NEET UG 2024 Exam Controversy; Dharmendra Pradhan – NTA | Odisha News | शिक्षा मंत्री ने माना- NEET परीक्षा में गड़बड़ी हुई: कहा- दोषी मिले, तो NTA के अफसर भी नहीं बचेंगे; पहले धांधली से इनकार किया था


  • Hindi News
  • Career
  • NEET UG 2024 Exam Controversy; Dharmendra Pradhan NTA | Odisha News
4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

NEET UG 2024 एग्जाम विवाद को लेकर देशभर में स्टूडेंट्स विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से कुछ गड़बड़ियां हुई हैं। NTA में सुधार की जरूरत है।

उन्होंने कहा है कि जो लोग इस धांधली में शामिल होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वो कोई बड़ा अधिकारी भी क्यों न हो।

NEET UG एग्जाम में गड़बड़ियां हुई हैं
शिक्षा मंत्री ने ने ओडिशा के संबलपुर में ANI से बात करते हुए कहा, ‘NEET एग्जाम में दो प्रकार की समस्याओं की जानकारी सामने आई है। शुरुआत में 1563 स्टूडेंट्स को टेस्ट सेंटर पर कम समय मिलने की वजह से ग्रेस मार्क्स दिए गए थे, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक अब इन कैंडिडेट्स के लिए 23 जून को दोबारा एग्जाम कंडक्ट कराया जाएगा।’

छात्रों की समस्याओं को लेकर गंभीर है सरकार
शिक्षा मंत्री ने कहा, दो जगहों पर एग्जाम में गड़बड़ियों की बात सामने आई है। मैं छात्रों और अभिभावकों को ये विश्वास दिलाता हूं, कि सरकार इसे गंभीरता से ले रही है।
प्रधान ने ये भी कहा कि NTA में सुधार की जरूरत है और अगर कोई बड़ा अधिकारी भी किसी प्रकार की धांधली में शामिल है, तो उसे भी बख्शा नहीं जाएगा। गुनाहगारों को कठोर से कठोर दंड मिलेगा।

NSUI ने शिक्षा मंत्री के घर के बाहर किया था प्रदर्शन
शनिवार को दिल्ली में शिक्षा मंत्री के आवास के बाहर नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने विरोध प्रदर्शन किया। वहीं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के नेशनल सेक्रेटरी वीरेंद्र सोलंकी ने धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की और NEET UG पेपर लीक मामले की CBI जांच की मांग की।

NSUI ने कहा – NTA का विरोध किया, तो FIR दर्ज हुई
NEET UG एग्जाम में गड़बड़ियों को लेकर कांग्रेस की स्टूडेंट बॉडी – NSUI ने मामले में एग्जाम कैंसिल करने के बाद CBI जांच की मांग की। NSUI ने शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। NSUI ने चीफ वरुण चौधरी ने कहा कि ये 24 लाख कैंडिडेट्स के भविष्य का सवाल है। प्रधानमंत्री मोदी के गुजरात के गोधरा से सॉल्वर गैंग से जुड़े कई लोग गिरफ्तार हुए हैं। पटना में भी गिरफ्तारी हुई है। शिक्षा मंत्री अपने बयानों से स्टूडेंट्स को गुमराह कर रहे हैं। हमनें शिक्षा मंत्री के निवास के बाहर विरोध किया तो हम पर FIR दर्ज की गई, लेकिन हम रुकेंगे नहीं।

NSUI चीफ वरुण चौधरी ने पुलिस की बैरिकेडिंग पर खड़े होकर प्रदर्शन किया।

ABVP ने प्रधान को NEET पेपर लीक केस की CBI जांच का ज्ञापन सौंपा
ABVP ने NEET UG एग्जाम में गड़बड़ियों को लेकर शिक्षा मंत्री प्रधान को ज्ञापन सौंपा और मामले में CBI जांच की मांग की। ABVP के नेशनल सेक्रेटरी वीरेंद्र सोलंकी ने कहा कि NTA एग्जाम कंडक्ट कराने में फेल हुआ है। उन्होंने कहा कि पेपर लीक के आरोप पर जांच होनी चाहिए और सॉल्वर्स को कड़ी सजा होनी चाहिए।

ABVP के नेशनल सेक्रेटरी वीरेंद्र सोलंकी ने शिक्षा मंत्री को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

देशभर में NEET UG एग्जाम में गड़बड़ियों के खिलाफ हुए प्रदर्शन..
पटना में छात्रों ने केंद्र सरकार का पुतला दहन किया और सभी 24 लाख कैंडिडेट्स के लिए दोबारा एग्जाम कंडक्ट कराने की मांग की।

पटना के दिनकर गोलचक्कर चौराहे पर छात्रों ने NEET UG एग्जाम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

अजमेर में ABVP ने एग्जाम कैंसिल करने को लेकर रैली निकाली।

राजस्थान के अजमेर में विरोध प्रदर्शन कर रहे NSUI के छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया।

तपती धूप में पटना में प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस ने पानी पिलाया।

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा- BJP सरकार छात्रों के सपनों पर पानी फेर रही
NEET UG एग्जाम विवाद में सुप्रीम कोर्ट में एग्जाम कैंसिल करने को लेकर 15 जून को नई याचिका दायर की गई। लगभग 20 स्टूडेंट्स ने इस याचिका में कोर्ट से एग्जाम कैंसिल करने और मामले में CBI जांच की मांग की है। इस बीच कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी केंद्र सरकार पर NEET UG एग्जाम में गड़बड़ियों को लेकर निशाना साधा है।
प्रियंका ने कहा, कि BJP सरकार ने शपथ ग्रहण के साथ ही छात्रों के सपनों पर पानी फेरना शुरू कर दिया।

वहीं, रामदेव बाबा ने कहा है कि सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में MBBS की पढ़ाई की फीस में जमीन आसमान का फर्क है। यही वजह है कि सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन लेने की होड़ मची हुई है।

खबरें और भी हैं…



Source link

(Visited 4 times, 1 visits today)

About The Author

You Might Be Interested In

Leave a Reply