NEET UG 2024 Result ReleasedResult released 10 days before the stated date, names of toppers yet to be announced | NEET UG 2024 रिजल्ट जारी: तय डेट से 10 दिन पहले ही आए नतीजे, टॉपर्स की नामों की घोषणा अभी बाकी


  • Hindi News
  • Career
  • NEET UG 2024 Result ReleasedResult Released 10 Days Before The Stated Date, Names Of Toppers Yet To Be Announced
3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने NEET UG 2024 रिजल्ट जारी कर दिया है। NEET UG रिजल्ट जारी होने की तारीख 14 जून, 2024 बताई गई थी। इस हिसाब से करीब 10 दिन पहले ही NTA की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर रिजल्ट लाइव कर दिया गया है।

NEET स्‍कोरकार्ड की मदद से स्‍टूडेंट्स MBBS, BDS और अन्य मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन के लिए काउंसलिंग में शामिल हो सकेंगे।

टॉपर्स के नाम अभी जारी नहीं :
NTA ने NEET परीक्षा का परिणाम तो घोषित किया है, लेकिन अब तक किसी टॉपर के नाम की घोषणा नहीं की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जयपुर के समित कुमार सैनी और देवेश जोशी ने परीक्षा में टॉप किया है। समित और देवेश को परीक्षा में 720 में से 720 नंबर मिले हैं।

पिछले साल NEET UG में तमिलनाडु के प्रबंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने टॉप किया था। दोनों को नीट में 99.99 पर्सेंटाइल मिले थे।

यहां चेक करें रिजल्ट :

  • neet.ntaonline.in
  • ntaresults.nic.in
  • exams.nta.ac.in/NEET
  • neet.ntaonline.in
  • nta.ac.in

24 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स का रिजल्‍ट जारी हुआ:
इस साल करीब 24 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने NEET UG एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन किया था। इनमें से 10 लाख से ज्‍यादा छात्र, 13 लाख से अधिक छात्राएं और 24 छात्र थर्ड जेंडर के थे।

5 मई को NEET-UG एग्जाम हुआ था:
देश भर में 5 मई को NEET-UG एग्जाम हुआ था। इसके लिए देशभर में 557 एग्जाम सेंटर और विदेश में 14 एग्जाम सेंटर बनाए गए थे। ये एग्जाम दिन में 2 बजे से 5 बजे तक हुआ था।

एग्जाम में थी माइनस मार्किंग:
NEET UG मार्किंग स्कीम के अनुसार, एग्जाम में माइनस मार्किंग भी थी। इसमें सही उत्तर के लिए कैंडिडेट्स को चार मार्क्स, जबकि गलत उत्तर के लिए एक मार्क्स की कटौती की गई है।

जनरल के लिए 50 परसेंटाइल क्वालिफाइंग मार्क्स:
NEET UG एग्जाम क्लियर करने के लिए जनरल कैंडिडेट्स को कम से कम 50 परसेंटाइल स्‍कोर करना होता है। वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के कैंडिडेट्स को 40 परसेंटाइल स्‍कोर करना होता है।

रिजल्‍ट अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

खबरें और भी हैं…



Source link

(Visited 2 times, 1 visits today)

About The Author

You Might Be Interested In

Leave a Reply