदों के लिए आयोजित की गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक



Source link

(Visited 3 times, 1 visits today)

About The Author

You Might Be Interested In

Leave a Reply