NEET UG re-exam result 2024 declaired, check your final result । direct link | NEET रीएग्‍जाम 2024 आंसर की जारी: 23 जून को हुई थी परीक्षा, 1563 में से 813 कैंडिडेट्स शामिल हुए; जल्द जारी होगा स्कोर कार्ड


  • Hindi News
  • Career
  • NEET UG Re exam Result 2024 Declaired, Check Your Final Result । Direct Link
1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

NTA ने NEET UG रीएग्जाम की आंसर की जारी कर दी है। जल्द ही कैंडिडेट्स का स्कोर-कार्ड भी रिलीज कर दिया जाएगा। उम्मीदवार NEET रीएग्जाम की आंसर की NTA की ऑफिशियल वेबसाइट www.nta.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसी तरह एग्जाम का रिजल्ट exams.nta.ac.in/NEET पर जाकर चेक कर सकते हैं।

रिजल्ट जारी होने के बाद NEET UG 2024 काउंसलिंग प्रोसेस 6 जुलाई 2024 से शुरू होने वाली है।

23 जून को NEET UG रीएग्जाम हुआ
NTA ने NEET UG परीक्षा में ग्रेस मार्क्स पाकर सिलेक्ट हुए 1563 कैंडिडेट्स के लिए दोबारा एग्जाम कराई थी। लॉस ऑफ टाइम के चलते हुए नुकसान की भरपाई के लिए ग्रेस मार्क्स दिए गए थे। 23 जून को रीएग्जाम का आयोजन हुआ था। इसे दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे के बीच शेड्यूल किया गया था।

750 कैंडिडेट्स ​​​​​​​रीएग्जाम में शामिल नहीं हुए
NEET UG रीएग्जाम में 750 कैंडिडेट्स नहीं शामिल हुए। कुल 1563 में से 813 कैंडिडेट्स ही एग्जाम में शामिल हुए थें। चंडीगढ़ में 2 कैंडिडेट्स के लिए एग्जाम सेंटर बनाया गया था, उनमें से कोई भी परीक्षा देने नहीं पहुंचा।

छत्तीसगढ़ से कुल 602 में से 291 कैंडिडेट्स , गुजरात से 1 कैंडिडेट, हरियाणा से 494 में से 287 कैंडिडेट्स और मेघालय के तुरा से 234 कैंडिडेट्स एग्जाम में शामिल हुए।

6 शहरों में हुआ था रीएग्जाम
NEET रीएग्जाम उन छह शहरों में हुआ, जहां समय के नुकसान के चलते बच्चों को ग्रेस मार्क्स दिए गए थे। री-एग्जाम इन्हीं 6 शहरों में हुआ, लेकिन परीक्षा केंद्र बदल दिए गए हैं। ये 6 शहर हैं :

  • बालोद, छत्‍तीसगढ़
  • दंतेवाड़ा, छत्‍तीसगढ़
  • सूरत, गुजरात
  • मेघालय, मेघालय
  • बहादुरगढ़, हरियाणा
  • चंडीगढ़

शिक्षा मंत्रालय के अधिकारी एग्जाम सेंटर्स पर मौजूद रहे
NTA ने इस एग्जाम के लिए बने टेस्ट सेंटर्स पर ऑब्जर्वर अपॉइंट किए। एग्जाम के दौरान NTA और शिक्षा मंत्रालय के अधिकारी भी एग्जाम सेंटर्स पर मौजूद रहे।

केंद्र ने कोर्ट में रखा था रीएग्जाम का प्रस्ताव
याचिकाकर्ताओं ने NEET परीक्षा में 1563 कैंडिडेट्स को दिए गए ग्रेस मार्क्‍स पर आपत्ति जताई थी। NTA ने इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी बनाई थी। इस कमेटी ने 10, 11 और 12 जून को बैठक की। कमेटी ने सुझाव दिया है कि ग्रेस मार्क्‍स पाने वाले 1563 कैंडिडेट्स के स्‍कोरकार्ड निरस्‍त किए जाने चाहिए और इनके लिए दोबारा परीक्षा कराई जानी चाहिए। इन स्‍टूडेंट्स को उनके बगैर ग्रेस मार्क्‍स वाले ओरिजिनल स्‍कोर भी बताए जाने चाहिए।

NEET UG रीएग्जाम की फाइनल आंसर-की डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें… ऑफिशियल वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें…

इन्हें भी पढ़ें….

NEET UG के पैटर्न में हो सकता है बदलाव: JEE मेन्स की तर्ज पर ऑनलाइन मोड में एग्जाम का प्रस्ताव, सरकार ने NMC को भेजी रिपोर्ट

खबरें और भी हैं…



Source link

(Visited 1 times, 1 visits today)

About The Author

You Might Be Interested In

Leave a Reply