NEET UG Marks Controversy; Central Bank Recruitment 2024 Details | जॉब & एजुकेशन बुलेटिन: सेंट्रल बैंक में 3000 वैकेंसी, न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन में ग्रेजुएट्स के लिए भर्ती
- Hindi News
- Career
- NEET UG Marks Controversy; Central Bank Recruitment 2024 Details
- कॉपी लिंक
नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बताएंगे सेंट्रल बैंक में 3000 पदों पर निकली भर्ती के बारे में। करेंट अफेयर्स में रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामाजी राव के निधन की जानकारी। टॉप स्टोरी में बात NEET UG कंट्रोवर्सी और JEE एडवांस्ड 2024 के रिजल्ट की करेंगे।
करेंट अफेयर्स
1. रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव का निधन
8 जून को मीडिया पर्सनैलिटी और रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव का सुबह 4:50 बजे निधन हो गया। उन्होंने हैदराबाद के स्टार हॉस्पिटल में 87 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। रामोजी 5 जून से ICU में भर्ती थे। वे हार्ट से जुड़ी दिक्कतों से जूझ रहे थे।
रामोजी राव ने 1962 में रामोजी ग्रुप की नींव रखी थी।
2. ‘अर्थराइज’ तस्वीर खींचने वाले एस्ट्रोनॉट विलियम एंडर्स का निधन
7 जून को पूर्व अमेरिकी एस्ट्रोनॉट विलियम एंडर्स की प्लेन क्रैश में मौत हो गई। वे देर रात अकेले वॉशिंगटन में एक छोटा प्लेन उड़ा रहे थे। 90 साल के एंडर्स इंसानों को लेकर चांद पर जाने वाले पहले मिशन ‘अपोलो 8’ का हिस्सा थे।
विलियम 1968 में कर्नल फ्रैंक बोरमैन और कैप्टन जेम्स लोवेल के साथ अपोलो 8 मिशन के लिए रवाना हुए थे।
दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें…
टॉप जॉब्स
1. सेंट्रल बैंक में 3000 पदों पर आवेदन प्रक्रिया दोबारा शुरू
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ओर से अप्रेंटिसशिप के 3000 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया एक बार फिर से शुरू की गई है। इससे पहले इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 27 मार्च तय की गई थी। उम्मीदवार नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम (NATS) की ऑफिशियल वेबसाइट nats.education.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से ग्रेजुएट होना जरूरी है।
आयु सीमा :
उम्मीदवारों का जन्म 1 अप्रैल 1996 और 31 मार्च 2004 के बीच होना चाहिए। हालांकि, भारत सरकार के दिशानिर्देशों के मुताबिक आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
2. न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन में भर्ती
न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में असिस्टेंट ग्रेड 1 के 58 पदों पर भर्तियां निकली हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट npcilcareers.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
यूनिवर्सिटी या कॉलेज से कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री।
आयु सीमा :
- 21 से 28 वर्ष के बीच।
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
सिलेक्शन प्रोसेस :
- शॉर्टलिस्टिंग
- रिटन टेस्ट
- इंटरव्यू
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
- मेडिकल एग्जाम
टॉप स्टोरी
1. IIT मद्रास ने जारी किए JEE एडवांस्ड 2024 एग्जाम के रिजल्ट
IIT मद्रास ने JEE एडवांस्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है। एग्जाम में इंदौर के वेद लाहोटी ने 360 में से 355 मार्क्स के साथ ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की। कैंडिडेट्स jeeadv.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। JEE एडवांस्ड के स्कोर के बेसिस पर 12वीं के बाद देश के टॉप IITs में BTech कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं।
10 जून से शुरू होगी काउंसलिंग
कैंडिडेट्स जो भी JEE एडवांस्ड एग्जाम में पास हुए हैं, उन सभी को IIT के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना होगा। यह काउंसलिंग प्रक्रिया जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी काउंसलिंग (JoSAA) के जरिए आयोजित की जाती है। JoSAA काउंसलिंग 2024 कल यानी 10 जून से शुरू होगी। यह काउंसलिंग 10 जून से 26 जुलाई के बीच में 5 राउंड में पूरी की जाएगी।
2. लखनऊ की स्टूडेंट ने NTA पर NEET UG रिजल्ट न जारी करने के आरोप लगाए
NEET UG में ग्रेस मार्क्स दिए जाने को लेकर हुई कंट्रोवर्सी के बाद अब एक स्टूडेंट्स ने NTA पर रिजल्ट जारी न करने का आरोप लगाया है। लखनऊ की रहने वाली स्टूडेंट आयुषी पटेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा कि 4 जून को NTA ने उनका रिजल्ट जारी नहीं किया। NTA ने बताया कि OMR शीट फटी होने की वजह से रिजल्ट जारी नहीं किया जा सकता। छात्रा का कहना है कि उसकी OMR शीट को जानबूझकर फाड़ा गया है।
ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…