NEET UG 2024 provisional answer key released, objection window will remain active till May 31, direct link to downlaod answer key | NEET UG 2024 की प्रोविजनल आंसर-की जारी: 31 मई तक ऑब्जेक्शन का मौका, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड


  • Hindi News
  • Career
  • NEET UG 2024 Provisional Answer Key Released, Objection Window Will Remain Active Till May 31, Direct Link To Downlaod Answer Key
1 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET UG 2024 की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है। कैंडिडेट NTA की ऑफिशियल वेबसाइट exam.nta.ac.in/NEET पर लॉग इन करके NEET आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं। आंसर की के साथ, एजेंसी ने कैंडिडेट्स के रिकॉर्ड किए गए आंसर भी डिस्प्ले किए हैं।

NEET-UG प्रोविजनल आंसर-की डाउनलोड करने की डायरेक्ट लिंक

31 मई रात 11:50 बजे तक खुली हैं ऑब्जेक्शन विंडो
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बताया है कि NEET 2024 ऑब्जेक्शन विंडो 31 मई रात 11:50 बजे तक एक्टिव रहेगी। कैंडिडेट्स 200 रुपये पर क्वेश्चन का पेमेंट करके अपना फीडबैक भेज सकते हैं। कैंडिडेट्स द्वारा किए गए ऑब्जेक्शन का वेरिफिकेशन सब्जेक्टस एक्सपर्ट के पैनल के जरिए किया जाएगा। यदि किसी भी कैंडिडेट का ऑब्जेक्शन चैलेंज सही पाया जाता है, तो आंसर-की को रिवाइज किया जाएगा और उसके अकॉर्डिंग सभी कैंडिडेट की आंसर-की में बदलाव किया जाएगा।

ऑब्जेक्शन चैलेंज करने का डायरेक्ट लिंक

24 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स NEET UG के लिए रजिस्टर्ड
इस साल करीब 24 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने NEET UG एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन किया है। इनमें से 10 लाख से ज्‍यादा छात्र, 13 लाख से अधिक छात्राएं और 24 छात्र थर्ड जेंडर के थे।

NTA NEET UG आंसर-की नोटिफिकेशन 2024

5 मई को NEET-UG हुआ था एग्जाम
देश भर में 5 मई को NEET-UG (नेशनल एंट्रेंस एलिजिबिलिटी टेस्ट) एग्जाम हुआ था। इसके लिए देशभर में 557 एग्जाम सेंटर और विदेश में 14 एग्जाम सेंटर बनाए गए थें। ये एग्जाम दिन में 2 बजे से 5 बजे तक हुआ था। इस एग्जाम को क्लियर करने वाले स्टूडेंट्स को मेडिकल कॉलेजों में MBBS कोर्सेज में डायरेक्ट एडमिशन मिलेगा।

NEET UG एग्जाम में थी माइनस मार्किंग
NEET UG मार्किंग स्कीम के अनुसार, एग्जाम में माइनस मार्किंग भी थी। इसमें सही उत्तर के लिए कैंडिडेट्स को चार मार्क्स, जबकि गलत उत्तर के लिए एक मार्क्स की कटौती की गई है।

जनरल के लिए 50% क्वालिफाइंग मार्क्स
NEET UG एग्जाम क्लियर करने के लिए जनरल कैंडिडेट्स को कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स लाने की आवश्यकता है। वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के कैंडिडेट्स को कम से कम 40 प्रतिशत मार्क्स आना चाहिए। दिव्यांग कैंडिडेट्स को सामान्य श्रेणी में होने पर 45 प्रतिशत लाना होगा।

खबरें और भी हैं…



Source link

(Visited 2 times, 1 visits today)

About The Author

You Might Be Interested In

Leave a Reply